यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in Hindi) - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यूजीसी नेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के बाद, नेट आंसर की दिसंबर 2025 जारी करेगी। आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया की तरह ही अपने लॉगइन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। दिसंबर सेशन के लिए एनटीए यूजीसी नेट आंसर की दो चरणों में जारी की जाएगी। पहले, प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की जारी की जाएगी जिस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी। आंसर की पर मिली आपत्तियों पर सुनवाई के बाद, यूजीसी नेट दिसंबर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
एनटीए नेट रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाओं (नेट रिस्पॉन्स शीट) के साथ प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (provisional UGC NET answer key pdf in hindi) और प्रश्न पत्र जारी करेगी। उम्मीदवार को यूजीसी नेट आंसर की 2025 की मदद से अपने नेट 2025 स्कोर (UGC NET 2025 score in hindi) का अनुमान लगाने में मदद मिलती है।
यूजीसी नेट कटऑफ
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2025 (UGC NET exam December 2025 in hindi) नेट दिसंबर अधिसूचना के साथ जल्द जारी की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2025 (UGC NET exam December 2025 in hindi) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नेट दिसंबर आंसर की यूजीसी नेट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए नेट 2025 आंसर की डेट, आंसर की डाउनलोड करने के चरण, आंसर की पर चुनौती कैसे दें, आंसर की लॉगइन लिंक व अन्य मुख्य जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
यूजीसी नेट जून फाइनल आंसर की , कटऑफ के लिए लिंक पर जाएं
यूजीसी नेट आंसर की 2025 हाईलाइट्स (UGC NET Answer Key 2025 Highlights)
यूजीसी नेट आंसर की पीडीएफ 2025 (UGC NET Answer Key PDF 2025 in hindi) पेपर I और II दोनों के लिए अलग-अलग जारी होगी।
उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2025 आंसर की डाउनलोड (UGC NET 2025 Answer Key Download in hindi) करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 की समीक्षा करने के बाद, एनटीए फाइनल आंसर की जारी करता है।
यूजीसी नेट आंसर की 2025 में निम्न विवरण होते हैं-
परीक्षा का नाम
परीक्षा की तिथि
विषय आईडी
परीक्षा की शिफ्ट
प्रश्न आईडी
सही विकल्प आईडी
यूजीसी नेट 2025 आंसर की और महत्वपूर्ण तिथियां (UGC NET 2025 Answer Key and Important Dates in hindi)
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा के लिए यूजीसी नेट की महत्वपूर्ण तिथियां जारी करती है। यूजीसी नेट उत्तर कुंजी तिथियां 2025 जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।
यूजीसी नेट आंसर की 2025 तिथियां (UGC NET Answer Key 2025 Dates in hindi)
यूजीसी नेट इवेंट्स | यूजीसी नेट दिसंबर 2025 तिथियां |
यूजीसी नेट परीक्षा तिथि | सूचित किया जाएगा |
यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की | सूचित किया जाएगा |
यूजीसी नेट आंसर की चैलेंज | सूचित किया जाएगा |
यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर की | सूचित किया जाएगा |
यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 | सूचित किया जाएगा |
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से बीते वर्ष के आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी नेट 2024 आंसर की (UGC NET 2024 Answer Key)
पेपर | जून 2024 प्रश्न पत्र | आंसर की लिंक |
पेपर 1 | ||
पेपर 2 | जल्द अपडेट किया जाएगा |
यूजीसी नेट 2025 आंसर की जांच के स्टेप्स (Steps to check UGC NET 2025 Answer Key in hindi)
यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (UGC NET answer key 2025 PDF in hindi) प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। फाइनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (UGC NET answer key 2025 pdf in hindi) का डायरेक्ट लिंक इस लेख में उपलब्ध कराया जाएगा। यूजीसी नेट 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं :
यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नई यूजीसी नेट आंसर की 2025 लॉगइन विंडो नजर आएगी।
लॉगइन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
विवरण दर्ज करें।
यूजीसी नेट 2025 आंसर की पीडीएफ (UGC NET 2025 answer key PDF in hindi) स्क्रीन पर दिख जाएगी।
भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजकर रखें।
यूजीसी नेट आंसर की 2025 की गणना कैसे करें? (How to Calculate UGC NET Answer Key 2025? in hindi)
यूजीसी नेट परीक्षा दो पेपरों, पेपर I और II के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें पेपर I 100 अंकों जबकि पेपर II कुल 200 अंकों का होगा। चूंकि नकारात्मक अंकन नहीं होता है, इसलिए आवेदक उनको मिलने वाले अंकों को दिए गए सही उत्तरों की संख्या के आधार पर माप सकेंगे।
यूजीसी नेट स्कोर: गणना सूत्र (UGC NET scores: Calculation formulae)
कुल प्राप्त अंक = सही उत्तरों की संख्या * प्रति प्रश्न अंक |
यूजीसी नेट 2025 अंकन योजना (UGC NET 2025 Marking Scheme in hindi)
अंकों की गणना करने के लिए, यूजीसी नेट 2025 की अंकन योजना को जानना महत्वपूर्ण है। उम्मीदवार यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 answer key in hindi) अंकन योजना की जांच कर सकते हैं:
