आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र 2025 जारी (IBPS PO application 2025 in hindi) - आवेदन (21 जुलाई तक), प्रक्रिया

आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र 2025 जारी (IBPS PO application 2025 in hindi) - आवेदन (21 जुलाई तक), प्रक्रिया

Edited By Nitin Saxena | Updated on Jul 03, 2025 11:46 AM IST | #IBPS PO
Ongoing Event
IBPS PO  Application Date : 01 Jul' 2025 - 21 Jul' 2025
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

आईबीपीएस पीओ 2025 (IBPS PO 2025 in Hindi) - इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आईबीपीएस पीओ 2025 आवेदन की तिथि (IBPS PO 2025 application date in hindi) आईबीपीएस पीओ अधिसूचना के साथ जारी कर दी गई है। उम्मीदवार 1 जुलाई से 21 जुलाई तक आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस द्वारा आईबीपीएस पीओ अधिसूचना 2025 (ibps po notification 2025 in hindi) के साथ ही आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर ऑनलाइन मोड में 1 जुलाई को जारी कर दिया गया है। आईबीपीएस द्वारा जारी आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2025 का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त 2025 और आईबीपीएस पीओ मेन्स का आयोजन 12 अक्टूबर, 2025 को होगा।
आईबीपीएस पीओ आवेदन लिंक पर जाएं
आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर देखें

This Story also Contains
  1. आईबीपीएस पीओ का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of IBPS PO in hindi)?
  2. आईबीपीएस पीओ एग्जाम डेट 2025 (IBPS PO 2025 Exam Date in hindi)
  3. आईबीपीएस पीओ पात्रता मानदंड 2025 (IBPS PO Eligibility Criteria 2025 in hindi)
  4. आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र 2025 (IBPS PO Application Form 2025 in hindi)
  5. आईबीपीएस पीओ परीक्षा केंद्र 2025 (IBPS PO Exam Centres 2025 in hindi)
  6. आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2025 (IBPS PO syllabus 2025 in hindi)
  7. आईबीपीएस पीओ प्रश्न पत्र 2025 (IBPS PO question papers 2025 in hindi)
  8. आईबीपीएस पीओ 2025 की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें (IBPS PO 2025 Best books in hindi)
  9. आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2025 (IBPS PO Admit Card 2025 in hindi)
  10. आईबीपीएस पीओ आंसर की 2025 (IBPS PO Answer key 2025)
  11. आईबीपीएस पीओ परीक्षा विश्लेषण 2025 (IBPS PO Exam Analysis 2025)
  12. आईबीपीएस पीओ परिणाम 2025 (IBPS PO Result 2025 in hindi)
  13. आईबीपीएस पीओ कटऑफ 2025 (IBPS PO cut off 2025)
  14. आईबीपीएस पीओ रिक्त पद 2025 (IBPS PO Vacancies 2025)
  15. आईबीपीएस पीओ वेतन 2025 (IBPS PO salary 2025 in hindi)
आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र 2025 जारी (IBPS PO application 2025 in hindi)  - आवेदन (21 जुलाई तक), प्रक्रिया
आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र 2025 जारी (IBPS PO application 2025 in hindi) - आवेदन (21 जुलाई तक), प्रक्रिया

उम्मीदवार 1 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आईबीपीएस पीओ 2025 आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस पीओ 2025 के बारे में अधिक जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तारीखों, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, प्रश्न पत्र, आईबीपीएस पीओ परीक्षा विश्लेषण (ibps po prelims exam analysis), आंसर की, परिणाम आदि के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

आईबीपीएस पीओ आयु सीमा (ibps po age limit in hindi) के अनुसार केवल वे उम्मीदवार जो 20 से 30 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक हैं, आईबीपीएस पीओ/एमटी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा।

परीक्षा के विभिन्न सत्रों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को सामान्य करने के लिए प्राधिकरण सम-प्रतिशत पद्धति का भी उपयोग करेगा। आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों में भाग लेने वाले बैंकों और नोडल बैंकों द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

आईबीपीएस पीओ 2025 (IBPS PO 2025 in hindi) अवलोकन

परीक्षा का नाम

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन प्रोबेशनरी ऑफिसर एग्जाम (Institute of Banking Personnel Selection Probationary Officers exam)

संक्षिप्त नाम

आईबीपीएस पीओ (IBPS PO)

आयोजक प्राधिकरण

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)

परीक्षा का स्तर

राष्ट्रीय

आईबीपीएस आधिकारिक वेबसाइट

ibps.in

पद

परिवीक्षाधीन अधिकारी/प्रबंधन प्रशिक्षु (Probationary Officers/Management Trainees)

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

परीक्षा का मोड

ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)

आईबीपीएस पीओ 2025 के चरण

प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू

रिक्तियां (ibps po vacancy)

सूचित किया जाएगा

इन्हें भी देखें

आईबीपीएस पीओ का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of IBPS PO in hindi)?

