Pearson | PTE
Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 30th NOV'24! Trusted by 3,500+ universities globally
आईबीपीएस पीओ परिणाम 2024- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आईबीपीएस पीओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। आईबीपीएस पीओ परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए आईबीपीएस रिजल्ट अलग से घोषित किए जाते है। उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे अपने पंजीकरण/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड का उपयोग करके परिणाम जारी होने पर इसकी जांच कर सकेंगे। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 19 तथा 20 अक्टूबर को संपन्न हुई।
NEET 2024: Cutoff (OBC, SC, ST & General Category)
NEET 2024 Admission Guidance: Personalised | Study Abroad
NEET 2025: Syllabus | Most Scoring concepts | NEET PYQ's (2015-24)
आईबीपीएस पीओ रिजल्ट 2024 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या के साथ-साथ प्रत्येक अनुभाग में प्राप्त अंक तथा न्यूनतम योग्यता अंक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। आईबीपीएस पीओ रिजल्ट के साथ ही आईबीपीएस पीओ कट ऑफ भी जारी की जाएगी। आईबीपीएस पीओ रिजल्ट 2024 (IBPS PO result 2024) से संबंधित अधिक विवरण के लिए नीचे लेख पढ़ें।
विवरण | ब्योरा |
परिणाम जारी करने वाले निकाय | आईबीपीएस (IBPS) |
किस मोड में आईबीपीएस पीओ परिणाम घोषित किया जाएगा | ऑनलाइन |
आईबीपीएस पीओ 2024 परिणाम की जांच कैसे करें | आईबीपीएस पीओ 2024 परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी क्रेडेंशियल जमा करनी होगी। |
अंतिम चयन का आधार | उम्मीदवार का अंतिम चयन आईबीपीएस मुख्य परीक्षा स्कोर + साक्षात्कार स्कोर के योग पर आधारित होगा। |
महत्वपूर्ण लिंक-
Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 30th NOV'24! Trusted by 3,500+ universities globally
उम्मीदवार निम्न तालिका से आईबीपीएस पीओ 2024 से संबंधित तिथियों की जांच कर सकते हैं। तारीखों को पहले से जानकर, उम्मीदवार तदनुसार अपनी रणनीति की योजना बना सकते हैं।
कार्यक्रम | तिथि |
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 | 19-20 अक्टूबर, 2024 |
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परिणाम 2024 | सूचित किया जाएगा |
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2024 | सूचित किया जाएगा |
आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा 2024 | 30 नवंबर 2024 |
आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2024 (ibps po mains result date) | सूचित किया जाएगा |
आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोरकार्ड 2024 | सूचित किया जाएगा |
आईबीपीएस पीओ फाइनल रिजल्ट 2024 (CRP-PO/MT-XII)( ibps po final result) | सूचित किया जाएगा |
इंटरव्यू के लिए बुलाए गए सफल आवेदकों के आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड डिस्प्ले की अवधि | सूचित किया जाएगा |
आईबीपीएस पीओ परिणाम 2024 (IBPS PO Result 2024) की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाएं।
हेडर के माध्यम से चल रहे प्रारंभिक / मेन्स के लिए आईबीपीएस पीओ / एमटी परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें
एक लॉगिन विंडो खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज कर सकते हैं।
परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अपना आईबीपीएस पीओ परिणाम डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लें।
आईबीपीएस पीओ 2024 स्कोरकार्ड पर निम्नलिखित विवरण दिए गए होते हैं (Details Mentioned on the IBPS PO 2024 Scorecard)
परीक्षा का नाम
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
योग्यता स्थिति
आईबीपीएस पीओ स्कोरकार्ड इस तरह दिखेगा
प्रारंभिक परिणाम
मेन्स परिणाम
अंतिम परिणाम
प्रारंभिक परीक्षा आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया का पहला चरण है। पीओ के आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक जमा करने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे। आईबीपीएस पीओ के प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होंगे। उम्मीदवार जो आवश्यक कटऑफ अंकों को पूरा करते हुए आईबीपीएस पीओ 2024 प्रीलिम्स के परिणाम में अर्हता प्राप्त करते हैं, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र बन जाएंगे।
