यूपीएससी आईएएस परिणाम 2021 (UPSC IAS Result 2021 in Hindi) (जारी) - सीएसई प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करें
यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2021 - यूपीएससी आईएएस मेन्स रिजल्ट मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। इंटरव्यू प्रक्रिया अप्रैल के पहली सप्ताह में शुरू की जाएगी। उम्मीदवार यूपीएससी आईएएस मेन्स परीक्षा परिणाम 2021 को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एक्सेस कर सकेंगे। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा यूपीएससी आईएएस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा।
Latest Updates for UPSC CSE
- 10 Oct 2021:
परीक्षा के बाद प्रमुख कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी अनऑफिशियल यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स आंसर की 2021 चेक करें।
- 13 May 2021:
यूपीएससी आईएएस 2021 परीक्षा, 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा 29 अक्टूबर को यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया था। यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है जिसमें मुख्य चरण (यूपीएससी मेन्स एग्जाम) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए थे। यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, यूपीएससी आईएएस एग्जाम डेट के अनुसार, मुख्य परीक्षा 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित की गयी। www.upsc.gov.in पर उम्मीदवार अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 151 उम्मीदवारों को प्रोविजनल सूची में रखा गया था। इस पेज पर नीचे दिए गए यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2020 लिंक की मदद से भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
यूपीएससी आईएएस 2020 फाइनल रिजल्ट टॉपर
यूपीएससी आईएएस 2020 फाइनल रिजल्ट में शीर्ष 40 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची दी गई है। यहाँ देखें-
सरकार द्वारा भरे जाने के लिए रिपोर्ट किए गए पद
सेवा | सामान्य | ईडब्ल्यूएस | ओबीसी | एससी | एसटी | कुल |
आईएएस | 72 | 18 | 49 | 28 | 13 | 180 |
आईएफएस | 15 | 03 | 10 | 05 | 03 | 036 |
आईपीएस | 80 | 20 | 55 | 30 | 15 | 200 |
केंद्रीय सेवा समूह ‘A’ | 118 | 34 | 84 | 43 | 23 | 302 |
समूह ‘B’ सेवा | 53 | 11 | 31 | 16 | 07 | 118 |
कुल | 338 | 86 | 229 | 122 | 61 | 836* |
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा यूपीएससी आईएएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई। मेन्स परीक्षा 7 , 8,9, 15 और 16, जनवरी 2022 को आयोजित हुई। आईएएस परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है। यूपीएससी आईएएस परीक्षा के सभी चरणों के लिए अलग से यूपीएससी रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। यूपीएससी सीएसई (UPSC Civil Services Examination) परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है - प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू। तीनों चरणों के लिए यूपीएससी परिणाम 2021 आयोग की वेबसाइट - www.upsc.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाता है। यूपीएससी आईएएस भर्ती परीक्षा 2021 परिणाम में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे। आईएएस 2021 प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई चयन प्रक्रिया के बाद के चरणों के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। मेन्स और इंटरव्यू परीक्षा के दौर में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2021 तैयार किया जाएगा। यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2021 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए हिंदी लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
यूपीएससी आईएएस हाइलाइट्स
परीक्षा का नाम | संघ लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Examination) |
परीक्षा संचालक | संघ लोक सेवा आयोग |
परीक्षा के चरण |
|
यूपीएससी आईएएस रिक्तियां 2021 | सूचित किया जायेगा |
आवेदकों की संख्या | लगभग 11-12 लाख |
संपर्क विवरण | संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली |
फ़ोन. - 011-23098543 / 23385271 / 23381125 / 23098591 |
यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2021 - महत्वपूर्ण तिथियां
महत्वपूर्ण यूपीएससी आईएएस परीक्षा तिथि 2021 के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।
यूपीएससी सीएसई परिणाम 2021 की तारीख
कार्यक्रम | तिथि |
प्रीलिम्स परीक्षा | 10 अक्टूबर 2021 |
प्रीलिम्स के लिए यूपीएससी आईएएस 2021 रिजल्ट | 29 अक्टूबर 2021 (जारी) |
मेन्स परीक्षा | 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 |
मेन्स के लिए यूपीएससी आईएएस 2021 रिजल्ट | मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह में |
इंटरव्यू राउंड | अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में |
यूपीएससी आईएएस फाइनल रिजल्ट 2020 | 24 सितंबर, 2021 |
यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2021 कैसे चेक करें
यूपीएससी सिविल सेवा परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाता है। आवेदक अपने यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2021 (UPSC IAS Result 2021 PDF) की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - www.upsc.gov.in पर जाएं
फिर What’s New सेक्शन को चेक करें
यूपीएससी आईएएस परिणाम 2021 लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे
यूपीएससी परिणाम 2021 पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर या नाम खोजने के लिए, Ctrl + F का उपयोग करना
भविष्य के संदर्भ के लिए यूपीएससी आईएएस 2021 परिणाम को डाउनलोड करें और सहेजें
