यूपीएससी सिलेबस 2025 (UPSC Syllabus in Hindi PDF) - यूपीएससी आईएएस सिलेबस हिंदी में

यूपीएससी सिलेबस 2025 (UPSC Syllabus in Hindi PDF) - यूपीएससी आईएएस सिलेबस हिंदी में

Edited By Amiteshwar Kumar Pandey | Updated on Sep 23, 2024 03:09 PM IST | #UPSC CSE
Ongoing Event
UPSC CSE  Application Date : 13 Dec' 2024 - 19 Dec' 2024
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

यूपीएससी सिलेबस 2025 : सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी आईएएस पाठ्यक्रम 2025 (UPSC IAS syllabus 2025 in hindi) और यूपीएससी परीक्षा पैटर्न (UPSC exam pattern) अवश्य जानना चाहिए। उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई 2025 पाठ्यक्रम पीडीएफ (UPSC CSE 2025 syllabus pdf) रूप में प्राप्त कर सकते हैं। आयोग यूपीएससी आईएएस परीक्षा के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम निर्धारित करता है। जीएस-I, II, III और IV पेपर के लिए पाठ्यक्रम अलग से प्रदान किया गया है। यूपीएससी आईएएस पाठ्यक्रम प्रत्येक विषय के लिए उपलब्ध होगा। यूपीएससी पाठ्यक्रम (UPSC syllabus) के साथ-साथ, उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के बारे में भी सलाह दी जाती है।

This Story also Contains
  1. यूपीएससी सीएसई सिलेबस (UPSC CSE syllabus in hindi) - अवलोकन
  2. यूपीएससी 2025 प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस (UPSC Prelims Syllabus in hindi)
  3. यूपीएससी सिलेबस 2025 मेन्स (UPSC mians Syllabus 2025 in hindi)
  4. यूपीएससी आईएएस वैकल्पिक विषय 2025 (UPSC optional subject list in hindi)
  5. यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 (UPSC IAS Exam Pattern 2025 in hindi) - प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा
  6. यूपीएससी आईएएस प्रश्न पत्र 2025 (UPSC IAS Question Paper 2025 in hindi)
यूपीएससी सिलेबस 2025 (UPSC Syllabus in Hindi PDF) - यूपीएससी आईएएस सिलेबस हिंदी में
यूपीएससी सिलेबस 2025 (UPSC Syllabus in Hindi PDF) - यूपीएससी आईएएस सिलेबस हिंदी में

यूपीएससी सीएसई सिलेबस 2025 पीडीएफ (UPSC CSE syllabus 2025 pdf) के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा के लिए दो पेपर हैं। जबकि, मुख्य परीक्षा के लिए, सात पेपर होते हैं जिनमें वैकल्पिक विषय शामिल होता है। इश लेख में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पाठ्यक्रम 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें : यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2024

यूपीएससी आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में विस्तृत यूपीएससी आईएएस 2025 सिलेबस (UPSC IAS 2025 syllabus in hindi) की जांच कर सकते हैं। विस्तृत यूपीएससी आईएएस आवेदन पत्र (UPSC IAS application form in hindi) भरते समय, उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए अपना वैकल्पिक विषय चुनना होगा। यूपीएससी सीएसई 2025 सिलेबस (UPSC CSE 2025 syllabus in hindi) के साथ, उम्मीदवारों को बेहतर समझ के लिए आईएएस परीक्षा पैटर्न (IAS exam pattern) का अध्ययन करने की सलाह दी जाती है। यूपीएससी आईएएस सिलेबस (UPSC IAS syllabus in hindi) से यूपीएसी परीक्षा की तैयारी ले लिए रणनीति बनाने में मदद मिलती है।
डाउनलोड करें- यूपीएससी आईएएस सिलेबस पीडीएफ

यूपीएससी सिलेबस (upsc syllabus in hindi) के साथ, बेहतर समझ के लिए आईएएस के परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना महत्वपूर्ण है। यूपीएससी आईएएस 2025 सिलेबस पीडीएफ (UPSC IAS 2025 Syllabus pdf in hindi) के अनुसार, यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा (UPSC IAS prelims exam in hindi) के लिए दो पेपर होते हैं, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए 9 पेपर होते हैं जिनमें वैकल्पिक विषय के दो पेपर भी शामिल हैं। आधिकारिक अधिसूचना में प्रत्येक विषय के लिए आईएएस परीक्षा सिलेबस (IAS exam syllabus) प्रदान किया जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा सिलेबस 2025 (UPSC Civil Service syllabus 2025 in hindi) के बारे में अधिक जानने के लिए, नीचे विस्तृत यूपीएससी पाठ्यक्रम (UPSC syllabus in hindi) पढ़ें।

UPSC CSE Preparation Strategy and Best Books
UPSC CSE preparation strategy along with best books for prelims as well as mains exam for sure success.
Download EBook

यूपीएससी सीएसई सिलेबस (UPSC CSE syllabus in hindi) - अवलोकन

परीक्षा का नाम

सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई)