प्रारंभिक योग्य उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे। प्रीलिम्स की तरह, आईबीपीएस पीओ मेन्स के प्रश्न पत्र भी बहुविकल्पीय होते हैं और परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती हैं। आईबीपीएस 2024 के मुख्य परिणाम में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आईबीपीएस, मुख्य परिणाम घोषित करने के बाद साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित करता है। आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी किए जाते हैं। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पीओ के पद के लिए उम्मीदवारों के चयन में साक्षात्कार प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि अंतिम चयन के लिए मेन्स और साक्षात्कार प्रक्रिया के संचयी स्कोर पर विचार किया जाता है।
आईबीपीएस पीओ 2024 फाइनल रिजल्ट (IBPS PO Final Result 2024) मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया के सामूहिक स्कोर को ध्यान में रखकर घोषित किया जाएगा। एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी और मेरिट सूची में आने वाले उम्मीदवारों को बैंक द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
आईबीपीएस पीओ 2024 परिणाम के लिए अंकों की गणना करते समय, सामान्यीकरण की प्रक्रिया का उपयोग किया जाएगा। आईबीपीएस पीओ परीक्षा के स्कोर की गणना के लिए इस फॉर्मूले का पालन करें -
आईबीपीएस पीओ स्कोर = (सही उत्तरों की संख्या X प्रति प्रश्न अंक) - गलत उत्तरों की संख्या x 0.25 (प्रति गलत उत्तर पर काटे गए अंक)
आईबीपीएस पीओ परीक्षा विभिन्न पालियों और स्लॉट में आयोजित की जाती है, उम्मीदवारों को विभिन्न प्रश्न पत्र सेट प्रदान किए जाते हैं। प्रत्येक उम्मीदवार के लिए समान कठिनाई स्तर सुनिश्चित करने के लिए, समान-पर्सेंटाइल विधि का उपयोग आईबीपीएस पीओ स्कोर की गणना और सामान्यीकरण के लिए किया जाता है।
कभी-कभी ऐसे मुद्दे होते हैं जब आईबीपीएस ऐसी स्थिति का सामना कर सकता है जहां दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान अंक प्राप्त करते हैं। ऐसे में आईबीपीएस टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी अपनाएगा। जिसके अनुसार आयु में वरिष्ठ होने वाले उम्मीदवारों को जन्म तिथि के आधार पर कनिष्ठ उम्मीदवारों पर वरीयता दी जाएगी।
आईबीपीएस पीओ 2024 कटऑफ आईबीपीएस द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक है जिसे उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए स्कोर करना होगा। कटऑफ निर्धारित करने के लिए आईबीपीएस विभिन्न फैक्टर जैसे रिक्तियों की संख्या, आईबीपीएस पीओ प्रश्न पत्रों का कठिनाई स्तर और कुल आवेदकों की संख्या पर विचार किया जाएगा। निम्नलिखित तालिकाओं से उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कटऑफ की जांच कर सकते हैं।
श्रेणी | कुल कट-ऑफ (225 में से) |
अनुसूचित जाति (एससी) | 65.50 |
अनुसूचित जनजाति (एसटी) | 57.75 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) | 75.75 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) | 77.25 |
सामान्य (जनरल) | 80.75 |
श्रवणबाधित (एचआई) | 42.50 |
आर्थोपेडिक रूप से विकलांग (ओसी) | 62.50 |
दृष्टिहीन (वीआई) | 77.75 |
बौद्धिक विकलांगता (आईडी) | 46.00 |
श्रेणी | कुल कट ऑफ (225 में से) |
अनुसूचित जाति (एससी) | 65.50 |
अनुसूचित जनजाति (एसटी) | 57.75 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) | 75.75 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) | 77.25 |
सामान्य (जनरल) | 80.75 |
श्रवणबाधित (एचआई) | 42.50 |
आर्थोपेडिक रूप से विकलांग (ओसी) | 62.50 |
दृष्टि बाधित (वीआई) | 77.75 |
बौद्धिक विकलांगता (आईडी) | 46.00 |
उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ परिणाम की जांच आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे।
उम्मीदवार जितनी बार चाहें आईबीपीएस पीओ परीक्षा का प्रयास कर सकते हैं। कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि, विभिन्न श्रेणियों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट है।
आईबीपीएस पीओ प्रिलिम्स रिजल्ट परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा।
आईबीपीएस पीओ 2024 प्रिलिम्स रिजल्ट की तारीख जल्द ही जारी की जाएंगी।
उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे सीजीआरएस पोर्टल पर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
