यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 (UPSC IAS Exam Pattern in Hindi) - प्रीलिम्स और मेन्स पेपर पैटर्न देखें

यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 (UPSC IAS Exam Pattern in Hindi) - प्रीलिम्स और मेन्स पेपर पैटर्न देखें

Edited By Amiteshwar Kumar Pandey | Updated on Feb 09, 2025 08:14 PM IST | #UPSC CSE
Upcoming Event
UPSC CSE  Exam Date : 25 May' 2025 - 25 May' 2025
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 (UPSC IAS Exam Pattern in Hindi) - संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर आधिकारिक अधिसूचना के साथ यूपीएससी आईएएस 2025 परीक्षा पैटर्न (UPSC IAS Exam Pattern 2025 in hindi) जारी किया जाएगा। यूपीएससी सीएसई परीक्षा पैटर्न 2025 की मदद से कैंडिडेट यूपीएससी आईएएस परीक्षा में सफल होने के लिए बेहतर स्ट्रैटेजी बना सकेंगे। यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार, यूपीएससी आईएएस भर्ती प्रक्रिया के तीन चरण - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार होते हैं।

This Story also Contains
  1. यह भी पढ़ें
  2. यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 - प्रारंभिक परीक्षा
  3. यूपीएससी सीएसई परीक्षा पैटर्न 2025 - लाभ (IAS Exam Pattern 2025 - Benefits)
  4. यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2025: अंकन योजना
  5. यूपीएससी आईएएस सिलेबस 2025
  6. यूपीएससी आईएएस प्रश्न पत्र 2025
  7. यूपीएससी आईएएस मॉक टेस्ट 2025
यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 (UPSC IAS Exam Pattern in Hindi) - प्रीलिम्स और मेन्स पेपर पैटर्न देखें
यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 (UPSC IAS Exam Pattern in Hindi) - प्रीलिम्स और मेन्स पेपर पैटर्न देखें

यूपीएससी आईएएस आवेदन पत्र भरने वाले आवेदकों के लिए आईएएस परीक्षा पैटर्न को समझा आवश्यक है। उम्मीदवार अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएसई अधिसूचना में, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न, यूपीएससी मेंस परीक्षा पैटर्न तथा यूपीएससी आईएएस 2025 व्यक्तित्व परीक्षण का विस्तारपूर्वक विवरण प्रदान करता है। यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 की मदद से उम्मीदवार अपनी यूपीएससी आईएएस तैयारी की बेहतर रणनीति बना सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम पैटर्न के बारे में अधिक जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 (प्रारंभिक और मुख्य) – अवलोकन {UPSC IAS Exam Pattern 2025 (Prelims and Mains) – Overview}

परीक्षा का नाम

सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई)

आयोजक निकाय

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission)

परीक्षा का मोड

ऑफलाइन

(यूपीएससी पेपर पैटर्न प्रीलिम्स- एमसीक्यू आधारित)

(यूपीएससी पेपर पैटर्न मेन्स - विवरणात्मक)

(व्यक्तित्व परीक्षण – बोर्ड सदस्यों द्वारा साक्षात्कार)

चरणों की संख्या

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam)

  • मुख्य परीक्षा (Mains exam)

  • साक्षात्कार (Interview)

यूपीएससी परीक्षा में पेपर

प्रीलिम्स: 2 पेपर

मेन्स: 9 पेपर

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा प्रारूप: अंकन योजना (UPSC Prelims marking scheme)

पेपर 1: +2 अंक

पेपर 2: +2.5 अंक

यूपीएससी में नकारात्मक अंकन (Negative marking in UPSC): प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों एक तिहाई भाग

यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2025 की समय अवधि

प्रारंभिक परीक्षा: 2 घंटे (प्रत्येक पेपर) कुल 4 घंटे

मुख्य: 3 घंटे (प्रत्येक पेपर)