(Civil Services Exam (UPSC CSE)

संचालक प्राधिकरण

संघ लोक सेवा आयोग

(Union Public Service Commission)

परीक्षा का मोड

ऑफलाइन

(प्रारंभिक के लिए यूपीएससी परीक्षा पैटर्न - एमसीक्यू-आधारित)

(मेन्स के लिए यूपीएससी परीक्षा पैटर्न - वर्णनात्मक)

(व्यक्तित्व परीक्षण - बोर्ड के सदस्यों के सामने साक्षात्कार)

चरण

  • प्रारंभिक परीक्षा

  • मेन्स परीक्षा

  • साक्षात्कार

यूपीएससी परीक्षा में कुल पेपर

प्रारंभिक: 2

मेन्स: 9 (दो पेपर पात्रता सुनिश्चित करने के लिए होंगे, जिनके अंकों को मेरिट सूची तैयार करते वक्त जोड़ा नहीं जाएगा।)

यूपीएससी सीएसीई 2025 परीक्षा की अवधि

प्रारंभिक: 2 घंटे (प्रत्येक पेपर) कुल 4 घंटे

मेन्स: 3 घंटे (प्रत्येक पेपर) कुल 27 घंटे, विभिन्न दिनों में आयोजित किया जाएगा

प्रश्नों के प्रकार

प्रारंभिक: ऑब्जेक्टिव

मेन्स: सब्जेक्टिव

यूपीएससी 2025 प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस (UPSC Prelims Syllabus in hindi)

तैयारी शुरू करने से पहले, यूपीएससी आईएएस सिलेबस 2025 (UPSC IAS Syllabus 2025 in Hindi) की जानकारी होना महत्वपूर्ण है। इससे आपको अपने कमजोर तथा मजबूत वर्गों को पहचानने में मदद मिलेगी। यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक सिलेबस 2025 (UPSC Prelims Syllabus in hindi) के अनुसार, 200- 200 अंकों के दो पेपर होंगे। यूपीएससी आईएएस सिलेबस (ias syllabus in hindi) के अनुसार प्रारंभिक चरण के लिए महत्वपूर्ण विषयों का उल्लेख नीचे दी गई तालिका में किया गया है।

यूपीएससी आईएएस आवेदन पत्र के बारे में जानें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस 2025 (UPSC IAS Prelims Syllabus 2025 in hindi)

पेपर

प्रीलिम्स परीक्षा के लिए यूपीएससी सिलेबस 2025 के महत्वपूर्ण टॉपिक

पेपर 1 (जीएस 1)

  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व से संबंधित वर्तमान घटनाएं।

  • जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण पारिस्थितिकी विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन, सौर आविष्कार, हरित ऊर्जा आदि जैसे सामान्य मुद्दे।

  • आर्थिक और सामाजिक विकास विशेष रूप से सतत विकास, गरीबी, समावेश, सरकारी योजनाएं, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।

  • सामान्य विज्ञान।

  • भारतीय राजनीति और शासन - राजनीतिक प्रणाली, संविधान, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, राज्यपाल और राष्ट्रपति के शक्तियां, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, मौलिक अधिकार के मुद्दे, राज्य सरकार के निदेशक सिद्धांत।

  • भारतीय और विश्व भूगोल - भारत और विश्व का सामाजिक, भौतिक, आर्थिक भूगोल।

पेपर 2 (जीएस 2) - सीएसएटी (CSAT)

  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल (Interpersonal skills including communication skills)

  • कॉम्प्रिहेंशन (Comprehension)

  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)

  • निर्णय लेना और समस्या-समाधान (Decision making and problem-solving)

  • सामान्य मानसिक क्षमता पर प्रश्न (Questions on General mental ability)

  • गणितीय संख्या (परिमाण का क्रम, संख्या और उनके संबंध, आदि) (कक्षा 10 वीं स्तर) (Basic numeracy (orders of magnitude, numbers and their relations, etc.) (Class 10th level))

  • डेटा इंटरप्रिटेशन (रेखांकन, चार्ट, आंकड़ों की पर्याप्तता, टेबल आदि) - कक्षा 10 वीं स्तर (Data interpretation (graphs, charts, data sufficiency, tables etc. — Class 10th level)

यूपीएससी सिलेबस 2025 मेन्स (UPSC mians Syllabus 2025 in hindi)

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 (UPSC IAS Prelims Exam 2025 in hindi) में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी आईएएस 2025 की मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होते हैं। यूपीएससी आईएएस मुख्य सिलेबस (UPSC Mains Syllabus in hindi) के अनुसार, दो वैकल्पिक पेपर सहित सात पेपर होंगे। उम्मीदवार द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषय के बारे में विवरण का यूपीएससी आईएएस एडमिट कार्ड 2025 पर उल्लेख किया जाएगा। नीचे यूपीएससी आईएएस मेन्स सिलेबस 2025 (UPSC Mains Syllabus in hindi) के बारे में विस्तृत जानकारी देखें।

