एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (SSC MTS Selection Process 2025) - पूरी चयन प्रकिया को जानें
  • लेख
  • एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (SSC MTS Selection Process 2025) - पूरी चयन प्रकिया को जानें

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (SSC MTS Selection Process 2025) - पूरी चयन प्रकिया को जानें

Switch toEnglish IconHindi Icon
Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 04 Aug 2025, 03:34 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (SSC MTS Selection Process 2025) - कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एसएससी एमटीएस आधिकारिक सूचना में विस्तृत एसएससी एमटीएस 2025 चयन प्रक्रिया का उल्लेख किया है। एसएससी एमटीएस 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया की जांच करनी चाहिए। आयोग ने 26 जून, 2025 को ssc.gov.in पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी। एसएससी एमटीएस 2025 भर्ती में दो चरण कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBE) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) शामिल हैं।

This Story also Contains

  1. एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (SSC MTS Selection Process 2025 in hindi)
  2. एसएससी एमटीएस 2025- दस्तावेज सत्यापन (SSC MTS 2025- Document Verification)
  3. एसएससी एमटीएस कट ऑफ 2025 (SSC MTS Cut off 2025 in Hindi)
  4. एसएससी एमटीएस पात्रता मानदंड 2025 (SSC MTS Eligibility Criteria 2025 in Hindi)
एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (SSC MTS Selection Process 2025) - पूरी चयन प्रकिया को जानें
एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (SSC MTS Selection Process 2025) - पूरी चयन प्रकिया को जानें

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (SSC MTS selection process 2025 in hindi) में वस्तुनिष्ठ प्रकार या बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी वस्तुनिष्ठ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) के लिए एसएससी एमटीएस 2025 एडमिट कार्ड (ssc mts admit card in hindi) जारी किया जाएगा। एसएससी एमटीएस परीक्षा (SSC MTS exam in hindi) 20 सितंबर से 24 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (SSC MTS Selection Process 2025 in hindi)

एसएससी एमटीएस 2025 चयन प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल हैं, जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।

  • एसएससी एमटीएस (कंप्यूटर आधारित परीक्षा - वस्तुनिष्ठ प्रकार)

  • दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी)

एसएससी एमटीएस 2025 चयन प्रक्रिया - सीबीई (SSC MTS 2025 Selection Process - CBE)

एसएससी एमटीएस 2025 आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीई) में शामिल होने के लिए एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBE दो सत्रों, सत्र- I और सत्र- II में आयोजित किया जाएगा। सत्र- I में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। हालाँकि, सत्र- II में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नकारात्मक अंकन होगा।

परीक्षा पास करने के लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा के दोनों सत्रों में पास होना अनिवार्य है। यदि कोई उम्मीदवार किसी भी सत्र में फेल होता है तो उसको अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। CBE चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। आवेदकों को अपनी प्रभावी परीक्षा की तैयारी के लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न 2025 भी देखना चाहिए।

एसएससी एमटीएस 2025- दस्तावेज सत्यापन (SSC MTS 2025- Document Verification)

सीबीई में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया 2025 (एसएससी एमटीएस selection process 2025 in hindi) के सत्यापन के समय फोटोस्टेट प्रतियों के साथ मूल दस्तावेज़ भी साथ ले जाने होंगे। सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ नीचे दिए गए हैं।

  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए श्रेणी प्रमाण पत्र

  • पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि)

  • निवास प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें: एसएससी एमटीएस पात्रता मांनदंड

एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया - टाई के मामले में समाधान (Resolution in case of Tie)

उम्मीदवार एसएससी एमटीएस परीक्षा प्रक्रिया के लिए वरीयता के क्रम में टाई-ब्रेकिंग मापदंडों की जांच कर सकते हैं, जो नीचे उल्लिखित हैं:

  • पेपर 2 परीक्षा में जिस उम्मीदवार का स्कोर अधिक है, उसे वरीयता दी जाएगी।

  • जन्म तिथि- आयु में अधिक को वरीयता दी जाती है।

  • पहले नाम पर विचार करते हुए नामों के वर्णमाला क्रम का संदर्भ देकर।

एसएससी एमटीएस कट ऑफ 2025 (SSC MTS Cut off 2025 in Hindi)

परीक्षा आयोजित करने वाला प्राधिकरण एसएससी एमटीएस परिणाम 2025 (SC MTS result 2025 in Hindi) की घोषणा के साथ ही कट ऑफ भी जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी एमटीएस 2025 कट ऑफ (SSC MTS 2025 cut off in hindi) देख सकते हैं। कट ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को आगे की एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी एमटीएस पात्रता मानदंड 2025 (SSC MTS Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने से पहले एसएससी एमटीएस 2025 पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। आवेदन पत्र भरने की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: क्या एसएससी एमटीएस पेपर 2 क्वालीफाइंग है?
A:

हां, एसएससी एमटीएस पेपर 2 क्वालीफाइंग प्रकृति का है। यह उम्मीदवार के प्राथमिक कौशल का परीक्षण करेगा।

Q: क्या एसएससी एमटीएस में साक्षात्कार होता है?
A:

नहीं, एसएससी एमटीएस परीक्षा में साक्षात्कार राउंड नहीं होता है। केवल CBE और PET राउंड होता है।

Q: क्या एसएससी एमटीएस 2025 परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग है?
A:

हां, केवल सत्र II के लिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की निगेटिव मार्किंग है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
WBPCS Admit Card Date

16 Oct'25 - 9 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
TN TRB Assistant Professor Application Date

17 Oct'25 - 30 Nov'25 (Online)

Certifications By Top Providers
Study from Still Life
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Criminal Justice Administration
Via National Law University, New Delhi
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Intellectual Property Rights and Competition Law
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Online MA Political Science
Via Centre for Distance and Online Education Bharathidasan University, Tiruchirappalli
Swayam
 220 courses
Edx
 201 courses
LawSikho
 127 courses
NPTEL
 92 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Explore Top Universities Across Globe