कुल 27 घंटे

प्रश्नों के प्रकार

प्रीलिम्स: ऑब्जेक्टिव टाइप

मेन्स: सब्जेक्टिव टाइप

यह भी पढ़ें

यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 - प्रारंभिक परीक्षा

सीएसई परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रीलिम्स यूपीएससी आईएएस चयन प्रक्रिया का पहला चरण है जो कि क्वालिफाइंग प्रकृति का है। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे। आईएएस पेपर पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए यूपीएससी आईएएस कट ऑफ 2025 को पूरा करना होगा जबकि पेपर 2 के लिए जो कि CSAT (सिविल सेवा योग्यता परीक्षा) है, में सफल होने के लिए 33% सुरक्षित करना अनिवार्य है। यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न की मुख्य विशेषताएं यहां देखें।

आईएएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2025 (IAS Prelims Exam Pattern 2025)

पेपर की संख्या

जीएस 1: भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, भारत और विश्व का भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भारतीय राजनीति, समसामयिक मामले और पर्यावरण पर आधारित।

जीएस 2: रीजनिंग, एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव पर आधारित

पेपर की भाषा

English

हिंदी

परीक्षा की अवधि

4 घंटा (2-2 घंटे दोनों पेपर के लिए)

प्रश्नों की संख्या

सामान्य अध्ययन पेपर 1: 100

सामान्य अध्ययन पेपर 2: 80

यूपीएससी प्रीलिम्स कुल अंक (upsc prelims total marks)

400 (200 प्रत्येक)

अर्हता अंक

पेपर 2 के लिए 33%

यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 - मुख्य परीक्षा (UPSC IAS Exam Pattern 2025 - Mains)

यूपीएससी आईएएस 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे केवल वही यूपीएससी आईएएस मुख्य 2025 परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे। यहां यह जानना जरूरी होगा कि यूपीएससी मेन्स में कितने पेपर होते हैं (how many papers in upsc mains)। यूपीएससी मुख्य परीक्षा पैटर्न के अनुसार, आईएएस मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होंगे। उम्मीदवारों को शेष विषयों के साथ अपने वैकल्पिक विषय में कम से कम 25% स्कोर करने की आवश्यकता होती है। भाषा के पेपर के लिए संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं पर विचार किया जाएगा। यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा पैटर्न की मुख्य विशेषताएं यहां देखें।

यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा पैटर्न 2025

पेपर की संख्या

9

पेपर की भाषा

English

हिंदी

वर्णनात्मक पेपर: उम्मीदवार भारतीय संविधान की अनुसूची 8 में उल्लिखित 22 भाषाओं में भाषा के पेपर के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

परीक्षा अवधि

प्रत्येक के लिए 3 घंटे

विषय

अनिवार्य भारतीय भाषा

English

निबंध

  • सामान्य अध्ययन I

  • सामान्य अध्ययन II

  • सामान्य अध्ययन III

  • सामान्य अध्ययन IV

  • वैकल्पिक विषय I

  • वैकल्पिक विषय II

अंक

भाग ए और बी: 300 प्रत्येक

सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक पेपर: 250 प्रत्येक

अधिकतम अंक (total marks in upsc mains)

1750

यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025: सीएसई साक्षात्कार (UPSC IAS exam pattern 2025 : CSE interview)

साक्षात्कार का दौर यूपीएससी आईएएस भर्ती का अंतिम चरण है और भारत सरकार का प्रशासनिक अधिकारी बनने के रास्ते का यह एक प्रमुख चरण है। यूपीएससी आईएएस परीक्षा के लिए लगभग लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं पर केवल कुछ हज़ार ही साक्षात्कार की प्रक्रिया तक पहुंच पाते हैं और केवल कुछ सौ ही सफल हो पाते हैं। पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार, यूपीएससी आईएएस साक्षात्कार के दौर के लिए कोई विशिष्ट आईएएस परीक्षा पैटर्न नहीं है। उम्मीदवारों को अपने विषय और सामयिक विषयों की गहरी जानकारी होनी चाहिए। यूपीएससी आईएएस इंटरव्यू राउंड में पैनल मुक्त स्वरूप वाले प्रश्न पूछकर उम्मीदवारों की मानसिक और सामाजिक क्षमताओं का आकलन करता है। मानसिक सतर्कता, चीजों को याद रखने की क्षमता, स्पष्ट और तार्किक सोच, संतुलित निर्णय क्षमता, रुचि की सीमा और गहराई, सामाजिक सामंजस्य और नेतृत्व कुशलता, बौद्धिकता और नैतिक शुद्धता आदि कुछ ऐसे गुण हैं जिनकी बोर्ड को तलाश रहती है।

