एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड लिंक कब जारी होगा
  • लेख
  • एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड लिंक कब जारी होगा

एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड लिंक कब जारी होगा

Team Careers360Updated on 02 Sep 2025, 05:33 PM IST

एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा आयोजन की नई तिथि जारी कर दी गई है। एमपी प्राइमरी टीचर 2025 भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 अक्टूबर 2025 से दो पालियों में आयोजित होगा। पहले एमपी पीएसटीएसटी की तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर इस दिन तक एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सका और न ही इस संबंध में प्राधिकरण की ओर से कोई सूचना दी गई। इससे आवेदक असमंजस में थे। हालांकि अब एमपी पीएसटीएस परीक्षा तिथि की सूचना जारी हो गई है। संभावना है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड जारी होगा।

एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 (MP PSTST admit card 2025 in Hindi)- एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड लिंक कब जारी होगा
एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 - एमपीपीएसटी एडमिड कार्ड लिंक कब जारी होगा

एमपीईएसबी द्वारा जारी मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 (MP Primary teacher Vacancy 2025 in Hindi) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त और आवेदन सुधार की तिथि 26 अगस्त 2025 थी। हालांकि कुछ उम्मीदवारों के लिए कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार आवेदन की तिथि 2- 6 सितंबर और आवेदन सुधार की तिथि 2-7 सितंबर तक दी गई है।

एमपीईएसबी द्वारा जारी सूचना देखें -

1756814574715

25 अगस्त 2025 को आवेदन तिथि समाप्त होने के बाद से उम्मीदवार एडमिड कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। संभावना है कि प्राधिकरण द्वारा एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड तिथि को लेकर सूचना जल्द जारी की जा सकती है। एमपी पीटी 2025 एडमिड कार्ड (MP PT 2025 admit card in hindi) ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा।

बता दे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इस लेख में एमपी पीटी भर्ती 2025 ( MP PT 2025) की परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई है।

एमपी प्राइमरी टीचर 2025 आवेदन 18 जुलाई को जारी किया गया था। एमपी पीटी चयन परीक्षा (MP PT selection exam in hindi) के तहत कुल 13,089 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 10150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के तहत 2939 पद शामिल हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जा सकते है।

एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025- तिथियां (MP PSTST admit card 2025 Dates in hindi)

मुख्य बिंदु


विवरण


एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन आरंभ


18 जुलाई 2025


एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि


25 अगस्त 2025

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन सुधार

26 अगस्त


एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025

सूचित किया जाएगा

एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा तिथि


31 अगस्त 2025 (संभावित)
9 अक्टूबर 2025

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आंसर की


सूचित किया जाएगा


एमपी पीएसटीएसटी 2025 परिणाम

सूचित किया जाएगा

एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड कब जारी होगा? (when will MP PSTST 2025 admit card release in hindi)

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा एमपी पीटी 2025 एडमिड कार्ड (MP PT 2025 admit card in hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। हालांकि अभी तक एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि 25 अगस्त तक होने से संभावना है कि एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा तिथि आगे बढ़ेगी और इसी के अनुसार एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा होगी।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि जैसे लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से एमपी पीटी 2025 (MP PT 2025) एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी पीटी हॉल टिकट (MP PT hall ticket in Hindi) में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और अन्य मुख्य विवरण के साथ निर्देश शामिल होते हैं। एमपी पीटी 2025 के उम्मीदवार उदाहरण के लिए नीचे दिए गए एमपी पीटी एडमिड कार्ड फार्म विंडो को देख सकते है।

1756537167284



इसे भी पढ़े

एमपी पीएसटीएसटी 2025 भर्ती

एमपी प्राइमरी टीचर आवेदन 2025

एमपी प्राइमरी टीचर 2025 एडमिड कार्ड डाउनलोड के चरण (MP PT 2025 ADMIT CARD DOWNLOAD STAPES in hindi)

एमपी पीटी एडमिट कार्ड (MP PT ADMIT CARD) डाउनलोड करने के चरण:

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।

2. एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें: वेबसाइट के होम पेज पर, आपको एडमिट कार्ड से संबंधित एक लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

3. लॉगिन विवरण दर्ज करें: एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (एप्लीकेशन नंबर) और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

4. सबमिट करें: सभी जानकारी सही ढंग से भरने के बाद, 'सबमिट' या 'प्रोसीड' बटन पर क्लिक करें।

5. डाउनलोड करें: अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

एमपी पीटी आंसर की (MP PT Answer key in hindi)

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा एमपी पीटी परिणाम जारी करने से पहले एमपी पीटी 2025 आंसर की (MP PT 2025 Answer key in hindi) जारी की जाएगी। एमपी पीटी आंसर की (MP PT Answer key) विषय वार मॉडल आंसर के रूप में जारी होगी। मॉडल आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवारों के लिए आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी। आपत्तियों पर सुनवाई के बाद फाइनल एमपी पीटी आंसर की जारी होगी।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
Rajasthan SI Combined Competitive Exam Application Date

10 Aug'25 - 8 Sep'25 (Online)

Ongoing Dates
TNTET Application Date

11 Aug'25 - 8 Sep'25 (Online)