यूपीएससी आईएएस मेन्स सिलेबस 2025 (UPSC IAS Mains Syllabus 2025 in hindi)

पेपर

महत्वपूर्ण टॉपिक

यूपीएससी आईएएस मेन्स पेपर 1 सिलेबस

निबंध लेखन (Essay writing)

यूपीएससी आईएएस मेन्स पेपर 2 सिलेबस (GS 1)

भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और विश्व का भूगोल एवं समाज विषय से जुड़े प्रश्न होंगे

  • भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से आधुनिक काल तक के कला के रूप, साहित्य और वास्तुकला के मुख्य पहलू शामिल होंगे।

  • महिलाओं की भूमिका और महिला संगठन, जनसँख्या एवं सम्बद्ध मुद्दे, गरीबी और विकासात्मक विषय, शहरीकरण उनकी समस्याएं और उनके रक्षोपाय।

  • भारतीय समाज पर भूमंडलीकरण का प्रभाव।

  • 18वीं सदी के लगभग मध्य से लेकर वर्तमान समय तक का आधुनिक भारतीय इतिहास - महत्वपूर्ण घटनाएं, व्यक्तित्व, विषय।

  • भारतीय समाज की मुख्य विशेषताएं, भारत की विविधता।

  • स्वतंत्रता संग्राम - इसके विभिन्न चरण और देश के विभिन्न भागों से इसमें अपना योगदान देने वाले महत्वपूर्ण व्यक्ति/उनका योगदान।

  • 18 वीं शताब्दी की घटनाओं सहित दुनिया का इतिहास - औद्योगिक क्रांति, राष्ट्रीय सीमाओं का पुनर्वितरण, विश्व युद्ध, उपनिवेशीकरण, विघटन, पूंजीवाद, राजनीतिक दर्शन जैसे साम्यवाद, समाजवाद आदि - समाज पर उनके रूप और प्रभाव।

  • स्वतंत्रता के पश्चात देश के अंदर एकीकरण और पुनर्गठन।

  • सामाजिक सशक्तीकरण, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद और धर्म-निरपेक्षता।

  • विश्व के भौतिक भूगोल की मुख्य विशेषताएं।

  • विश्व भर में प्रमुख प्राकृतिक संसाधनों का वितरण

  • भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखीय हलचल, चक्रवात आदि जैसी महत्वपूर्ण भू-भौतिकीय घटनाएँ, भूगोलीय विशेषताएं और उनके स्थान-अति महत्वपूर्ण भूगोलीय विशेषताओं (जल-स्रोत और आइसकैप सहित) और वनस्पति एवं प्राणी-जगत परिवर्तन और इस प्रकार के परिवर्तनों के प्रभाव।

  • दक्षिण एशिया और भारतीय उपमहाद्वीप प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक क्षेत्र के स्थान के लिए जिम्मेदार कारक।

  • दुनिया के विभिन्न हिस्सों (भारत सहित) में उद्योग।

यूपीएससी आईएएस मेन्स पेपर 3 सिलेबस (GS 2)

शासन व्यवस्था, संविधान शासन-प्रणाली, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के प्रश्न होंगे

  • भारतीय संविधान- ऐतिहासिक आधार, विकास, संविधान की विशेषताएं, संशोधन, महत्वपूर्ण प्रावधान और बुनियादी संरचना।

  • भारतीय संवैधानिक योजना की अन्य देशों के साथ तुलना।

  • संसद और राज्य विधायिका - संरचना, कार्य, कार्य संरचना, शक्तियाँ एवं विशेषाधिकार और इनसे जुड़े विषय।

  • कार्यपालिका और न्यायपालिका की संरचना, संगठन और कार्य - सरकार के मंत्रालय एवं विभाग; प्रभावी समूह और औपचारिक / अनौपचारिक संघ और शासन प्रणाली में उनकी भूमिका।

  • संघ एवं राज्यों के कार्य और उत्तरदायित्व, संघीय ढांचे से संबंधित विषय एवं चुनौतियां, स्थानीय स्तर पर शक्तियों और वित्त का हस्तांतरण और उसकी चुनौतियाँ।

  • विभिन्न संवैधानिक पदों पर नियुक्ति और विभिन्न संवैधानिक निकायों की शक्तियां, कार्य और उत्तरदायित्व।

  • जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की प्रमुख विशेषताएं।

  • विकास प्रक्रिया तथा विकास उद्योग - गैर सरकारीसंगठनो, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न समूहों संघों, दानकर्ताओं, लोकोपकारी संस्थाओं, संस्थागत एवं अन्य पक्षों की भूमिका।

  • केंद्र और राज्यों द्वारा जनसंख्या के अति संवेदनशील वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ और इन योजनाओं का कार्य-निष्पादन, इन अति संवेदनशील वर्गों की रक्षा एवं बेहतरी के लिए गठित तंत्र, विधि, संस्थान एवं निकाय।