यूपीएससी सीएसई परीक्षा पैटर्न 2025 - लाभ (IAS Exam Pattern 2025 - Benefits)

  • सिविल सेवा परीक्षा प्रारूप की मदद से छात्र प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की संख्या को समझ सकेंगे।

  • यूपीएससी सीएसई परीक्षा के प्रारंभिक और मुख्य चरण को क्रैक करने के लिए अर्हता मानदंडों का उल्लेख IAS पेपर पैटर्न 2025 में किया जाएगा।

  • यूपीएससी आईएएस पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा लिखने के लिए कोई स्क्राइब प्रदान नहीं किया जाएगा। हालांकि, नेत्रहीनता, लोकोमोटर अक्षमता (दोनों हाथ प्रभावित - बीए) और सेरेब्रल पाल्सी की श्रेणियों में बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों को आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016 की धारा 2 (आर) के तहत व्यक्ति द्वारा वांछित होने पर स्क्राइब की सुविधा प्रदान की जाएगी।

  • यूपीएससी आईएएस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को विस्तृत यूपीएससी सीएसई परीक्षा पैटर्न 2025 को समझ लेना चाहिए।

UPSC CSE Preparation Strategy and Best Books
UPSC CSE preparation strategy along with best books for prelims as well as mains exam for sure success.
Download EBook

Popular Online Competition Courses and Certifications

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2025: अंकन योजना

  • यूपीएससी आईएएस 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा जीएस पेपर 1 में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे जबकि जीएस पेपर 2 में यह 2.5 अंक के होंगे। upsc prelims total marks 400 होता है, लेकिन पेपर 2 में केवल 33% अंक लाने होते हैं पास होने के लिए। मेन्स में चयन हेतु इसके अंक नहीं जोड़े जाते हैं।

  • आईएएस पेपर पैटर्न के अनुसार, नकारात्मक अंकन के लिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

  • यदि किसी प्रश्न के लिए कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देते हैं तो भी नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

  • अनुत्तरित छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

  • जीएस पेपर 2 क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% स्कोर करना होता है।

ये भी देखें: यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न पीडीएफ डाउनलोड करें

यूपीएससी मुख्य परीक्षा पैटर्न 2025 - अंकन योजना

  • आईएएस मुख्य परीक्षा का पूर्णांक (total marks in upsc) 1750 अंक होता है।

  • मुख्य परीक्षा में प्रत्येक सब्जेक्टिव पेपर 300 अंकों का होता है।

  • उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक पेपर चुन सकते हैं।

यूपीएससी आईएएस सिलेबस 2025

यूपीएससी आधिकारिक अधिसूचना में यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 के साथ यूपीएससी सिलेबस 2025 की जानकारी प्रदान की जाती है। तैयारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी आईएएस पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं जो कि यूपीएससी आईएएस प्री सिलेबस और आईएएस मेन्स सिलेबस अलग-अलग उपलब्ध है। यूपीएससी सीएसई की तैयारी की रणनीतिक तरीके से योजना बनाने के लिए यूपीएससी आईएएस 2025 पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना महत्वपूर्ण है।

Student Also Liked:

यूपीएससी आईएएस प्रश्न पत्र 2025

यूपीएससी आईएएस के आधिकारिक प्रश्न पत्र परीक्षा के कुछ दिनों बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाते हैं। यूपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स, दोनों प्रश्न पत्र पीडीएफ प्रारूप में जारी करता है। यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को पढ़ना चाहिए। आईएएस पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों की मदद से, उम्मीदवार परीक्षा के कठिनाई स्तर, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और आईएएस परीक्षा के प्रश्नों की विवधता के बारे में जान सकेंगे।

