एमपी पीएसटीएसटी 2025 (MP PSTST 2025 in Hindi) - मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर परीक्षा (9 अक्टूबर), परिणाम
  • लेख
  • एमपी पीएसटीएसटी 2025 (MP PSTST 2025 in Hindi) - मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर परीक्षा (9 अक्टूबर), परिणाम

एमपी पीएसटीएसटी 2025 (MP PSTST 2025 in Hindi) - मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर परीक्षा (9 अक्टूबर), परिणाम

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 02 Sep 2025, 05:36 PM IST

एमपी पीएसटीएसटी 2025 (MP PSTST 2025 in Hindi) - मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए मध्य प्रदेश प्राथमिक स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2025 की तिथि को लेकर सूचना जारी कर दी गई है। एमपी प्राइमरी टीचर 2025 भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। प्राधिकरण ने कोर्ट द्वारा पारित अंतरिम आदेश के तहत न्यायालयिन प्रकरण से संबंधित आवेदकों के लिए आवेदन की तिथि 6 सितंबर तक और आवेदन सुधार की तिथि 2 से 7 सितंबर तक दी थी। परीक्षा के लिए जल्द ही एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड जारी होगा।

एमपी पीएसटीएसटी 2025 (MP PSTST 2025 in Hindi) - मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर परीक्षा (9 अक्टूबर), परिणाम
एमपी पीएसटीएसटी 2025 (MP PSTST 2025 in Hindi) - मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर भर्ती आवेदन, रिक्ति, परीक्षा, परिणाम

पहले, एमपी प्राइमरी टीचर सेलेक्शन एग्जाम 31 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन हाल ही में प्राधिकरण द्वारा मध्य प्रदेश प्राथमिक स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2025 आवेदन (MP PSTST 2025 application in hindi) की अंतिम तिथि 1 अगस्त से विस्तारित कर 25 अगस्त की गई थी। एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना जारी नहीं होने और एमपी प्राइमरी टीचर एडमिट कार्ड (MP PST admit card in hindi) जारी नहीं होने से उम्मीदवार परीक्षा को लेकर असमंजस में थे। हालांकि अब एमपी पीएसटीएस परीक्षा तिथि की सूचना जारी हो गई है।

प्राधिकरण द्वारा जारी परीक्षा तिथि की सूचना देखें -

1756813281354

MPESB द्वारा 18 जुलाई को एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी पीएसटीएसटी आवेदन 2025 जारी किया गया। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 में उत्तीर्ण शिक्षक उम्मीदवार एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से 25 अगस्त तक भर सकते थे। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 250 रुपये था। बैकलॉग पदों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।
एमपी पीएसटीएसटी अधिसूचना

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त थी जिसे प्राधिकरण द्वारा विस्तारित कर 25 अगस्त 2025 दिया गया। आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 थी। एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा के माध्यम से राज्य में करीब 13 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा (MP primary school teacher 2025 exam in hindi) के लिए जारी अधिसूचना में उम्मीदवार एमपी पीएसटी आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, सिलेबल, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न आदि की जांच कर सकते हैं। इस पद के लिए न्यूनतम वेतन 25300 रुपये और महंगाई भत्ता दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए लेख को विस्तार से पढ़ें-

एमपी पीएसटीएसटी 2025 - अवलोकन

मुख्य बिंदु

विवरण

भर्ती परीक्षा का नाम

मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक चयन परीक्षा (MP PSTST) / प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा (PST Exam)

परीक्षा संचालक निकाय

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन का माध्यम

ऑनलाइन

एमपी पीएसटीएसटी 2025 रिक्तियों की संख्या

करीब 13000

एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा तिथि

31 अगस्त 2025 (संभावित)
9 अक्टूबर 2025 से

एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आधिकारिक वेबसाइट

esb.mp.gov.in


एमपी पीएसटीएसटी 2025 - तिथियां

मुख्य बिंदु

विवरण

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन आरंभ

18 जुलाई 2025

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन अंतिम तिथि

1 अगस्त 2025
25 अगस्त 2025
2-6 सितंबर 2025

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन सुधार

26 अगस्त 2025
2-7 सितंबर 2025

एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा तिथि

31 अगस्त 2025 (संभावित)
9 अक्टूबर 2025

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आंसर की

सूचित किया जाएगा

एमपी पीएसटीएसटी 2025 परिणाम

सूचित किया जाएगा

एमपी पीएसटीएसटी 2025 शैक्षणिक योग्यता (MP PSTST 2025 educational qualification in hindi)

एमपी टीईटी भर्ती आवेदन के लिए उम्मीदवारों का एमपी टीईटी (MP TET) पास होना भी जरूरी है। उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय डीएलएड (D.El.Ed) या 4 वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता के बारे में नीचे दिए बिंदुओं को देखें -

  • इस परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं और दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा धारक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

  • एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमपीईएसबी द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (primary teacher eligibility test in hindi) 2020 या 2024 में पास होना जरूरी है।
    या फिर, कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं पास, प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री (B.El.Ed) या ग्रेजुएशन और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।

  • इस परीक्षा में बी.एड डिग्री वाले शामिल नहीं हो सकते हैं.