आईबीपीएस पीओ का पूर्ण रूप इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन प्रोबेशनरी ऑफिसर (आईबीपीएस पीओ) परीक्षा है। आईबीपीएस पीओ बैंकिंग क्षेत्र की शीर्ष परीक्षाओं में से एक है। आईबीपीएस द्वारा 11 प्रतिभागियों के बैंकों में रिक्त पीओ पदों पर योग्य उम्मीदवारों को चयन करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न के अनुसार इसमें तीन राउंड प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू होंगे।

आईबीपीएस पीओ एग्जाम डेट 2025 (IBPS PO 2025 Exam Date in hindi)

आईबीपीएस पीओ 2025 एग्जाम डेट में भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी तिथियां होती हैं। आईबीपीएस पीओ 2025 महत्वपूर्ण तारीखों में आवेदन पत्र भरने की शुरुआत और समाप्ति तिथि, प्रवेश पत्र, परिणाम आदि जारी किए जाने की तारीख की जानकारी होती है। आईबीपीएस पीओ परीक्षा तारीख 2025 के बारे में अधिक जानने के लिए तालिका देखें।

आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा तिथि (IBPS PO 2025 Exam date in hindi)

ईवेंट

तारीख

आईबीपीएस पीओ 2025 ऑनलाइन आवेदन

1 जुलाई 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि(ibps po last date )

21 जुलाई, 2025

आईबीपीएस पीओ 2025 आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि (ibps po last date)

21 जुलाई, 2025

आईबीपीएस पीओ 2025 एडमिट कार्ड

अगस्त 2025

आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा (प्रीलिम्स)

17, 23, 24 अगस्त 2025

आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा (प्रीलिम्स) परिणाम

सूचित किया जाएगा

आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा (मेन)

12 अक्टूबर, 2025

आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा (मेन) परिणाम

सूचित किया जाएगा

आईबीपीएस पीओ 2025 मेन्स स्कोरकार्ड

सूचित किया जाएगा

आईबीपीएस पीओ 2025 कंबाइंड रिजल्ट व प्रोविजनल आवंटन

सूचित किया जाएगा


आईबीपीएस महत्वपूर्ण तिथियाँ देखें-


1751351708716

आईबीपीएस पीओ पात्रता मानदंड 2025 (IBPS PO Eligibility Criteria 2025 in hindi)

आईबीपीएस पीओ 2025 के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस द्वारी आईबीपीएस पीओ पात्रता मानदंड निर्धारित किया जाता है। इसमें शैक्षणिक योग्यता, आईबीपीएस पीओ आयु सीमा (ibps po age limit) और उम्मीदवारों की राष्ट्रीयता जैसी बातें शामिल होती हैं।

आईबीपीएस पीओ 2025 पात्रता मानदंड (IBPS PO 2025 Eligibility Criteria)

राष्ट्रीयता

उम्मीदवार भारत का नागरिक हो

आयु(ibps po age limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा - 20 वर्ष

  • अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से बीए, बीटेक, या अन्य कोई स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता हासिल की हो।

अतिरिक्त योग्यता

उम्मीदवार को कंप्यूटर साक्षर होना चाहिए क्योंकि परीक्षा का तरीका ऑनलाइन है। उम्मीदवार राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की भाषा में बोलने और लिखने में दक्ष हो।

आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र 2025 (IBPS PO Application Form 2025 in hindi)

आईबीपीएस द्वारा 1 जुलाई, 2025 में आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र 2025 जारी कर दिया गया है। आईबीपीएस पीओ में शामिल होने की योजना बना रहे उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ अंतिम तिथि (ibps po last date) तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र भर सकते हैं। आईबीपीएस पीओ आवेदन भरते समय उम्मीदवारों को अपलोड करना होगा। उनके शैक्षणिक, संपर्क और बैंक विवरण। आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र 2025 को सफलतापूर्वक भरने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा केंद्र 2025 (IBPS PO Exam Centres 2025 in hindi)