  • स्वास्थ्य, शिक्षा, मानव संसाधनों से संबंधित सामाजिक क्षेत्र / सेवाओं के विकास और प्रबंधन से संबंधित विषय।

  • सांविधिक, विनियामक और विभिन्न अर्ध-न्यायिक निकाय।

  • सरकारी नीतियों और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए हस्तक्षेप और उनके अभिकल्पन तथा कार्यान्वयन के कारण उत्पन्न विषय।

  • गरीबी और भूख से संबंधित विषय।

  • शासन व्यवस्था, पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्वपूर्ण पक्ष, ई-गवर्नेंस- अनुप्रयोग मॉडल, सफलताएं, सीमाएं और संभावनाएं; नागरिक चार्टर, पारदर्शिता एवं जवाबदेही और संस्थागत तथा अन्य उपाय।

  • लोकतंत्र में सिविल सेवाओं की भूमिका।

  • भारत एवं उसके पड़ोसी-संबंध।

  • द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह और भारत से संबंधित और/अथवा भारत के हितों को प्रभावित करने वाले करार।

  • भारत के हितों, भारतीय परिदृश्य पर विकसित और विकासशील देशों की नीतियां तथा राजनीति का प्रभाव।

  • महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संस्थान, संस्थाएं और मंच - उनकी संरचना, अधिदेश।

यूपीएससी आईएएस मेन्स पेपर 4 सिलेबस (GS 3)

प्रौदयोगिकी, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रश्न नीचे दिए गए विषयों से होंगे-

  • आपदा और आपदा प्रबंधन

  • भारतीय अर्थव्यवस्था तथा योजना, संसाधनों को जुटाने, प्रगति, विकास तथा रोजगार से संबंधित विषय।

  • समावेशी विकास तथा इससे उत्पन्न विषय।

  • सरकारी बजट।

  • प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कृषि सहायत तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित विषय; जन वितरण प्रणाली- उद्देश्य, कार्य, सीमाएँ, सुधार; बफर स्टॉक और खाद्य सुरक्षा के संबंधी विषय; प्रौद्योगिकी मिशन; पशु-पालन संबंधी अर्थशास्त्र।

  • भारत में खाद्य प्रसंस्करण और संबंधित उद्योग- गुंजाइश और महत्व, स्थान, अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम आवश्यकताओं, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन।

  • मुख्य फसलें - देश के विभिन्न भागों में फसलों का पैटर्न, - सिंचाई के विभिन्न प्रकार एवं सिंचाई प्रणाली-कृषि उत्पाद का भंडारण, परिवहन तथा विपणन, संबंधित विषय और बाधाएं: किसानों की सहायता के लिए ई-प्रौद्योगिकी।

  • उदारीकरण का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, औद्योगिक नीति में परिवर्तन तथा औदयोगिक विकास पर इनका प्रभाव।

  • भारत में भूमि सुधार।

  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- विकास एवं अनुप्रयोग और रोजमर्रा के जीवन पर इसका प्रभाव।

  • बुनियादी ढांचा: ऊर्जा, बंदरगाह, सड़क, विमानपत्तन, रेलवे आदि।

  • निवेश मॉडल।

  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीयों की उपलब्धियां; देशज रूप से का विकास और नई प्रौद्योगिकी का विकास।

  • सुचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, कंप्यूटर, रोबोटिक्स, नैनो-टेक्नोलॉजी, बायो-टेक्नोलॉजी और बौद्धिक संपदा अधिकारों से संबंधित विषयों के क्षेत्र में जागरूकता।

  • आपदा और आपदा प्रबंधन।

  • संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण और क्षरण, पर्यावरण प्रभाव का आकलन।

  • विकास और फैलते उग्रवाद के बिच संबंध।

  • संचार नेटवर्क के माध्यम से आंतरिक सुरक्षा को चुनौती, आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों में मीडिया और सामाजिक नेटवर्किंग साइटों की भूमिका, साइबर सुरक्षा की बुनियादी बातें, धन-शोधन और इसे रोकना।

  • आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौती उत्पन्न करने वाले शासन विरोधी तत्वों की भूमिका।

  • सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा चुनौतियां एवं उनका प्रबंधन - संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच संबंध।

  • विभिन्न सुरक्षा बल और संस्थाएं तथा उनके अधिदेश।

यूपीएससी आईएएस मेन्स पेपर 5 सिलेबस (GS 4)

यूपीएससी आईएएस पाठ्यक्रम 2025 (UPSC IAS Syllabus 2025 in hindi) के अनुसार प्रश्न नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभियोग्यता पर आधारित-

  • नीतिशास्त्र तथा मानवीय सह-संबंध: मानवीय क्रियाकलापों में नीतिशास्त्र का सार तत्व, इसके निर्धारक और परिणाम; नीतिशास्त्र के आयाम; निजी और सार्वजनिक संबंधों में नीतिशास्त्र। मानवीय मूल्य - महान नेताओं, सुधारकों और प्रशासकों के जीवन तथा उनके उपदेशों से शिक्षा; मूल्य विकसित करने में परिवार, समाज और शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका।