यूपीएससी आईएएस: विषयवार प्रश्न पत्र लिंक

विषय

यूपीएससी आईएएस प्रश्न पत्र डाउनलोड लिंक

पारिस्थितिकी और पर्यावरण – यूपीएससी-सीएसई/ आईएएस प्रारंभिक परीक्षा

यूपीएससी आईएएस पारिस्थितिकी और पर्यावरण प्रश्न पत्र डाउनलोड

यूपीएससी प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स मॉक टेस्ट (उत्तर और व्याख्या सहित एमसीक्यू)

यूपीएससी आईएएस करेंट अफेयर्स प्रश्न पत्र पीडीएफ

यूपीएससी सीएसई राजनीति विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न (उत्तर और व्याख्या सहित)

यूपीएससी आईएएस राजनीति विज्ञान प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड करें

यूपीएससी प्रीलिम्स इतिहास के प्रश्न (एमसीक्यू, उत्तर और व्याख्या सहित)

यूपीएससी आईएएस इतिहास प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड करें

यूपीएससी प्रीलिम्स अर्थशास्त्र के प्रश्न (एमसीक्यू, उत्तर और व्याख्या सहित)

यूपीएससी आईएएस अर्थशास्त्र प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड करें

यूपीएससी प्रीलिम्स भूगोल प्रश्न (एमसीक्यू, उत्तर और व्याख्या सहित)

यूपीएससी आईएएस भूगोल प्रश्न पत्र डाउनलोड पीडीएफ

यूपीएससी प्रीलिम्स सामान्य विज्ञान प्रश्न (एमसीक्यू, उत्तर और व्याख्या सहित)

यूपीएससी आईएएस सामान्य विज्ञान प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड

यूपीएससी आईएएस मॉक टेस्ट 2025

यूपीएससी 2025 परीक्षा की तैयारी का स्तर पता करने के लिए यूपीएससी आईएएस मॉक टेस्ट सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। यूपीएससी आईएएस मॉक टेस्ट 2025 की मदद से उम्मीदवार परीक्षा के दबाव और आईएएस पेपर पैटर्न को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। हालांकि यूपीएससी आईएएस परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है लेकिन आईएएस मॉक टेस्ट आईएएस टॉपर्स द्वारा यूपीएससी आईएएस परीक्षा को क्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इन्हें भी देखें

यूपीएससी आईएएस परीक्षा केंद्र

यूपीएससी प्रीलिम्स में कितने पेपर होते हैं

यूपीएससी आईएएस की तैयारी करने के बारे सोच रहे उम्मीदवारों के मन में यूपीएससी प्रीलिम्स में कितने पेपर होते हैं, आईएएस एग्जाम पैटर्न (ias exam pattern in hindi), यूपीएससी पेपर पैटर्न (upsc paper pattern in hindi), upsc mains total marks, how many papers in upsc mains से जुड़े प्रश्न आते हैं। इस लेख में यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब पाठकों के लिए हमने दिए हैं। यदि यूपीएससी से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न है तो गत वर्ष के यूपीएससी ब्रोशर से इसकी जानकारी जुटा सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. मैं यूपीएससी आईएएस एग्जाम पैटर्न 2025 पीडीएफ कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?

यूपीएससी सीएसई परीक्षा पैटर्न 2025 का उल्लेख आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ में किया जाएगा जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

2. आईएएस परीक्षा पैटर्न कौन जारी करता है?

यूपीएससी आईएएस एग्जाम पैटर्न 2025, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा प्रदान किया जाता है।

3. प्रीलिम्स चरण में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2024 के अनुसार, तीन खंडों में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

4. यूपीएससी आईएएस मुख्य चरण के कुल अंक (upsc mains total marks) कितने होते हैं?

यूपीएससी आईएएस मुख्य चरण में अधिकतम 2025 अंक होंगे।

5. क्या यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2025 में नकारात्मक अंकन किया जाएगा?

यूपीएससी आईएएस 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33% अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

6. यूपीएससी प्रीलिम्स का कुल अंक (upsc prelims total marks) कितना होता है?

यूपीएससी प्रीलिम्स का कुल अंक (upsc prelims total marks) 400 होता है। दोनों पेपर 200-200 अंक के होते हैं। जीएस पेपर 2 में केवल पासिंग मार्क 33% लाना होता है। पेपर 1 में जहां 100 प्रश्न करने होते हैं वहीं पेपर 2 में कुल 80 प्रश्न रहते हैं।

7. क्या यूपीएससी आईएएस मॉक टेस्ट 2025 में शामिल होना महत्वपूर्ण है?