आईबीपीएस ने आधिकारिक आईबीपीएस पीओ अधिसूचना (ibps po notification) में आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी की जाती है। आईबीपीएस पीओ 2025 के परीक्षा केंद्र वह स्थान हैं जहां परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रीलिम्स, मेन्स और प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (केवल एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आयोजित) के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा केंद्रों की अलग-अलग सूचियाँ होती हैं। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार आवेदन पत्र भरते समय उपयुक्त परीक्षा केंद्रों का चयन करना होता है। परीक्षा केंद्र 2025 के आवंटन का विवरण एडमिट कार्ड में मिलेगा।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न 2025 (IBPS PO Exam Pattern 2025 in hindi)

आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न में परीक्षा के चरण, आईबीपीएस पीओ समय अवधि(ibps po exam time duration), अंकन योजना आदि की जानकारी आती है। उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा पैटर्न की जांच करने की आवश्यकता होती है। नीचे दी गई तालिका से आईबीपीएस पीओ के विस्तृत परीक्षा पैटर्न की जाँच करें।

आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा पैटर्न- प्रारंभिक परीक्षा

खंड

प्रश्न संख्या

आवंटित अंक

आईबीपीएस पीओ अवधि(ibps po exam time duration)

अंग्रेजी भाषा

30

30

प्रत्येक खंड के लिए 20-20 मिनट (कुल 1 घंटा)

न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability)

35

35

रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability)

35

35

कुल

100

100

आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न 2025 – मुख्य परीक्षा (IBPS PO Exam Pattern 2025 – Mains Examination)

खंड

प्रश्नों की संख्या

अंक

आईबीपीएस पीओ अवधि

(ibps po exam time duration)

रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड

45

60

60 मिनट

जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग जागरूकता

40

40

35 मिनट

अंग्रेजी भाषा

35

40

40 मिनट

डाटा विश्लेषण और इंटरप्रेटेशन

35

60

45 मिनट

कुल

155

200

180 मिनट

अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध)

2

25

30 मिनट

आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2025 (IBPS PO syllabus 2025 in hindi)

आईबीपीएस पीओ 2025 के पाठ्यक्रम में वे सभी विषय, खंड और टॉपिक शामिल होते हैं जिन पर प्रश्न पत्र आधारित होते हैं। आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा (IBPS PO 2025 Exam in hindi) में उपस्थित होने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के साथ पाठ्यक्रम को अच्छे से समझ लेना चाहिए। अध्ययन योजना शुरू करते समय पाठ्यक्रम को ध्यान में रखना चाहिए। आईबीपीएस पीओ पाठ्यक्रम (IBPS PO syllabus 2025 in hindi) में रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी के विषय शामिल हैं। निम्नलिखित तालिका से प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए आईबीपीएस पीओ सिलेबस का विवरण देखें।

आईबीपीएस पीओ पाठ्यक्रम - मुख्य परीक्षा

प्रिलिमनरी

मेन्स

इंटरव्यू

रीजनिंग

क्वांटिटेटिट एप्टीट्यूड

भाषा खंड

रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, डाटा एनालिसिस और इंटरप्रेटेशन

विवरणात्मक खंड के लिए पत्र लेखन और निबंध

बैंकिंग जागरूकता, सामान्य जागरूकता व अन्य विषय

आईबीपीएस पीओ प्रश्न पत्र 2025 (IBPS PO question papers 2025 in hindi)

आईबीपीएस द्वारा कोई आधिकारिक प्रश्न पत्र जारी नहीं किया जाता है, हालांकि विभिन्न कोचिंग सेंटर परीक्षा के स्मृति आधारित प्रश्न पत्र जारी करते हैं। आईबीपीएस ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करता है इसलिए केवल स्मृति आधारित प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं। आईबीपीएस पीओ 2025 की तैयारी करने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को नियमित रूप से प्रश्न पत्र हल करने चाहिए। प्रश्न पत्रों की सहायता से, उम्मीदवार परीक्षा के कठिनाई स्तर, पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और पेपर पैटर्न को समझ सकेंगे।