  • मानव मूल्य - महान नेताओं, सुधारकों और प्रशासकों के जीवन और शिक्षाओं से सबक; मूल्यों को विकसित करने में परिवार समाज और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका।

  • सिविल सेवा के लिए अभिरुचि तथा बुनियादी मूल्य, सत्यनिष्ठा, भेदभाव रहित तथा गैर-तरफदारी, निष्पक्षता सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण भाव, कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति, सहिष्णुता तथा संवेदना।

  • अभिवृत्ति: सारांश (कंटेन्ट) संरचना, वृत्ति, विचार तथा आचरण के परिप्रेक्ष्य में इसका प्रभाव एवं संबंध; नैतिक और राजनीतिक अभिरुचि; सामाजिक प्रभाव और धारणा।

  • सरकार एक ऐसे कार्यबल का प्रयास करती है जो लिंग संतुलन को दर्शाता है और महिला उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। भावनात्मक खुफिया-अवधारणाएं, और प्रशासन और शासन में उनकी उपयोगिताओं और अनुप्रयोग।

  • लोक प्रशासनों में लोक/सिविल सेवा मूल्य तथा नीतिशास्त्र: स्थिति तथा समस्याएं; सरकारी तथा निजी संस्थानों में नैतिक चिंताएँ तथा दुविधाएं; नैतिक मार्गदर्शन के स्रोतों के रूप में विधि, नियम, विनियम तथा अंतरात्मा; शासन व्यवस्था में नीतिपरक तथा नैतिक मूल्यों का शुद्धिकरण; अंतरराष्ट्रीय संबंधों तथा निधि व्यवस्था (फंडिंग) में नैतिक मुद्दे; कॉर्पोरेट शासन व्यवस्था ।

  • भारत तथा विश्व के नैतिक विचारकों और दार्शनिकों के योगदान।

  • शासन व्यवस्था में ईमानदारी: लोक सेवा की अवधारणा; शासन व्यवस्था और ईमानदारी का दार्शनिक आधार, सरकार में सूचना का आदान-प्रदान और पारदर्शिता, शासन और आवश्यकता के दार्शनिक आधार, नीतिपरक, आचार संहिता, सूचना का अधिकार, आचरण संहिता, कार्य संस्कृति, सेवा प्रदान करने की गुणवत्ता, लोक निधि का उपयोग, भ्रष्टाचार की चुनौतियाँ।

  • उपयुर्क्त विषयों पर मामला संबंधी अध्ययन (केस स्टडी)।

यूपीएससी आईएएस पेपर 6 - वैकल्पिक

यूपीएससी आईएएस पेपर 7 - वैकल्पिक

Popular Online Competition Courses and Certifications

यूपीएससी आईएएस वैकल्पिक विषय 2025 (UPSC optional subject list in hindi)

यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपना वैकल्पिक विषय चुनना होगा। नीचे उल्लिखित यूपीएससी आईएएस वैकल्पिक विषयों की सूची (upsc optional subject list in hindi) देखें।

यूपीएससी आईएएस वैकल्पिक विषय पेपर 6 और 7 के लिए विकल्प

कृषि (Agriculture)

प्रबंधन (Management)

पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry and Veterinary Science)

गणित (Mathematics)

मनुष्य जाति का विज्ञान (Anthropology)

यांत्रिक अभियांत्रिकी (Mechanical Engineering)

वनस्पति विज्ञान (Botany)

चिकित्सा विज्ञान (Medical Science)

रसायन विज्ञान (Chemistry)

दर्शनशास्त्र (Philosophy)

सिविल अभियांत्रिकी (Civil Engineering)

भौतिकी (Physics)

वाणिज्य और लेखाशास्त्र (Commerce & Accountancy)

राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations)

अर्थशास्त्र (Economics)

मनोविज्ञान (Psychology)

विद्युत अभियन्त्रण (Electrical Engineering)

लोक प्रशासन (Public Administration)

भूगोल (Geography)

नागरिक शास्‍त्र (Sociology)

भूगर्भशास्त्र (Geology)

सांख्यिकी (Statistics)

इतिहास (History)

प्राणी विज्ञान (Zoology)

कानून (Law)

नीति (Ethics)

यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 (UPSC IAS Exam Pattern 2025 in hindi) - प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा

आयोग आधिकारिक अधिसूचना में यूपीएससी आईएएस 2025 परीक्षा पैटर्न (UPSC IAS 2025 exam pattern) निर्धारित करता है। आईएएस सिलेबस 2025 (IAS syllabus 2025 in hindi) के साथ, उम्मीदवारों को यूपीएससी आईएएस के परीक्षा पैटर्न का भी अवलोकन करना होगा। यूपीएससी सीएसई परीक्षा पैटर्न 2025 प्रारंभिक और मुख्य चरण के लिए अलग है। परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक चरण के पूर्ण अंक 500 जबकि मुख्य चरण के कुल अंक 600 हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न के बारे में विवरण देख सकते हैं।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2025 (UPSC IAS Prelims Exam Pattern 2025 in hindi)