यूपीएससी आईएएस परिणाम 2021 पर मुद्रित विवरण
सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2021 में पीडीएफ प्रारूप में योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे। फाइनल यूपीएससी रिजल्ट 2021 पीडीएफ में एक श्रेणी-वार कटऑफ भी होगा, साथ ही सिविल सेवा परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों की कुल संख्या भी होगी।
यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2021 - प्रीलिम्स परीक्षा
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम दो रूपों में जारी करता है। सबसे पहले यह सभी आईएएस 2021 योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी करता है और फिर कुछ दिनों के बाद यह सभी प्रीलिम्स योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम जारी करता है। यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या यूपीएससी द्वारा जारी रिक्तियों की संख्या से 13 गुना अधिक होता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से यूपीएससी आईएएस कटऑफ 2021 भी देख सकते हैं।
यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2021 - मेन्स परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएससी सीएसई (UPSC Civil Services Examination) मेन्स परीक्षाओं के परिणाम पीडीएफ प्रारूप में भी जारी करता है। यूपीएससी आईएएस मेन्स रिजल्ट पीडीऍफ़ में इंटरव्यू चरण के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर होते हैं। इंटरव्यू के लिए यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या यूपीएससी द्वारा जारी रिक्तियों की संख्या से 3 गुना होती है।
यूपीएससी आईएएस परिणाम 2021 - प्रीलिम्स स्कोर गणना
यूपीएससी रिजल्ट यूपीएससी सीएसई 2021 (UPSC Civil Services Examination) भर्ती परीक्षा के सभी चरणों के लिए आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट - www.upsc.gov.in पर जारी किए जाते हैं। आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा में 400 अंकों के दो पेपर होते हैं जबकि मेन्स पेपर 2350 अंकों के होते हैं। आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर का होता है। मेन्स परीक्षा में नौ पेपर होते हैं, जिनमें से दो भाषा के पेपर क्वालिफाइंग नेचर के होते हैं। प्रीलिम्स के लिए स्कोर गणना करने का सूत्र नीचे दिया गया है।
प्रीलिम्स जीएस 1 के लिए स्कोर = सही उत्तरों की संख्या X 2 - गलत प्रतिक्रिया की संख्या x 0.66
प्रीलिम्स जीएस 2 के लिए स्कोर = सही उत्तरों की संख्या X 2.5 - गलत प्रतिक्रिया की संख्या x 0.83
यूपीएससी आईएएस रिजल्ट 2021 - फाइनल रिजल्ट
यूपीएससी आईएएस चयन प्रक्रिया 2021 के सभी चरणों के समाप्त होने के बाद यूपीएससी आईएएस फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। यूपीएससी सीएसई मेन्स और आईएएस इंटरव्यू चरण में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर यूपीएससी फाइनल रिजल्ट 2021 तैयार किया जाएगा। आईएएस परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट में सभी चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे।
यूपीएससी आईएएस टॉपर्स 2020
संघ लोक सेवा आयोग ने अंतिम परिणाम के साथ यूपीएससी 2020 के टॉपर्स की सूची जारी की है। अधिक विवरण के लिए, उम्मीदवार नीचे जाँच कर सकते हैं।
रैंक 1- शुभम कुमार
रैंक 2- जाग्रति अवस्थी
रैंक 3- अंकिता जैन
रैंक 4- यश जलूका
रैंक 5- ममता यादव
रैंक 6- मीरा के.
रैंक 7- प्रवीण कुमार
रैंक 8- जीवानी कार्तिक नागीभाई
रैंक 9- अपाला मिश्र
रैंक 10- सत्यम गाँधी
यूपीएससी आईएएस टॉपर्स 2019
संघ लोक सेवा आयोग ने अंतिम परिणाम के साथ यूपीएससी 2019 के टॉपर्स की सूची जारी की है। अधिक विवरण के लिए, उम्मीदवार नीचे जाँच कर सकते हैं।
रैंक 1- प्रदीप सिंह
रैंक 2- जतिन किशोर
रैंक 3- प्रतिभा वर्मा
रैंक 4- हिमांशु जैन
रैंक 5- जेयदेव सीएस
रैंक 6- विशाखा यादव
रैंक 7- गणेश कुमार बस्कर
रैंक 8- अभिषेक सराफ
रैंक 9- रवी जैन
रैंक 10- संजीता मोहपात्रा
यूपीएससी आईएएस परिणाम - पिछले वर्षों के रुझान
यूपीएससी आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध है।
यूपीएससी आईएएस पिछले परिणाम के रुझान
वर्ष | प्रीलिम्स के लिए उपस्थित | मेन्स के लिए उपस्थित | इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड | अंतिम चयन |
2019 | लगभग 6 लाख | 11845 | 2034 | 829 |
2018 | 6.5 लाख | 10468 | 1,994 | 759 |
2017 | 5 लाख | 13,350 | 2,568 | 1,058 |
2016 | 4,59,659 | 15,445 | 2,961 | 1,099 |
2015 | 4,65,882 | 15,008 | 2,797 | 1,078 |
Frequently Asked Question (FAQs) - यूपीएससी आईएएस परिणाम 2021 (UPSC IAS Result 2021 in Hindi) (जारी) - सीएसई प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करें
प्रश्न: यूपीएससी सीएसई 2021 प्रीलिम्स परीक्षा कब आयोजित होने वाली है?
उत्तर:
यूपीएससी सीएसई 2021 (UPSC Civil Services Examination) की 27 जून, 2021 को आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई।
प्रश्न: मैं अपना यूपीएससी आईएएस रिजल्ट कैसे देख सकता हूं?
उत्तर:
उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - www.upsc.gov.in पर अपना यूपीएससी सीएसई परिणाम (UPSC Civil Services Examination) देख सकते हैं।
प्रश्न: क्या यूपीएससी आईएएस परीक्षा के लिए स्कोरकार्ड जारी करता है?
उत्तर:
हां, यूपीएससी, यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए स्कोरकार्ड जारी करता है।
प्रश्न: यूपीएससी सिविल सेवा भर्ती परीक्षा में कितने चरण हैं?
उत्तर:
यूपीएससी आईएएस परीक्षा भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं यानी प्रीलिम्स, मेन और साक्षात्कार (Interview)।
प्रश्न: यूपीएससी आईएएस 2021 का फाइनल रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?
उत्तर:
यूपीएससी आईएएस 2021 का फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू के बाद जारी किया जाएगा।