आईबीपीएस पीओ 2025 की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें (IBPS PO 2025 Best books in hindi)

चूंकि आईबीपीएस पीओ परीक्षा सबसे कठिन और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है, इसलिए इसकी तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सफलता प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम पुस्तकों को पढ़ना चाहिए। सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें आईबीपीएस पीओ के सभी विषयों, पाठ्यक्रम और अनुभाग को कवर करती हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की कुशलतापूर्वक और सफलतापूर्वक तैयारी करने के लिए सर्वोत्तम, अनुशंसित पुस्तकों की मदद लें।

अन्य सरकारी परीक्षाओं की सूची यहां देखें

आईबीपीएस पीओ तैयारी टिप्स 2025 (IBPS PO Preparation tips)

  • परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के आधार पर आईबीपीएस पीओ के लिए एक अध्ययन योजना बनाएं।

  • आईबीपीएस पीओ की मूल बातें समझें और रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन पर विशेष जोर दें।

  • आईबीपीएस पीओ मॉक टेस्ट नियमित रूप से दें।

  • बेहतर तैयारी के लिए आईबीपीएस पीओ के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें।

आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2025 (IBPS PO Admit Card 2025 in hindi)

उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस पीओ 2025 मेन्स एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आईबीपीएस पीओ 2025 मेन्स और प्रीलिम्स एडमिट कार्ड (IBPS PO 2025 Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किए जाते है। आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2025 को उम्मीदवार अपने पंजीकरण / रोल नंबर और जन्म तिथि / पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड कर सकेंगे। आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, परीक्षा समय, परीक्षा के दिन के लिए निर्देश जैसे विवरण शामिल होते हैं। उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होता है और परीक्षा के दिन उसे परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होता है। एडमिट कार्ड के साथ एक निर्दिष्ट फोटो आईडी प्रूफ जैसे - आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि साथ ले जाना होगा। ऐसा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल होने पर उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाएंगे।

आईबीपीएस पीओ आंसर की 2025 (IBPS PO Answer key 2025)

आईबीपीएस आधिकारिक मोड में आईबीपीएस पीओ 2025 आंसर की जारी नहीं करता है। उम्मीदवार स्मृति आधारित प्रश्नों के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई स्मृति-आधारित आंसर की देख सकते हैं। आईबीपीएस पीओ उत्तर कुंजी की मदद से, उम्मीदवारों को उन प्रश्नों के बारे में पता चल जाएगा, जिनका उन्होंने सही उत्तर दिया होता है, साथ ही परीक्षा में मिलने वाले अंकों का अनुमान भी लगाया जा सकता है।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा विश्लेषण 2025 (IBPS PO Exam Analysis 2025)

आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा विश्लेषण (ibps po exam analysis) आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2025 की प्रत्येक पाली के बाद जारी किया जाता है। उम्मीदवार प्रश्न पत्र के कठिनाई स्तर, सही उत्तर, परीक्षा पैटर्न समझने और आईबीपीएस पीओ 2025 की बेहतर तैयारी में मददगार अन्य महत्वपूर्ण कारकों को जानने लिए पिछले वर्षों के आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा विश्लेषण की मदद ले सकते हैं। आईबीपीएस पीओ 2025 का परीक्षा विश्लेषण पूरी तरह से छात्रों द्वारा प्रदान की गई प्रतिक्रिया पर आधारित होगा।

आईबीपीएस पीओ परिणाम 2025 (IBPS PO Result 2025 in hindi)

आईबीपीएस पीओ 2025 प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम संभवतः सितंबर 2025 में जारी किया जाएगा। आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। आईबीपीएस प्रारंभिक, मुख्य और अंतिम परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी किया जाता है। जो उम्मीदवार परीक्षा के संबंधित चरणों में भाग लेंगे वे अपना परिणाम आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकेंगे। परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाता है और इसमें सभी योग्य उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और पात्रता की जानकारी दी होती है। जो उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ कटऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे अगले चरण में शामिल होने के पात्र होते हैं। परिणाम जारी करने के कुछ दिनों बाद, आईबीपीएस लॉगिन मोड में पीओ स्कोरकार्ड के साथ-साथ न्यूनतम योग्यता अंक (कट ऑफ) और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जारी करता है।