पेपर की संख्या

GS 1 और GS 2

पेपर का भाषा

English

हिंदी

परीक्षा की अवधि

4 घंटे (2 घंटे प्रत्येक)

प्रश्नों की संख्या

सामान्य अध्ययन पेपर 1: 100

सामान्य अध्ययन पेपर 2: 80

अधिकतम अंक

400 (200 प्रत्येक)

योग्यता अंक

पेपर 2 के लिए 33%

यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा पैटर्न 2025

पेपर की संख्या

9

पेपर का भाषा

English

हिंदी

वर्णनात्मक पेपर

परीक्षा की अवधि

3 घंटे प्रत्येक

विषय

अनिवार्य भारतीय भाषा

अंग्रेज़ी

निबंध

  • सामान्य अध्ययन I

  • सामान्य अध्ययन II

  • सामान्य अध्ययन III

  • सामान्य अध्ययन IV

  • वैकल्पिक I

  • वैकल्पिक II

प्रश्नों की संख्या

भाग A और B: 300 प्रत्येक

सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक पेपर: 250 प्रत्येक

अधिकतम अंक

1750

छात्रों को यूपीएससी परीक्षा पैटर्न (UPSC Exam Pattern) के बारे में जानना बहुत जरूरी है। छात्र यूपीएससी परीक्षा पैटर्न (UPSC Exam Pattern) जाने बिना परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे। इसलिए छात्रों को सबसे पहले यूपीएससी परीक्षा पैटर्न (UPSC Exam Pattern) की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और उसके अनुसार ही अपनी तैयारी करनी चाहिए।

Student Also Liked:

यूपीएससी आईएएस प्रश्न पत्र 2025 (UPSC IAS Question Paper 2025 in hindi)

यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करते समय, जो सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उनकी तैयारी सही दिशा में होनी चाहिए। छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए, UPSC द्वारा यूपीएससी आईएएस 2025 प्रश्न पत्र प्रदान किया जाता है।यूपीएससी आईएएस सिलेबस (upsc ias syllabus in hindi)और परीक्षा पैटर्न के हर पहलू को समझने के लिए प्रश्न पत्र को हल करना महत्वपूर्ण है। तैयारी स्तर का विश्लेषण यूपीएससी आईएएस 2025 के प्रश्न पत्र की मदद से किया जा सकता है।

यूपीएससी आईएएस 2025 की तैयारी कैसे करें

  • यूपीएससी आईएएस 2025 की तैयारी शुरू करने से पहले नए यूपीएससी आईएएस सिलेबस (upsc ias syllabus in hindi) तथा परीक्षा पैटर्न पर आधारित सर्वोत्तम पुस्तकों का चयन करें।

  • यूपीएससी आईएएस की तैयारी सामयिक तरीके से करना बहुत महत्वपूर्ण है। अपने विषय की जाँच करें और अपने समय प्रबंधन के अनुसार तैयारी करें

  • यूपीएससी आईएएस में किसी प्रश्न का उत्तर देने में अपनी समझ और सटीकता में सुधार करने के लिए, यूपीएससी आईएएस प्रश्न पत्रों को यथासंभव हल करें।

  • समय-समय पर खुद को हाइड्रेट रखें और नियमित रूप से व्यायाम करें। स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के लिए परीक्षणों के दौरान यह बहुत महत्वपूर्ण है।

  • यूपीएससी मॉक टेस्ट में शामिल हों।

  • यूपीएससी आईएएस सिलेबस (upsc ias syllabus in hindi) में अपने कमजोर और मजबूत क्षेत्रों के अनुसार समय का प्रबंधन करें।यूपीएससी आईएएस

यूपीएससी का सिलेबस क्या है?

अक्सर छात्र इंटरनेट पर यह सवाल पूछते है कि यूपीएससी का सिलेबस क्या है। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें आईएएस की परीक्षा का निर्धारण जिन विषयों से होता है, उसे यूपीएससी आईएएस का सिलेबस (upsc ias syllabus in hindi) कहते हैं। यूपीएससी आईएएस का सिलेबस (upsc ias syllabus in hindi) बहुत ही विशाल है। छात्रों को आईएएस के सिलेबस के बारे में जानने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए तथा यूपीएएस आईएएस सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड (upsc syllabus pdf download in hindi) करना चाहिए। इसके अलावा छात्रों को इस लेख में भी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस(upsc prelims syllabus in hindi) प्रदान किया गया है। छात्र संदर्भ के लिए इस लेख को पूरा पढ़ सकते है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. मैं यूपीएससी आईएएस 2025 के लिए पुस्तकों का चयन कैसे कर सकता हूं?

यूपीएससी आईएएस के लिए पुस्तकों का चयन करते समय सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक यह है कि वे यूपीएससी आईएएस 2025 के लिए नवीनतम सिलेबस (upsc syllabus pdf in hindi) और परीक्षा पैटर्न पर आधारित होनी चाहिए।

2. यूपीएससी, यूपीएससी आईएएस सिलेबस 2025 कब प्रदान करेगा?