यदि उम्मीदवार पासवर्ड भूल जाते हैं, तो वे पासवर्ड को पुनर्प्राप्त कर सकते हैं और इसे “Forgot Password” की सुविधा के माध्यम से बदल सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ कट ऑफ अंक न्यूनतम आवश्यक अंक हैं जो उम्मीदवार को आईबीपीएस पीओ के प्रत्येक चरण को उत्तीर्ण करने के लिए स्कोर करने की आवश्यकता होती है।
हां, आईबीपीएस पीओ परीक्षा में नकारात्मक अंकन है। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है - प्रारंभिक तथा मुख्य चरण और दोनों चरणों में नकारात्मक अंकन होता है।
हां, परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण द्वारा एक आरक्षित सूची का रखरखाव किया जाता है। आरक्षित सूची प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत रिक्तियों की कुल संख्या के लगभग 10% की सीमा तक रखी जाती है। आरक्षित सूची के उम्मीदवारों को भाग लेने वाले बैंकों द्वारा उठाई गई आवश्यकता के अनुसार आवंटन की पेशकश की जाती है।
Application Date:18 October,2024 - 22 November,2024
Others:29 October,2024 - 28 November,2024
Interview Date:18 November,2024 - 23 November,2024
Hello Kavya,
Here is an overview of your problem, and its solution :-
Filling NEET Form
Filling JEE Form
Impact of Dropping UP Board Math
Simplify Your Decision
Conclusion : Drop the math attempt without worry and focus on NEET preparation using your CBSE bio stream qualifications.
To know more about NEET and JEE for filling, visit :
1. How to fill NEET application form
2. How to fill JEE application form
Hope it helps !
Hello,
No, discontinuing your BSc course will not cause significant issues in NEET UG counselling, as long as you meet the eligibility criteria for NEET UG. Here are key points to consider:
Eligibility for NEET UG :
Discontinued Course :
Document Verification :
Focus on NEET Scores :
Explain if Needed :
Prepare thoroughly for NEET UG and document requirements; your BSc status should not hinder your counselling process.
To know more, visit : NEET Eligibility Criteria
Hope it helps !
Yes, you can absolutely attempt NEET again even if you are currently in your first year of BSc Nursing in Belgaum, and being from Goa does not affect your eligibility to take the exam you can re-take NEET to pursue a medical degree (MBBS) if you wish to change your career path.
Ultimately, the decision to quit your current course and prepare for NEET should align with your passion and long-term career goals.
This link will help you in exam preparation
https://medicine.careers360.com/exams/neet
Best of luck for your future endeavours
Securing a government medical college seat through NEET needs an eligiblity and as per the eligibility if you are a student of final year BSc is eligible to participate in NEET counselling process and admission.
So if you fail in final year BSc exams it doesn't matter and if you secure a seat in a medical college you can take the admission without any problem.the only problem is the certificates you need to present at the time of document verification.if you fail to provide your documents your seat may get cancelled.
You need to collect your all documents from the college if they coperate you can get certificate easily but if not request them. If you are taking admission on the basis of 12th marks then it may create problem in future so try to get certificate from college.
Hope it helps..
The Madhya Pradesh Medhavi Chhatra Yojana (also known as the Medhavi Yojana) provides scholarships to meritorious students based on their performance in the 12th board examinations.the percentage should be more than 75 percent for mp board students and for CBSE and icse it is 85 percent.
You can apply for scholarship and If you come into the meritorious students then the amount is even more than 25000.
If you belong to any school then they will collect your bank information So all in all you do not have to do anything, all the work is to be done by the school. You just enjoy.
Hope it helps
Accepted by more than 11,000 universities in over 150 countries worldwide
Apply for Online M.Com from Manipal University