आईबीपीएस पीओ कटऑफ 2025 (IBPS PO cut off 2025)

प्रारंभिक, मुख्य और अंतिम चरण के लिए आईबीपीएस पीओ की कटऑफ अलग से घोषित की जाती है। प्रीलिम्स कट ऑफ स्कोर करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे। आईबीपीएस श्रेणी के अनुसार ओवरआल कट ऑफ और सेक्शनल कट ऑफ निर्धारित करता है। ओवरआल कट ऑफ और सेक्शनल कट ऑफ स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल माना जाएगा। कटऑफ विभिन्न फैक्टर जैसे आईबीपीएस पीओ रिक्तियों (ibps po vacancy), आवेदकों की संख्या और परीक्षा के कठिनाई स्तर के आधार पर निर्धारित किया जाता है। उम्मीदवार यहां पिछले वर्षों के आईबीपीएस पीओ कटऑफ देख सकते हैं।

पिछले वर्ष आईबीपीएस पीओ 2022 कटऑफ CRP-PO/MT-XI

1680499724016

आईबीपीएस पीओ कटऑफ 2022 CRP-PO/MT-XII%E0%A4%86%E0%A4%88%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%B8

Capture

आईबीपीएस पीओ कटऑफ 2021 CRP-PO/MT-XI CRP%20PO%20MT%20XI%20provisional%20allotment%20cutoff_LVdfXru

आईबीपीएस पीओ कटऑफ CRP-PO/MT-X रिजर्व लिस्ट

ऑनलाइन मेन एग्जाम और इंटरव्यू के अंक जोड़कर CRP-PO/MT-X रिजर्व लिस्ट कटऑफ अंक निर्धारित किया गया है।CRP-PO-X%20reserve%20list%20cut%20off

आईबीपीएस पीओ रिक्त पद 2025 (IBPS PO Vacancies 2025)

आईबीपीएस द्वारा आधिकारिक आईबीपीएस पीओ अधिसूचना (ibps po notification) में आईबीपीएस पीओ 2025 की कुल रिक्तियों (ibps po vacancy) की संख्या 5208 बताई गई है। उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ आवेदन पत्र भरने से पहले आईबीपीएस पीओ 2025 रिक्त पदों की जानकारी जुटा लेनी चाहिए। आईबीपीएस द्वारा आईबीपीएस पीओ वैकेंसी 2025 को श्रेणी-वार और बैंक-वार दोनों तरह से जारी किया जाता है। आईबीपीएस पीओ वैकेंसी 2025 को आईबीपीएस के सभी 11 प्रतिभागी बैंकों के लिए जारी किया जाता है।

आईबीपीएस पीओ वेतन 2025 (IBPS PO salary 2025 in hindi)

अनंतिम आवंटन में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम मूल वेतन 23,700 रुपये मिलेगा। कर्मचारियों को उनके नियमित वेतन के अलावा अलग-अलग भत्ते दिए जाते हैं, जैसे कि महंगाई, मकान किराया, यात्रा, विशेष और चिकित्सा भत्ते।

आईबीपीएस बैंक पीओ वेतन 2025 (IBPS Bank PO Salary)

मूल वेतन

23,700

विशेष भत्ते

1,836.75

डीए

10,163.63

सीसीए

870

कुल (मकान किराया भत्ते के बिना)

36,570.38

मकान किराया भत्ता (HRA)

2,133.00

एचआरए मिलाकर कुल

38,703.38

आईबीपीएस पीओ संपर्क विवरण

पता: आईबीपीएस हाउस, 90 फीट, डी.पी रोड

ठाकुर पॉलिटेक्निक के समीप

ऑफ वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पी.बी. नंबर - 8587

कांदिवली (पूर्व), मुंबई - 400101

हेल्पलाइन नंबर: 1800222366, 18001034566

अधिक पढ़ें:

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. क्या 2025 में आईबीपीएस पीओ होगा?

हां, आईबीपीएस पीओ 2025 में होगा।

2. क्या आईबीपीएस पीओ के लिए 2 महीने पर्याप्त हैं?

हां, लेकिन केवल तभी जब उम्मीदवार को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में पहले से जानकारी हो।

3. आईबीपीएस पीओ की चयन प्रक्रिया क्या है?