यूपीएससी, यूपीएससी आईएएस अधिसूचना 2025 के साथ नवीनतम यूपीएससी आईएएस सिलेबस (upsc syllabus pdf in hindi) जारी कर दिया है। 

3. क्या आईएएस सिलेबस (upsc syllabus pdf in hindi) की जांच करना महत्वपूर्ण है?

यूपीएससी सिलेबस 2025 (upsc syllabus in hindi) के अनुसार तैयारी करने पर भी 0.1% उम्मीदवारों को सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में यूपीएससी सिलेबस (upsc syllabus pdf) पता होना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। इससे सफलता पाने के लिए योजना बनाने और किन विषयों की पढ़ाई करनी है उसके बारे में जानकारी मिलेगी। यूपीएससी सिलेबस 2025 (upsc syllabus pdf)  को जाने बिना तैयारी करना अंधेरे में गतिशील लक्ष्य पर निशाना साधने जैसा दुष्कर काम है। 

4. यूपीएससी आईएएस सिलेबस 2025 (upsc syllabus in hindi) कौन जारी करेगा?

यूपीएससी सिलेबस (upsc syllabus in hindi)  यूपीएससी द्वारा जारी किया जाता है।

5. क्या यूपीएससी आईएएस का सिलेबस प्रीलिम्स और मेंस राउंड के लिए समान है?

नहीं, यूपीएससी सिलेबस (upsc syllabus in hindi) आईएएस की प्रारंभिक और मुख्य चरण की परीभा के लिए अलग-अलग होता है जिसकी जानकारी लेख में देखी जा सकती है।

6. क्या साक्षात्कार के दौर के लिए कोई आईएएस सिलेबस है?

नहीं, IAS परीक्षा 2025 के साक्षात्कार दौर के लिए कोई विशिष्ट यूपीएससी सिलेबस (upsc syllabus in hindi) नहीं है।

7. यूपीएससी मेन्स में 9 पेपर कौन से हैं?

यूपीएससी में 9 पेपर मुख्य रूप से वर्णनात्मक पेपर होते हैं जिनमें से 6 सामान्य विज्ञान के पेपर होते हैं, 2 वैकल्पिक पेपर होते हैं और 1 भाषा का पेपर होता है।

8. आईएएस का वेतन क्या है?

यूपीएससी आईएएस का प्रारंभिक वेतन करीब 56100 रु है।

9. आईएएस के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

आईएएस के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक की डिग्री है, कोई सबसे अच्छी या सबसे खराब डिग्री नहीं है, जिन उम्मीदवारों के पास Bacherlor's in Technology है वे भी भाग ले सकते हैं जबकि कला में स्नातक भी भाग ले सकते हैं।

Articles

Upcoming Competition Exams

Application Date:01 December,2024 - 30 December,2024

Application Date:16 December,2024 - 15 January,2025

Admit Card Date:26 December,2024 - 20 January,2025

View All Competition Exams

Certifications By Top Providers

Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Understanding Gender and Law
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Human Rights Law and Criminal Justice
Via LMS Law College, Imphal
Library Science
Via Ramakrishna Sarada Mission Vivekananda Vidyabhavan Girls' College, Kolkata
Criminal Justice Administration
Via National Law University, New Delhi
Swayam
 208 courses
Edx
 198 courses
LawSikho
 127 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Udemy
 63 courses

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
University of Bristol, Bristol
 Beacon House, Queens Road, Bristol, BS8 1QU
University of Nottingham, Nottingham
 University Park, Nottingham NG7 2RD

Questions related to UPSC CSE

Have a question related to UPSC CSE ?

Steps to become an IAS officer


Graduation


You should have a bachelor's degree in any discipline from a known university

Arts: History, Geography, Political Science, Economics, Sociology

Science: Physics, Chemistry, Mathematics, Biology

Commerce: Economics, Accountancy, Business Studies

Preparation for UPSC Civil Services Examination:


Study the Syllabus: Learn the syllabus for Preliminary and Main exams.

Choose Elective Subjects: Take elective subjects that you enjoy and have expertise in

Study Material: Reference textbooks, handouts distributed during the coaching and internet resources.

Practice: Previous years' question paper, mock tests, etc

Coaching Institutes: Join a good coaching institute for formal guidance 3. UPSC Civil Services Examination:

Prelims Exam: An objective-type qualifying test that will make you eligible to appear in the Main examination.

Main Exam: Very subjective test which includes all subjects.

Interview: Personality test by a panel of experts.

Important Tips:


Start Early: Better preparation starts early.

Time Management: Manage your time very efficiently.

Consistency: Follow a regular study routine.

Stay Updated: Current affairs and news.

Seek Guidance: Who have an experience can be consulted upon for guidance.

Practice Regularly: Solve the previous year's paper and mock tests.

Stay Positive: Believe in yourself and work hard.

