मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने एमपी पीटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि को 1 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया है। एमपी प्राइमरी टीचर आवेदन 18 जुलाई को जारी किया गया था। एमपी पीटी चयन परीक्षा (MP PT selection exam in hindi) के तहत कुल 13,089 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 10150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के तहत 2939 पद शामिल हैं।
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 (MP PSTST 2025 in hindi) के लिए उम्मीदवार इंटरनेट कैफे द्वारा क्योस्क या पर्सनल कंप्यूटर के माध्यम से एमपी पीटी आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, उम्र सीमा व महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें।
एमपी पीटी 2025 - अवलोकन (MP PT 2025 - Overview in hindi)
मुख्य बिंदु | विवरण |
भर्ती परीक्षा का नाम | मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा (MP PSTST) |
परीक्षा संचालक निकाय | मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) |
एमपी पीटी 2025 आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
एमपी पीटी 2025 रिक्तियों की संख्या | 13089 (स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 10150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के तहत 2939 पद) |
एमपी पीटी 2025 परीक्षा तिथि | 31 अगस्त 2025 (संभावित) |
एमपी पीटी 2025 परीक्षा पैटर्न | लिखित परीक्षा |
एमपी पीटी 2025 आधिकारिक वेबसाइट |
एमपी पीएसटी 2025 - तिथियां (MSP PT 2025 - Dates in hindi)
मुख्य बिंदु | विवरण |
एमपी प्राइमरी टीचर 2025 आवेदन आरंभ | 18 जुलाई 2025 |
एमपी पीटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि | 1 अगस्त 2025 |
एमपी पीटी 2025 आवेदन सुधार | 26 अगस्त |
एमपी पीटी 2025 परीक्षा तिथि | 31 अगस्त 2025 (संभावित) |
एमपी पीटी 2025 आंसर की | सूचित किया जाएगा |
एमपी पीटी 2025 परिणाम | सूचित किया जाएगा |
एमपी पीटी आवेदन 2025 कैसे भरें ( How to fill MP PT application 2025 in Hindi)
एमपी प्राइमरी स्कूल टीचर सेलेक्शन 2025 के लिए आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स का पालन कर एमपी पीटी आवेदन 2025 भर सकते हैं। -
एमपी पीटी आवेदन 2025 के लिए दो विकल्प हैं। पहला विकल्प इंटरनेट कैफे द्वारा क्योस्क के माध्यम से और दूसरा पर्सनल कंप्यूटर के माध्यम से।
सबसे पहले एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर esb.mp.gov.in पर जाएं।
सिटीजन सर्विस के अंतर्गत एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें, निर्देश पढ़े और आगे बढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए continue बटन पर क्लिक करें।
यहां आधार बेस्ड या एमपी ऑनलाइन आईडी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
उम्मीदवार का आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यूआईडीएआई द्वारा सत्यापन के बाद ही ई-आधार मान्य होगा।
आधार रजिस्ट्रेशन के बाद, अब फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता, टीईटी की जानकारी भरें।
अपनी अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
अपने कैटेगरी के अनुसार एमपी पीटी आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
एमपी पीएसटीएस आवेदन शुल्क -
अनारक्षित - 500 रुपये,
ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 250 रुपये।
फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
एमपी पीटी 2025 शैक्षणिक योग्यता (MP PT 2025 educational qualification in hindi)
एमपी टीईटी भर्ती आवेदन के लिए उम्मीदवारों का एमपी टीईटी (MP TET) पास होना भी जरूरी है। उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय डीएलएड (D.El.Ed) या 4 वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता के बारे में नीचे दिए बिंदुओं को देखें -
इस परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं और दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा धारक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
एमपी पीटी 2025 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमपीईएसबी द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (primary teacher eligibility test in hindi) 2020 या 2024 में पास होना जरूरी है।
या फिर, कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं पास, प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री (B.El.Ed) या ग्रेजुएशन और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।
इस परीक्षा में बी.एड डिग्री वाले शामिल नहीं हो सकते हैं.
एमपी पीटी उम्र सीमा (MP PT age limit)
प्राधिकरण द्वारा एमपीपीटी अधिसूचना में उम्र सीमा का जिक्र किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी नीचे देखें-
एमपी पीटी आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए।
वहीं, मध्य प्रदेश की महिलाओं, आरक्षित वर्ग और दिव्यांग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है।
एमपी पीटी परीक्षा तिथि 2025 (MP PT exam date 2025 in Hindi)
एमपी के शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के लिए जारी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने के कारण पहले से तय परीक्षा की तिथि 31 अगस्त 2025 में भी बदलाव हो सकता है। परीक्षा तिथि की सटीक जानकारी एमपी पीटी एडमिट कार्ड और आधिकारिक वेबसाइट से मिल सकती है।
एमपी पीटी 2025 एडमिट कार्ड (MP PT 2025 admit card in hindi)
एमपी पीटी आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने का बाद प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी पीटी एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाएगा।आवेदन करनेवाले उम्मीदवार आध्कारिक वेबसाइट पर लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से एमपी पीटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी पीटी हॉल टिकट (MP PT hall ticket in Hindi) में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और अन्य मुख्य विवरण के साथ निर्देश शामिल होते हैं।
एमपी पीटी आंसर की (MP PT answer key in hindi)
प्राधिकरण द्वारा एमपी पीटी परिणाम जारी करने से पहले एमपी पीटी 2025 आंसर की जारी की जाएगी। एमपी पीटी आंसर की विषय वार मॉडल आंसर के रूप में जारी होगी। मॉडल आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवारों के लिए आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी। आपत्तियों पर सुनवाई के बाद फाइनल एमपी पीटी आंसर की जारी होगी।
एमपी पीटी रिजल्ट 2025 (MP PT result 2025 in Hindi)
एमपी पीटी परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को अलग से डाक द्वारा एमपी पीटी परिणाम नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना एमपी पीटी रिजल्ट 2025 प्राप्त कर सकते हैं।
पीएसटीएस (प्राइमरी स्कूल टीचर सेलेक्शन) परीक्षा के लिए एमपी पीएसटी ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 को जारी हुआ। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 है।
एमपी प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in है।
उम्मीदवारों का एमपी टीईटी (MP TET) पास होना भी जरूरी है। उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय डीएलएड (D.El.Ed) या 4 वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) की डिग्री होनी चाहिए।
Others:19 July,2025 - 12 August,2025
Others:29 July,2025 - 09 September,2025