आईबीपीएस पीओ की चयन प्रक्रिया में 3 चरण होते हैं - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार चरण।

4. मैं 60% से कम अंकों के साथ स्नातक हूँ। क्या मैं आईबीपीएस पीओ 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता हूं?

हां, सभी स्नातक आईबीपीएस पीओ के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आवश्यक प्रतिशत की अनिवार्यता नहीं है।

5. क्या स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र आईबीपीएस पीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं?

 हाँ। अंतिम वर्ष के छात्र आईबीपीएस पीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि, स्नातक योग्यता कट ऑफ तिथि के बारे में जानने के लिए उन्हें आधिकारिक अधिसूचना की जांच करनी चाहिए।

6. आईबीपीएस पीओ 2025 की आधिकारिक अधिसूचना कब जारी होगी?

आईबीपीएस पीओ अधिसूचना 1 जुलाई, 2025 को जारी कर दी गयी है।

7. क्या इंजीनियरिंग स्नातक आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है?

हां, आईबीपीएस पीओ के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है।

8. क्या आईबीपीएस पीओ परीक्षा द्विभाषी है?

हां, आईबीपीएस पीओ परीक्षा द्विभाषी है, टेस्ट अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध होंगे।

9. सबसे अच्छी बैंक पीओ परीक्षा कौन सी है?

विशेषज्ञों द्वारा एसबीआई बैंक पीओ को मिलने वाले आर्थिक लाभों के कारण सबसे अच्छी बैंक पीओ परीक्षा माना जाता है और आईबीपीएस पीओ परीक्षा के अपने अलग लाभ हैं। आईबीपीएस पीओ में सफल उम्मीदवार एक ही परीक्षा से प्रतिभागी 11 बैंकों की पीओ चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

10. बैंक पीओ परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

बैंक पीओ के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को स्नातक होना चाहिए, जबकि परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण के अनुसार आयु सीमा भिन्न होती है।

Articles

Certifications By Top Providers

Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Criminal Justice Administration
Via National Law University, New Delhi
Human Rights
Via National Law School of India University, Bangalore
BA
Via Kuvempu University, Shankaraghatta
Swayam
 220 courses
Edx
 201 courses
LawSikho
 127 courses
NPTEL
 92 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
University of Bristol, Bristol
 Beacon House, Queens Road, Bristol, BS8 1QU
University of Nottingham, Nottingham
 University Park, Nottingham NG7 2RD

Questions related to IBPS PO

Have a question related to IBPS PO ?

Hello Aspirant,

Yes, you can easily apply for IBPS PO using your mobile phones.

Steps you need to follow for application of IBPS PO-

1.Visit official website https://www.ibps.in/

2.Click on CRP PO/MT the apply online when link become active.

3.You need to register yourself by filling your basic details like your name,mobile no,email id.

4.Fill the form with required details.

5.Payment through online mode.

6.Final submission of your form.

You can use desktop mode for better visibility for form fill up through mobile.

All the best for your preparation.

If your parents’ income exceeds the OBC NCL limit this year, you should apply under the General category for IBPS PO and SBI PO recruitment. Previous years' applications under OBC NCL do not affect the current year's eligibility if income criteria change.

Hi dear candidate,

Generally, for IBPS you will need to obtain a new SC caste certificate from Maharashtra in case you have got Maharashtra cadre. For changing your post from Maharashtra to Rajasthan which is does not usually happen as it completely depends on the bank's policy where you would work, overall changing your posting may happen but not guaranteed.

ALL THE BEST

Hello,


Yes, you can apply for IBPS PO/Clerk/SSC CGL exams even if you cleared your backlog in graduation. However, ensure you meet the eligibility criteria, including the passing percentage and degree completion requirements. Clearing backlogs doesn't typically create issues, but:


· Check the exam notification for specific guidelines on backlog clearance.

· Verify your degree is recognized by the relevant authorities.

· Ensure your final year results are declared before the exam or interview dates.

· Be prepared to provide proof of backlog clearance and degree completion during document verification.


hope this helps,

Thank you

Hello aspirant,

You must review the syllabus in order to prepare for IBPS PO since it will inform you of the key points and topics you should focus on for each segment. Once you are familiar with the material, you must make sure you are familiar with the exam format. Create a good regimen after that and stick to it.

For more information you can visit our site by clicking on the link given below.

https://competition.careers360.com/articles/ibps-po-2024

Thank you

Hope this information helps you.

View All
Back to top