मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) द्वारा मध्यप्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के कुल 1120 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर घोषणा की है। जारी अधिसूचना के अनुसार मध्यप्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी आवेदन 2026 (MP ITI Training Officer Application 2026 in Hindi) तिथि 17-31 जनवरी तय की गई है। आटीआई डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का ये एक अच्छा अवसर है।
परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एमपी आटीआई प्रशिक्षण अधिकारी सिलेबस 2026 (MP ITI Training Officer Syllabus 2026) की जानकारी होना अति आवश्य है। इससे उनकी तैयारी तो मजबूत होगी ही साथ में समय प्रबंधन भी बेहतर होगा। एमपी आईटीआई प्रशिक्षण आवेदन देखें
ये भी देखें-
एमपी आटीआई इंस्ट्रक्टर एग्जाम पैटर्न (MP ITI Instructor Exam Pattern ) और सिलेबस के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार लेख को पूरा पढ़ें।
मुख्य बिंदु | विवरण |
परीक्षा का नाम | आटीआई प्रशीक्षण अधिकारी |
आधिकारिक वेबसाइट | mpesb.gov.in |
कुल पद | 1114 |
परीक्षा मोड | ऑनलाइन |
प्रश्नों का प्रारुप | वस्तुनिष्ठ |
नकारात्मक अंकन प्रणाली | लागू नहीं |
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी आटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती अधिसूचना 2026 (MP ITI Training Instructor Recruitment Notification 2026) के अंतर्गत आटीआई प्रशिक्षण अधिकारी पाठ्यक्रम 2026 की जानकारी दी गई है। जारी अधिसूचना में एमपी आटीआई प्रशिक्षण अधिकारी लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, तर्कशक्ति, कंप्यूटर जागरूकता पर आधारित प्रश्न आएंगे। इसके साथ ही पेपर-2 में ट्रेड संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। आगे लेख में कुछ ट्रेड संबंधित सिलेबस की जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की जांच करें।
इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए सिलेबस -


डीजल मैकेनिक के लिए सिलेबस -

रैफ्रिजरेशन एवं एयर कंडिशन मैकेनिक के लिए सिलेबस-


ड्राउट्स मेन सिविल पाठयक्रम-

इलैक्ट्रिशियन के लिए पाठ्यक्रम-

कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट-

फिटर के लिए पाठ्यक्रम-

इंजिनीयर, ड्रॉनिंग के लिए पाठ्यक्रम-

वेल्डर के लिए पाठ्यक्रम-

मैकेनिक वोटर वेहिकल के लिए पाठ्यक्रम-


सोलर टैक्नेशियन के लिए सिलेबस-

टर्नर पद के लिए पाठ्यक्रम-

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एमपी आईटीआई इंस्ट्रक्टर परीक्षा पैटर्न 2025-26 (MP ITI Instructor Exam Pattern 2025-26) में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी प्रश्न पत्र मे ट्रेड संबंधित 75 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि 25 अंक के सामान्य ज्ञान , गणित, विज्ञान, तर्कशक्ति, कंप्यूटर जागरूकता पर आधारित होंगे। बता दें कि अंकन प्रक्रिया में ऋणात्मक अंकन प्रणाली लागू नहीं है।

Frequently Asked Questions (FAQs)
नहीं, ट्रेड के अनुसार एमपी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी सिलेबस अलग है।
उम्मीदवार एमपी आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in.पर देख सकते हैं।
राजस्थान जमादार ग्रेड 2 आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से राजस्थान जमादार प्राथमिक आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड द्वारा पहले ही मास्टर प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था।