राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा (समान पात्रता परीक्षा) के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan CET) का आयोजन किया जाता है। प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त 2024 को राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल यानी राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल (Rajasthan CET SSL) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 2 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल (Rajasthan CET SSL 2024 in hindi) के लिए आवेदन लिंक सक्रिय होते ही इस पेज भी राजस्थान सीईटी एसएसएल आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध काराया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 है। राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल परीक्षा 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।
प्राधिकरण के बेबसाइट पर सीईटी (एसएसएल) आवेदन तिथि संबंधी सूचना देखें -
राजस्थान सीईटी (10+2 स्तरीय) 2024 मात्र एक पात्रता परीक्षा है। राजस्थान सीईटी 2024 सानियर सेकेंडरी लेवल में सम्मिलित पद पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होना होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अगले चरण की परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। राजस्थान saman patrata pariksha 10+2 लेवल परीक्षा (Rajasthan CET SSL exam) वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल परीक्षा में उल्लेखित किसी पद पर भर्ती के लिए, शैक्षणिक अर्हता, आयु, अनुभव आदि वहीं होगी जो उस पद पर भर्ती को शासित करने वाले सुसंगत सेवा नियमों में बताया गया है। राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल परीक्षा 2024 में उपस्थित होने से पूर्व उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड की जाच कर लेनी चाहिए।
उम्मीदवार सीईटी 12th लेवल 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं-
परीक्षा का नाम | समान पात्रता परीक्षा 2024 |
परीक्षा का चर्चित नाम | राजस्थान सीईटी एसएसएल/राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल |
परीक्षा निकाय | आरएसएमएसएसबी |
राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल अधिसूचना जारी | 29 अगस्त 2024 |
राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ | 2 सितम्बर 2024 |
राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल आवेदन अंतिम तारीख | 1 अक्टूबर 2024 |
राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल परीक्षा की तारीख | 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | rsmssb.rajasthan.gov.in |
प्राधिकरण द्वारा जारी रिक्तियों की सूचना देखें -
राष्ट्रीयता उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए या वह नेपाल का प्रजाजन हो, या भूटान का प्रजाजन हो, या ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था, या (ड.) भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, युगान्डा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य ( भूतपूर्व टंगानिया तथा जंजीबार), जाम्विया, मालवी जैर और इथोपिया से भारत में स्थानान्तरण कर लिया हो ।
नोट: - परन्तु शर्त यह है कि वर्ग (ख), (ग), (घ), (ङ) से सम्बन्धित प्रार्थियों को भारत सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा प्रदत्त पात्रता का वांछित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समतुल्य होना चाहिए
आयु- उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:-
1. आयु सीमा में छूट के प्रावधान :-
(क) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
(ख) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को जो राजस्थान के स्थायी निवासी हैं, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
(ग) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की स्थायी निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
2. इस सेवा के किसी पद पर अस्थाई नियुक्त व्यक्ति अगर प्रारम्भिक नियुक्ति के समय आयु सीमा मे थे, तो उन्हें आयु सीमा में समझा जावेगा चाहे वे विभाग के समक्ष आखिरी उपस्थिति के समय उसे पार कर चुके हो और यदि वे उनकी प्रारम्भिक नियुक्ति के समय इस प्रकार पात्र थे, तो उन्हें 2 अवसर दिये जाऐंगे ।
3. भूतपूर्व कैदी जो दण्डित होने से पूर्व राज्य सरकार के अधीन किसी पद पर मौलिक (Substantive) रूप से कार्य कर चुका हो और इन नियमों के तहत नियुक्ति के योग्य था, के मामले में अधिकतम आयु सीमा लागू नहीं होगी ।
4. एन.सी.सी. के कैडेट प्रशिक्षकों के मामले में उपर्युक्त वर्णित अधिकतम आयु सीमा में उनके द्वारा एन.सी.सी. में की गई सेवा की कालावधि के बराबर छूट दी जाएगी और यदि पारिणामिक आयु विहित अधिकतम आयु सीमा से 3 वर्ष से अधिक न हो तो उन्हे विहित आयु सीमा में ही समझा जाएगा ।