 हां, इससे आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।

8. क्या आईएएस मॉक टेस्ट फायदेमंद हैं?

 हां, आईएएस मॉक टेस्ट आईएएस की तैयारी के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह आपको यूपीएससी आईएएस 2025 के महत्वपूर्ण टॉपिक और परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद करता है।

9. क्या यूपीएससी साक्षात्कार का कोई आईएएस परीक्षा पैटर्न है?

नहीं, यूपीएससी आईएएस साक्षात्कार चरण के लिए कोई विशिष्ट यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2025 नहीं है।

10. यूपीएससी का परीक्षा पैटर्न क्या है?

यूपीएससी परीक्षा पैटर्न के अनुसार चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जातें हैं, इस चरण में दो पेपर होते हैं।

यूपीएससी मुख्य परीक्षा पैटर्न के अनुसार, आईएएस मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होंगे। उम्मीदवारों को शेष विषयों के साथ अपने वैकल्पिक विषय में कम से कम 25% स्कोर करने की आवश्यकता होती है। भाषा के पेपर के लिए संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं पर विचार किया जा सकता है।

यूपीएससी आईएएस साक्षात्कार के दौर के लिए कोई विशिष्ट परीक्षा पैटर्न नहीं है। उम्मीदवारों को अपने विषय और सामयिक विषयों की गहरी जानकारी होनी चाहिए। यूपीएससी आईएएस इंटरव्यू राउंड में पैनल मुक्त स्वरूप वाले प्रश्न पूछकर उम्मीदवारों की मानसिक और सामाजिक क्षमताओं का आकलन करता है।

11. यूपीएससी मेन्स में कुल कितने पेपर (how many papers in upsc mains) होते हैं?

यूपीएससी मेन्स यानी आईएएस मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होंगे, भाषा के पेपर यानी, अंग्रेजी और भारतीय भाषा के पेपर क्वालीफाइंग पेपर होंगे और शेष पेपर यानी, निबंध, वैकल्पिक विषय पेपर 1 और वैकल्पिक विषय पेपर 2 तथा जीएस-I, जीएस-II, जीएस-III, जीएस-IV, के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है।

12. यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग अंक (qualifying marks for upsc prelims) कितना होता है?

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में केवल 2 पेपर (जीएस 1 और जीएस 2) होते हैं। यूपीएससी प्री का जीएस 2 पेपर क्वालीफाइंग प्रकृति का होता है इसमें केवल 33% स्कोर करना होता है। जीएस पेपर 1 के स्कोर के आधार यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है, लेकिन जीएस पेपर 2 में 33% से कम स्कोर वालों का चयन अगले दौर के लिए नहीं किया जाएगा। कुल रिक्तियों के 12-13 गुना उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी मेन्स के लिए किया जाता है। जीएस पेपर 1 क्वालीफाइंग अंक का निर्धारण इसी मानक को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। इस तरह यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग अंक (qualifying marks for upsc prelims) कितना होगा यह पहले से निश्चत नहीं होता।

Articles

Certifications By Top Providers

Human Rights Defenders
Via Amnesty International
Contract Law from Trust to Promise to Contract
Via Harvard University, Cambridge
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Law of Torts
Via University of Kashmir, Srinagar
Swayam
 217 courses
Edx
 198 courses
LawSikho
 127 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Udemy
 63 courses

Explore Top Universities Across Globe

Questions related to UPSC CSE

Have a question related to UPSC CSE ?

Hello!!

That's a great goal—and your background as a research scholar can actually be a big asset in preparing for the UPSC Civil Services Exam (CSE), which is the path to becoming an IAS officer.

Step-by-Step Guide to Become an IAS Officer:

1. Understand the Exam Structure

The UPSC CSE has three stages:

Prelims: Objective (GS Paper + CSAT)

Mains: Descriptive (9 papers)

Interview: Personality Test

2. Check Eligibility

Age: 21 to 32 (for General category)

Degree: Any graduate degree (you already qualify)

3. Choose Your Optional Subject

Choose something you’re comfortable with (can be from your research field if it's available).