Hence, with these steps and dedication and perseverance, you're sure to achieve your end as an IAS officer.

Hello,

Yes, while IAS (Indian Administrative Services) preparation requires a graduation degree, here are steps you can take to start your IAS journey after completing your 11th standard (BiPC):

  1. Focus on Graduation : Choose a stream for your higher studies that aligns with your interest. Graduation is a mandatory qualification for IAS eligibility.
  2. Early Preparation : Start building a strong foundation in subjects like History, Geography, Economics, and Political Science, which are part of the IAS syllabus.
  3. Develop General Knowledge : Read newspapers daily and follow current affairs magazines to stay updated with national and international news.
  4. Improve Language Skills : Enhance your proficiency in English and one Indian language as per the Civil Services syllabus.
  5. Join Study Circles or Coaching : Enroll in pre-IAS foundation courses available for school students for a head start.
  6. Time Management : Create a balanced study schedule alongside your schoolwork to gradually prepare for the IAS exam.
  7. Participate in Competitions : Engage in essay writing and debates to boost your analytical skills and confidence.

To get more help, you can visit : https://www.careers360.com/careers/ias-officer

Hope it helps 1

Hello there,

Becoming both an IAS officer and a doctor is achievable but requires dedication and clear planning, as each career has distinct educational and examination paths. Here’s a roadmap to help you achieve both:

1. Complete Your MBBS to Become a Doctor

  • Enroll in an MBBS Program : First, you need to qualify for NEET (National Eligibility cum Entrance Test) and get admission to a medical college.

  • Complete Your Medical Degree : The MBBS program typically takes 5.5 years, including an internship.

  • Gain Experience (Optional) : You may choose to practice medicine for a few years to gain clinical experience, but it’s not mandatory if your goal is to pursue IAS right after MBBS.

    2. Prepare for the UPSC Civil Services Examination (CSE)

  • Understand the UPSC Exam Structure : The UPSC CSE has three stages—Preliminary Exam, Mains Exam, and Interview. You can start preparing while in medical school or after completing MBBS.

  • Choose Your Optional Subject : As a doctor, you may consider taking medical science as your optional subject, though it’s not mandatory.

  • Develop a Study Plan : Balance your medical studies or job with UPSC preparation. Many doctors manage both by allocating dedicated study time each day.

  • Appear for the Exam : With a systematic approach, crack the UPSC exam and qualify for the IAS position.

    3. Career Path as a Doctor-IAS

  • IAS Training and Posting : After clearing UPSC, complete your training and take up your role as an IAS officer. You’ll have a broad scope to influence healthcare, public policy, and social development.

  • Consider Government Health Roles : In administrative roles, you could use your medical background to work in health-related departments, where your knowledge of medicine would be a unique asset.

    Additional Pathways

  • Alternative Approach : You could also join as a doctor in a government hospital and then transition to administration by appearing for the UPSC exam when ready.

  • Health Policy and Administration : Use your medical background in policy formulation or in roles within the Ministry of Health, combining both careers for impactful healthcare reforms.

This dual career path is ambitious but can be very rewarding, allowing you to serve in both the medical and administrative fields.


I hope this answer helps you. If you have more queries then feel free to share your questions with us we will be happy to assist you.

Thank you and wishing you all the best for your bright future.


Hello aspirant, The answer to this question is no. Both of these areas require your complete commitment and dedication. You can not manage both of these together. Also it is not allowed to do any other profession while performing duties as a IAS officer. If you want to practice medical profession then you have to leave your job.

Thank you

Hope it helps you.

Hello,

When choosing an IAS coaching institute, it's important to consider factors such as faculty quality, study materials, success rate, infrastructure, fees, and student support. Here are some highly regarded IAS coaching institutes in India:

1. Vajiram & Ravi

  • Location: Delhi
  • Pros: Experienced faculty, comprehensive study materials, high success rate.
  • Cons: Relatively expensive.

2. ALS IAS

  • Location: Delhi, with branches in various cities.
  • Pros: Good faculty, structured programs, and regular tests.
  • Cons: Can be costly, and the quality may vary across branches.

3. Vision IAS

  • Location: Delhi, with branches in other cities.
  • Pros: Detailed study materials, current affairs updates, regular mock tests.
  • Cons: Some students find the pace fast.

4. Sriram IAS

  • Location: Delhi
  • Pros: Strong emphasis on comprehensive understanding, quality teaching.
  • Cons: Limited branches compared to others.

5. Drishti IAS

  • Location: Delhi, with a few branches in other cities.
  • Pros: Affordable fees, good study material, and supportive faculty.
  • Cons: Infrastructure might be less impressive.

6. Upkar Institute

  • Location: Multiple cities.
  • Pros: Focus on affordable coaching, quality materials.
  • Cons: Less known compared to the top-tier institutes.

7. The Hindu Zone

  • Location: Online coaching.
  • Pros: Flexibility of online classes, good faculty, and resources.
  • Cons: Online learning might not suit everyone.

Hope it helps !

View All
Back to top