पेपर 1 में 2 अंक के 50 प्रश्न होंगे।
पेपर 2 का भी प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
गलत उत्तर/अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
एनटीए यूजीसी नेट आंसर की 2025 में कोई विसंगति मिलने पर क्या करें
प्रोविजनल यूजीसी नेट 2025 आंसर की (Provisional UGC NET 2025 Answer Key in hindi) में विसंगति होने पर उम्मीदवार परीक्षा प्राधिकरण द्वारा आपत्ति दर्ज करने के लिए आवंटित समयसीमा के अंदर यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) को चुनौती दे सकते हैं। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए ₹200/- प्रति प्रश्न का भुगतान करना होता है। इसके बाद अधिकारियों द्वारा प्रोविजनल आंसर की की समीक्षा की जाती है।
ये भी पढ़ें -
यूजीसी नेट आंसर की चुनौती शुल्क (UGC NET answer key challenge fee)
प्रोविजनल यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आंसर की (provisional UGC NET December 2025 answer key) को वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होता है। यदि यूजीसी नेट आंसर की (UGC NET 2025 answer key) की चुनौती समीक्षा के बाद सही पाई जाती है, तो उम्मीदवारों को शुल्क वापस मिल सकता है।
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आंसर की को कैसे चुनौती दें? - स्टेप्स (How to challenge UGC NET 2025 Answer Key? - stapes in hindi)
आधिकारिक यूजीसी नेट आंसर की (Official UGC NET Answer Key in hindi) को चुनौती देने लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आंसर की चुनौती लिंक (answer key challenge link in hindi) पर क्लिक करना होगा और 200 रुपए प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ओएमआर शीट, दर्ज उत्तरों, उत्तर कुंजी और दी गई चुनौतियों का प्रिंटआउट ले लें। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) को चुनौती देने के लिए नीचे दिए गए चरणों को देखें -
यूजीसी नेट आंसर की (UGC NET answer key in hindi) को चैलेंज करने के लिए सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
किसी एक लिंक पर क्लिक करें: आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से
साइन इन करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि तथा सुरक्षा पिन दर्ज करें।
आंसर की को चुनौती देने के लिंक (challenge Answer Key link) पर क्लिक करें।
जिस प्रश्न आईडी के लिए चुनौती दी जानी है उसके लिए सही उत्तर विकल्प आईडी चुनें।
अपने दावे वाले उत्तर के पक्ष में दस्तावेज अपलोड करें।
"सेव योर क्लेम एंड पे फी" बटन पर क्लिक करें।
ऑनलाइन मोड में प्रति प्रश्न ₹200/- का भुगतान करें।
यूजीसी नेट दिसंबर फाइनल आंसर की 2025 (UGC NET December Final Answer Key 2025 in hindi)
यूजीसी नेट 2025 की फाइनल आंसर की (UGC NET 2025 Final Answer Key in hindi) उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद जारी की जाती है। फाइनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (Final UGC NET Answer Key 2025 PDF in hindi) में प्रश्न आईडी और सही विकल्प आईडी दी होती है। अधिकारी यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर की (UGC NET 2025 Final Answer Key in hindi) के आधार पर फाइनल रिजल्ट की घोषणा करते हैं।
यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 (UGC NET Result 2025 in hindi)
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। यूजीसी नेट 2025 परिणाम (UGC NET 2025 result in hindi) की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड (UGC NET admit card) में दर्ज अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड का उपयोग करना होगा। यूजीसी नेट परिणाम 2025 (UGC NET result 2025 in hindi) में रोल नंबर द्वारा प्राप्त अंक, प्राप्त अंक और उम्मीदवार की योग्यता स्थिति शामिल है। केवल वे उम्मीदवार जो कट ऑफ स्कोर के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें पात्र माना जाएगा।
यूजीसी नेट कटऑफ 2025 (UGC NET Cutoff 2025 in hindi)
यूजीसी नेट कट ऑफ (UGC NET Cutoff in hindi) सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ दोनों के लिए परीक्षा अधिकारियों द्वारा अलग-अलग जारी किया जाता है। परीक्षा प्राधिकरण यूजीसी नेट कट ऑफ (UGC NET Cutoff in hindi) आवेदकों की संख्या, परीक्षा की जटिलता के स्तर और रिक्तियों की कुल संख्या के आधार पर जारी करेगा। कट ऑफ स्कोर प्राप्त करने से पहले आवेदकों को परीक्षा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक भी प्राप्त करने होंगे। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट योग्यता के अनुसार परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।
इन्हें भी पढ़ें-
Frequently Asked Questions (FAQs)
यूजीसी नेट 2025 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां अपेक्षित शुल्क का भुगतान करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में उठाई जा सकती हैं।
यूजीसी नेट आंसर की दो चरणों में जारी की जाती है - अनंतिम और अंतिम (प्रोविजनल और फाइनल)।
एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने पंजीकृत आईडी में लॉग इन करके, आप प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 को देख सकते हैं।
उम्मीदवार यूजीसी नेट आंसर की 2025 ugcnet.nta.ac.in पर देख सकेंगे। अन्यथा, इस लेख में ऊपर दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
Apply for an Online MBA from Amity Online.
Apply for Online M.Com from Manipal University