Popular optionals: Sociology, Geography, PSIR, Anthropology, etc.

4. Build a Study Plan

Since you're a research scholar, time management is key.

Daily 4–6 hours of focused study can work if you're consistent.

Focus on:

NCERTs (6th–12th)

Standard books (like Laxmikanth for Polity, Spectrum for History)

Current Affairs (The Hindu, Indian Express, or PIB + Monthly compilations)

5. Join a Test Series (Optional but Helpful)

For Prelims and Mains: to build speed, writing skills, and clarity.

6. Practice Answer Writing

Mains is all about articulation. Practice with previous year questions and mock tests.

7. Appear for the Exam

Notification comes out around February.

Prelims is in May/June, Mains in September, and Interview early next year.

How to Align This With Your Research Schedule:

Create a realistic time-table that includes 2–3 hours on weekdays, and more on weekends.

Use your research experience for deeper understanding and essay writing.

If your goal is to become an IAS officer, choose a degree that supports UPSC preparation and also provides a good backup:

BA in Political Science, History, Geography, or Economics is ideal for IAS.
BSc or BCom is fine too, but you'll need to study humanities separately for UPSC.
For backup, pick a subject with good job prospects like BBA or Computer Science.

KCET is required only if you're planning professional courses like Engineering or Agriculture. It's not needed for BA or general degrees.

After 10th for IAS

Hello aspirant,

For becoming IAS , you have to first complete your graduation from any background from any recognised university or college. If you are in your final year, then also you are eligible. After that you have to give an entrance exam name UPSC . If you will clear this exam then according to your marks you may get the IAS position.

To know about UPSC entrance exam, kindly go through the given link:

https://competition.careers360.com/exams/upsc-cse

All the best!!

Hello Rishika,

You can take any stream for becoming IAS. As per the eligibility criteria of UPSC IAS , student have to graduate from any stream from any recognised university or college. So it's doesn't matter from which stream you choose. But if you really want to become IAS, then humanities , arts related subject helps you alot.

To know more, kindly go through the given link:

https://competition.careers360.com/exams/upsc-cse

Good luck!

Greetings! Here's a detailed response to your query

To start your prep for IAS exams without any coaching and free of cost here are some pointers you can follow :-

1.Understand the exam- To get started with IAS prep, first grab the official UPSC syllabus for both the first exam (Prelims) and the main exam (Mains) from their website. Understand what you need to study and how important each topic is.

Next, learn how the exam is set up. There are three parts: a multiple-choice test (Prelims), a written exam with long answers (Mains), and an interview. Know how many papers are in each, how you get marks, and how much time you get.

Finally, look at old exam papers from the last 5 to 10 years. This will give you an idea of how tough the exam is, what kinds of questions they ask, and which topics you should really focus on.

2.Build a strong foundation-Begin your IAS study with NCERT books from classes 6 to 12 for subjects like History, Geography, Civics, Economics, and Science. These will give you a basic understanding. Once you know the basics well, switch to standard books for each subject. You can find lists of recommended books online from people who've cleared the exam. Some popular ones are mentioned for Polity, Economy, Modern History, and Geography.

3.Stay updated with current affairs- To stay updated for IAS, read a good national newspaper every day (like The Hindu or Indian Express) and jot down important news from India and the world. Also, read magazines like Yojana and Kurukshetra to understand social and economic topics deeply. Check websites like PIB and those of research groups for info on government plans and reports.

4.Utilize free online resources-For IAS prep help, check out websites like BYJU'S, ClearIAS, and Mrunal. They have free study stuff. Also, watch YouTube channels by teachers and ex-IAS officers for tips and lessons. Join online groups to ask questions and learn from others preparing for the exam.

5.Mock tests and self assessment-Take free practice tests online for both Prelims and Mains to see how ready you are and what you need to work on. After each test, check what you did wrong and focus on fixing those things. Remember to study regularly, believe in yourself, and take breaks so you don't get too tired. Consistency is more important than studying for many hours at once.

I hope this helps . Financial problems can never stop one from dreaming and achieving things in their life. Stay motivated!!!

View All
Back to top