5. राजस्थान राज्य के क्रियाकलापों के संबंध में सेवारत कर्मचारी जो अधिष्ठायी (Substantive) हैसियत से कार्य कर रहे है की ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष होगी। यह छूट अर्जन्ट अस्थाई नियुक्तियों के मामलें में लागू नहीं होगी।
6. पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों और राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/निगमों के कार्यकलापों के संबंध में सेवारत व्यक्तियों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
7. रिलीज्ड इमरजेन्सी कमीशन्ड ऑफिसर / सोर्ट सर्विस कमीशन्ड सेवा में कमीशन ग्रहण करते समय यदि इस पद के लिए इस प्रकार पात्र थे, तो सेवा से रिहा होने के बाद विभाग के समक्ष उपस्थिति के समय चाहे वे आयु सीमा पार कर चुके हो, पात्र समझा जाएगा।
8. 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान से विस्थापित व्यक्तियों के मामले में कोई आयु सीमा नही होगी ।
9. बर्मा और श्रीलंका से 01.03.1963 को या इसके पश्चात् पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, टांगानिका, युगाण्डा और जंजीबार से संप्रत्यावर्तित व्यक्तियों के मामलें में उपरिवर्णित उपरी आयु सीमा को 45 वर्ष तक शिथिल किया जावेगा साथ ही अनुसूचित जाति या अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के मामले में उसे 05 वर्ष और शिथिल किया जाएगा ।
10. पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, टांगानिका, युगाण्डा और जंजीबार से संप्रत्यावर्तित व्यक्तियों के मामलें में कोई आयु सीमा नहीं होगी ।
11. विधवाओं और विवाह विछिन्न (तलाकशुदा) - कोई आयु सीमा नहीं होगी किन्तु राज्य सरकार द्वारा निश्चित की गई सेवानिवृत्ति आयु से उसकी आयु कम हो ।
स्पष्टीकरणः– विधवा महिला के मामले में उसे किसी सक्षम प्राधिकारी का अपने पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा विवाह - विछिन्न महिला के मामले में विवाह विच्छेद का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
12. भूतपूर्व सेना कार्मिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होगी।
बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल आवेदन पत्र 2024 (Rajasthan CET SSL application form 2024) को राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है। RSMSSB CET 12वीं लेवल ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लें। ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट यानी rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं अथवा एस. एस. ओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।
होमपेज पर, 'न्यूज़ नोटिफिकेशन' सेक्शन पर क्लिक करें।
उपर्युक्त सेक्शन के सामने 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें। अब ' Apply Now' सेक्शन पर क्लिक करें।
यदि पूर्व में OTR बना हुआ नहीं है तो भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम स्वयं का OTR (One Time Registration ) बनाना होगा, एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करना होगा एवं यदि OTR E-KYC नहीं की गई है तो सर्वप्रथम स्वयं का OTR E-KYC सेक्शन में अपना Live Photo व हस्तलिपि नमूने को अपलोड करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration) टैब का उपयोग कर स्वयं का OTR (One Time Registration) रजिस्ट्रेशन
फॉर्म में आवश्यक सभी व्यक्तिगत जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन शुल्क केवल कुछ निश्चित श्रेणी के उम्मीदवारों पर लागू होता है।
राजस्थान सीईटी आवेदन पत्र की एक प्रिंटकॉपी डाउनलोड करें और ले लें।
राजस्थान CET 2024 के लिए आवेदन करने का शुल्क सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए है। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, समस्त दिव्यांगजन के आवेदकों के लिए 400 रुपए है।
नोट:- राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा ।
राजस्थान CET 2024 आवेदन शुल्क जमा करने की अवधिः-
यदि आवेदक द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration ) शुल्क जमा नहीं किया गया है तो पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.), नेट बैकिंग, ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक जमा कराया जा सकता है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें।
बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन में संशोधन के लिए कोई ऑफलाइन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी को अपने OTR में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि एवं लिंग में परिवर्तन करना है तो उसे सर्वप्रथम अपने आधार / जनआधार में परिवर्तन करवाना होगा तत्पश्चात् OTR स्क्रीन पर फेच का बटन दबाना होगा जिससे आधार / जनआधार में दर्ज नवीन डाटा उसके OTR में स्वतः ही आ जाएगा। अभ्यर्थी को अपने OTR में आरक्षण श्रेणी, दिव्यांगजन श्रेणी एवं मूल निवास में वांछित संशोधन करने की अनुमति दी गई है। अभ्यर्थी संशोधन करने के उपरान्त ही ऑनलाईन आवेदन भरें। यदि अभ्यर्थी भर्ती का ऑनलाईन आवेदन सबमिट कर चुका है तो ऐसी स्थिति में ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अवधि के दौरान भी उसे स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि एवं लिंग में परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के पश्चात् यदि आवेदक को किसी प्रकार की त्रुटि का पता लगता है तो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में फोटो, हस्ताक्षर एवं उन सूचनाओं को परिवर्तित नहीं कर पाएगा। शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी ऑनलाइन संशोधन की अवधि में ही संशोधन कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही आनॅलाइन प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर राजस्थान सीईटी एसएसएल प्रवेश-पत्र (Rajasthan CET SSL admit card) जारी किए जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। आवेदकों को अपना प्रवेश-पत्र वेबसाइट से प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र क्रमांक एवं SSO ID की जरूरत पड़ेगी।
बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी 2024 10+2 लेवल परीक्षा 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जाएगी।
राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम (Rajasthan CET SSL 2024 exam pattern and syllabus in hindi)
राजस्थान सीईटी एसएसएल परीक्षा तीन घंटे आयोजित होगी जिसमें कुल 300 अंकों के 150 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (ऑब्जेक्टिव टाइप) के होंगे।
बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा की स्कीम एवं पाठयक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर Candidate Corner पर अलग से भी अपलोड करवाया गया है |
1. परीक्षा के पश्चात् संबंधित परीक्षा का प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाFट पर अपलोड किया जाएगा। प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी । प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित तरीके से शुल्क 100 /- रू जमा कराना अनिवार्य है। इसकी प्रक्रिया आपत्ति दर्ज करने के लिए जारी की जाने वाली विज्ञप्ति में बताई जाएगी।
राजस्थान सीईटी एसएसएल - क्या करें, क्या न करें
कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष / परिसर में मोबाइल फोन, पर्स इत्यादि लेकर नहीं आए। परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा में परीक्षा उपयोग के लिए नीली स्याही का पारदर्शी बालपेन, 2.5x25 से.मी. का एक फोटो (01 माह से अधिक पुराना न हो), एक फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र, ई-प्रवेश पत्र ही कक्ष में ले जा सकते है। यदि परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष / परिसर में मोबाईल व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं साथ लाता है तो उन्हें जब्त किया जा सकता है तथा उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी परीक्षा केन्द्राधीक्षक / संचालक व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की नहीं होगी।
जिस परिसर के भीतर परीक्षा आयोजित की जा रही है, वहाँ मोबाइल फोन, पेजर्स, ब्लूटूथ या अन्य कोई संचार यंत्र रखने की अनुमति नहीं है। इन अनुदेशों का उल्लंघन किए जाने पर सम्बन्धित आवेदक के खिलाफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में अनुचित साधनों की रोकथाम रेग्यूलेशन, 2016 एवं राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 यथा संशोधित के अनुसार कार्यवाही की जाएगी, जिसमें आवेदक की परीक्षा निरस्त किया जाना भी सम्मलित है।
सभी परीक्षार्थियों के लिये बोर्ड का ड्रेस कोड लागू होगा। विस्तृत विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है ।
परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र पर उल्लेखित विस्तृत दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करनी होगी ।
राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल परीक्षा के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल परीक्षा रिजल्ट (Rajasthan CET SSLexam result) जारी किया जाएगा।
अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in_एवं www.rssb.rajasthan.gov.in_पर उपलब्ध सूचना से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन / सूचना / स्पष्टीकरण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नम्बर 0141-2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है। समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर दुर्गापुरा, जयपुर-302018 को सम्बोधित किया जाएगा।
राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2024 से प्रारंभ होगी।
राजस्थान सीईटी 10+2 लेवल परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा 18-40 है। इसके साथ शैक्षणिक योग्यता भी जरूरी है।
राजस्थान सीईटी एसएसल परीक्षा अक्टूबर 2024 में होगी।
Others:05 September,2024 - 31 January,2025
Application Date:27 December,2024 - 16 January,2025
Admit Card Date:28 December,2024 - 27 January,2025