एमपी पीएसटीएसटी उम्र सीमा (MP PSTST age limit)

प्राधिकरण द्वारा एमपीपीएसटीएसटी अधिसूचना में उम्र सीमा का जिक्र किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी नीचे देखें-

  • एमपी पीएसटीएसटी आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए।

  • वहीं, मध्य प्रदेश की महिलाओं, आरक्षित वर्ग और दिव्यांग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है।

एमपी पीएसटीएसटी आवेदन 2025 कैसे भरें ( How to fill MP PSTST application 2025 in Hindi)

एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स का पालन कर एमपी पीएसटीएसटी आवेदन 2025 भर सकते हैं। -

एमपी पीएसटीएसटी आवेदन 2025 के लिए दो विकल्प हैं। पहला विकल्प इंटरनेट कैफे द्वारा क्योस्क के माध्या से और दूसरा पर्सनल कंप्यूटर के माध्यम से।

  • सबसे पहले एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर esb.mp.gov.in पर जाएं।

  • सिटीजन सर्विस के अंतर्गत एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें, निर्देश पढ़े और आगे बढ़ें।

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए continue बटन पर क्लिक करें।

  • यहां आधार बेस्ड या एमपी ऑनलाइन आईडी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

  • उम्मीदवार का आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यूआईडीएआई द्वारा सत्यापन के बाद ही ई-आधार मान्य होगा।

  • आधार रजिस्ट्रेशन के बाद, अब फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता, टीईटी की जानकारी भरें।

  • अपनी अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।

  • अपने कैटेगरी के अनुसार एमपी पीएसटीएसटी आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन शुल्क -
अनारक्षित - 500 रुपये,
ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 250 रुपये।

  • फॉर्म को फाइनल सब्मिट करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड (MP PSTST 2025 admit card in hindi)

एमपी पीएसटीएसटी आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने का बाद प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाएगा।आवेदन करनेवाले उम्मीदवार आध्कारिक वेबसाइट पर लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से एमपी पीएसटीएसटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी पीएसटीएसटी हॉल टिकट (MP PSTST hall ticket in Hindi) में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और अन्य मुख्य विवरण के साथ निर्देश शामिल होते हैं।

एमपी पीएसटीएसटी परीक्षा तिथि 2025 (MP PSTST exam date 2025 in Hindi)

एमपी के शिक्षक भर्ती चयन परीक्षा के लिए जारी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने के कारण पहले से तय परीक्षा की तिथि 31 अगस्त 2025 में भी बदलाव हो सकता है। परीक्षा तिथि की सटीक जानकारी एमपी पीएसटीएसटी एडमिट कार्ड और आधिकारिक वेबसाइट से मिल सकती है।

एमपी पीएसटीएसटी आंसर की (MP PSTST answer key in hindi)

प्राधिकरण द्वारा एमपी पीएसटीएसटी परिणाम जारी करने से पहले एमपी पीएसटीएसटी 2025 आंसर की जारी की जाएगी। एमपी पीएसटीएसटी आंसर की विषय वार मॉडल आंसर के रूप में जारी होगी। मॉडल आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवारों के लिए आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी। आपत्तियों पर सुनवाई के बाद फाइनल एमपी पीएसटीएसटी आंसर की जारी होगी।

एमपी पीएसटीएसटी रिजल्ट 2025 (MP PSTST result 2025 in Hindi)

एमपी पीएसटीएसटी परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को अलग से डाक द्वारा एमपी पीएसटीएसटी परिणाम नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना एमपी पीएसटीएसटी रिजल्ट 2025 प्राप्त कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: एमपी पीएसटीएसटी 2025 परीक्षा तिथि क्या है?
A:

एमपी पीएसटीएसटी  2025 परीक्षा तिथि 9 अक्टूबर 2025 है।

Q: एमपी पीएसटीएसटी 2025 आवेदन ऑफलाइन कर सकते हैं?
A:

नहीं, एमपी पीएसटीएसटी  2025 आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होगा।

Q: एमपी पीएसटीएसटी 2025 में रिक्तियों की संख्या कितनी है?
A:

एमपी पीएसटीएसटी  2025 परीक्षा के माध्यम से राज्य में करीब 13 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
RBI Grade B Officer Application Date

10 Sep'25 - 30 Sep'25 (Online)