डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 (DSSSB MTS Admit Card 2025 in Hindi): डाउनलोड स्टेप्स, तिथियां
  • लेख
  • डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 (DSSSB MTS Admit Card 2025 in Hindi): डाउनलोड स्टेप्स, तिथियां

डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 (DSSSB MTS Admit Card 2025 in Hindi): डाउनलोड स्टेप्स, तिथियां

Kunal solankiUpdated on 15 Dec 2025, 04:27 PM IST

डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा एमटीएस पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार डीएसएसएसबी एमटीएस आवेदन 2025 (DSSSB MTS Application 2025 in Hindi) की तिथि 17 दिसंबर से 15 जनवरी तय की गई है। जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन करेंगे केवल वे ही डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 शेड्यूल

This Story also Contains

  1. डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड- एक नजर
  2. डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
  3. डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 में त्रुटि हो तो क्या करें?
  4. डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड के साथ ले जाने वाले डॉक्यूमेंट
  5. डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा तिथि 2025
डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 (DSSSB MTS Admit Card 2025 in Hindi): डाउनलोड स्टेप्स, तिथियां
डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025

उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ से डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड 2025 कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 जारी होते ही इस लेख को भी अपडेट कर दिया जाएगा। एमटीएस एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, क्या प्रक्रिया है इन सभी की जानकारी प्राप्त करन के लिए उम्मीदवार लेख को पूरा पढ़ें।

डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड- एक नजर

इवेंट

विवरण

परीक्षा संचालक

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)

आधिकारिक वेबसाइट

https://dsssb.delhi.gov.in/

कुल पद

714

एमटीएस परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड

सूचित किया जाएगा

डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा 2025

सूचित किया जाएगा

डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

एमटीएस परीक्षा के कुछ दिन पहले बोर्ड द्वारा ऑनलाइन मोड में डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। उम्मीदवार अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही डाउनलोड लिंक सक्रिय होता है। जब भी डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 2025 सक्रिय होगा उम्मीदवार निम्नलिखत चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण:-

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in/ पर जाएं।

  • अब परीक्षा का नाम डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा 2025 का लिंक खोजें।

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड टैब दिखाई देगा।

1765795722799

  • अब लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें ।

  • अब स्क्रीन पर डीएसएसएसबी एमटीएस ई एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।

डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 में त्रुटि हो तो क्या करें?

उम्मीदवारों को डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के बाद उसमें दर्ज सभी विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए। अगर कोई विवरण गलत प्रिंट हो गया या त्रुटि हो तो उम्मीदवारों को जल्द से जल्द प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी या संपर्क पते के माध्यम से परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड में दर्ज विवरण

  • उम्मीदवार का नाम

  • उम्मीदवार की जन्मतिथि

  • पिता का नाम

  • उम्मीदवार का फोटो

  • आवेदक के हस्ताक्षर

  • उम्मीदवार की श्रेणी (सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी)

  • उम्मीदवार का रोल नंबर.

  • डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा तिथि और समय

  • परीक्षा केंद्र का स्थान

  • परीक्षा की तिथि और समय

  • परीक्षा दिवस निर्देश

डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड के साथ ले जाने वाले डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड

  • मतदाता पहचान पत्र

  • पासपोर्ट

  • ड्राइविंग लाइसेंस

डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा तिथि 2025

प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक अधिसूचना में डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा तिथियों 2025 (DSSSB MTS exam dates 2025 in Hindi) की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि देख सकेंगे। डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा तिथि 2025 के साथ, प्राधिकरण अन्य महत्वपूर्ण तिथियों जैसे डीएसएसएसबी एमटीएस प्रवेश पत्र, डीएसएसएसबी एमटीएस आंसर की और अन्य की भी घोषणा करेगा।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: डीएसएसएसबी एमटीएस परीक्षा एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
A:

परीक्षा से कुछ दिन पहले डीएसएसएसबी एमटीएस एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी होगा.

Q: डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती परीक्षा कब आयोजित होगी?
A:

बोर्ड द्वारा अभी परीक्षा तिथि जारी नहीं की गई है।

Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
AFCAT Application Date

17 Nov'25 - 19 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
NESLET Application Date

21 Nov'25 - 5 Jan'26 (Offline)

Certifications By Top Providers
Study from Still Life
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Criminal Justice Administration
Via National Law University, New Delhi
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Research Methodology
Via National Law University, New Delhi
Human Rights
Via National Law School of India University, Bangalore
Swayam
 220 courses
Edx
 201 courses
LawSikho
 127 courses
NPTEL
 92 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Explore Top Universities Across Globe