सीटेट 2025 परीक्षा कब होगी? (CTET 2025 exam kab hoga) : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट 2025 जुलाई सत्र के लिए सीबीएसई द्वारा 24 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीटेट परीक्षा 2025 की तारीख की घोषणा कर दी गई है। सीटेट 2025 परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी, 2026 को होगा। विस्तृत सीटेट परीक्षा शेड्यूल (CTET exam schedule in hindi) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जल्द ही सीटेट अधिसूचना के साथ जारी किया जाएगा। सीटेट परीक्षा (CTET exam in hindi) देश भर के करीब 132 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर-आधारित) में आयोजित किए जाने की संभावना है।
सीटेट 2025 परीक्षा कब होगी? जानें संभावित डेट और शेड्यूल
सीटेट 2025 परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवार जानना चाह रहे हैं कि सीटेट 2025 परीक्षा कब होगी? उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि सीटेट परीक्षा तिथि (CTET exam dates in hindi) की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी गई है। जल्द ही सीटेट अधिसूचना 2025 (CTET notification 2025 in hindi) जारी की जाएगी।

इस लेख में संपूर्ण परीक्षा कार्यक्रम जैसे अधिसूचना जारी होने की तिथि, सीटेट आवेदन की आरंभिक और अंतिम तिथि, सीटेट 2025 (CTET 2025 in hindi) की परीक्षा कब होगी और सीटेट 2025 रिजल्ट तिथि शामिल होती है।
उम्मीदवारों को सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए सीटेट सिलेबस जरूर देखना चाहिए। CTET 2025 परीक्षा कब होगी? (CTET 2025 pariksha kab hogi) यदि आप इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2025 की संभावित डेट और इससे जुड़ा पूरा शेड्यूल देखने के लिए यह लेख पढ़ें।
सीटीईटी परीक्षा 2025 - एक नजर (CTET exam 2025 - Overview in hindi)
सीटेट 2025 | ब्योरा |
परीक्षा का नाम | केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) |
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) |
सीटेट 2025 सत्र | सीटेट जुलाई 2025 सत्र सीटेट दिसंबर 2025 सत्र |
सीटेट आवेदन 2025 का तरीका | ऑनलाइन मोड |
परीक्षा स्तर | राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ctet.nic.in |
सीटेट 2025 जुलाई सत्र महत्वपूर्ण तिथि (CTET 2025 July session important Dates in Hindi)
सीबीएसई सीटेट अधिसूचना 2025 के साथ सीटेट आवेदन और परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। वैसे उम्मीदवार जो सीटेट परीक्षा 2025 (CTET exam 2025 in hindi) के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं, वे नीचे दी गई तालिका में सीटेट 2025 का पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं। सीटेट परीक्षा तिथि 2025 (CTET Exam dates 2025 in hindi) और सीटेट से संबंधित कार्यक्रमों को जानने से उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार करने में मदद मिलती है।
सीटेट आवेदन पत्र 2025 से संबंधित इवेंट | सीटेट 2025 जुलाई सत्र आवेदन तिथि |
सीटीईटी आधिकारिक अधिसूचना | सूचित किया जाएगा |
जुलाई सत्र के लिए सीटेट आवेदन पत्र 2025 (CTET Application form 2025 for July session in hindi) | सूचित किया जाएगा |
सीटेट आवेदन पत्र 2025 (CTET Application form 2025 in hindi) जमा करने की अंतिम तिथि | सूचित किया जाएगा |
सीटेट प्रवेश पत्र 2025 (CTET admit card 2025 in hindi) | सूचित किया जाएगा |
सीटेट 2025 परीक्षा तिथि (CTET 2025 exam date in hindi) | 8 फरवरी 2026 |
सीटेट जुलाई 2025 एग्जाम डेट (CTET July 2025 exam date in Hindi)
बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना (CTET notification in hindi) जारी कर सीटेट 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जल्द ही सीटेट आवेदन पत्र (CTET application form in hindi) जारी होगा। सीबीएसई निर्धारित अवधि के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सीटीईटी आवेदन पत्र 2025 (CTET application form 2025 in hindi) लिंक ऑनलाइन सक्रिय करेगा। फॉर्म भरने से पहले, उम्मीदवारों को सीटेट 2025 पात्रता मानदंड (CTET 2025 eligibility criteria in hindi) की जांच करनी चाहिए और अपनी पसंद के अनुसार CTET परीक्षा केंद्रों को भी सही तरीके से भरना चाहिए। सीटीईटी आवेदन 2025 (CTET application 2025 in hindi) की अंतिम तिथि के बाद सीटेट आवेदन सुधार (CTET application correction in hindi) की सुविधा दी जाएगी। इसके बाद, सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सीटेट एडमिट कार्ड (CTET admit card in hindi) जारी किया जाएगा।
सीटेट के अन्य महत्वपूर्ण लेख :
सीटेट एग्जाम डेट 2025 (CTET exam date 2025 in Hindi)
सीटेट एग्जाम डेट 8 फरवरी 2026 है। सटीक सीटेट परीक्षा तिथि 2025 (CTET exam dates 2025 in hindi) का उल्लेख एडमिट कार्ड में किया जाता है। सीटेट 2025 परीक्षा तिथियों (CTET 2025 exam dates in Hindi) के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।
सीटेट 2025 आंसर की डेट (CTET 2025 Answer Key Date in hindi)
सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में प्रोविजनल सीटेट उत्तर कुंजी (CTET answer key) जारी की जाती है। यदि उम्मीदवारों को सीटेट आंसर की 2025 (प्रोविजनल) में कोई विसंगति मिलती है, तो वे प्रति प्रश्न 1000 रुपये के चुनौती शुल्क का भुगतान करके, इसे चुनौती दे सकते हैं। सीबीएसई फाइनल सीटेट आंसर की 2025 (CTET answer key 2025 in hindi) परीक्षा के बाद जारी की जाएगी।
अन्य सरकारी परीक्षाओं की सूची के लिए यहां क्लिक करें