यूजीसी नेट पात्रता मानदंड 2025 (UGC NET Eligibility Criteria 2025 in Hindi) - राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नेट परीक्षा के लिए यूजीसी नेट आवेदन, अधिसूचना के साथ यूजीसी नेट पात्रता मानदंड 2025 जारी किया है। जो उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा पात्रता मानदंड आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, वे यूजीसी नेट आवेदन पत्र भर सकते हैं। यूजीसी नेट पात्रता मानदंड में आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और ऐसी अन्य शर्तें शामिल हैं जिन्हें उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा के लिए योग्य माने जाने के लिए पूरा करना होगा। जेआरएफ के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है। हालांकि, यूजीसी नेट पात्रता मानदंड 2025 के अनुसार, सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। आधिकारिक यूजीसी नेट अधिसूचना में यूजीसी नेट 2025 पात्रता मानदंड को विस्तारित से समझाया जाता है। यूजीसी नेट पात्रता मानदंड के बारे में अधिक जानने के लिए, नीचे पूरा लेख पढ़ें।
This Story also Contains
एनटीए यूजीसी नेट 2025 पात्रता में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर डिग्री है, जो लोग अपनी मास्टर डिग्री के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे भी यूजीसी नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूजीसी नेट 2024 से दो और बदलाव किए गए हैं। इस बदलाव के अनुसार चार वर्षीय ग्रेजुएशन करने वाले फाइनल ईयर/सेमेस्टर के छात्र भी यूजीसी नेट आवेदन कर सकतेे हैं। जो कैंडिडेट चार वर्षीय ग्रेजुएशन कर रहे हैं, उन्हें ये छूट दी जाएगी कि वे किसी भी विषय में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि कैंडिडेट को नेट परीक्षा विषय में से वह विषय चुनना होगा जिसमें वह आगे पीएचडी करना चाहते हैं।
उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले एक बार अच्छी तरह से 2025 यूजीसी एनईटी पात्रता मानदंड (UGC NET Eligibility Criteria in Hindi) की जाँच कर लेनी चाहिए। जेआरएफ तथा सहायक प्रोफेसर बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की योग्यता जाँचने के लिए ली जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट 2025 के विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा से संबंधित जानकारी नीचे तालिका में दी गई है -
पद | आयु सीमा |
जूनियर रिसर्च फ़ेलो | 30 वर्ष |
सहायक प्रोफेसर | कोई अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं |
नोट: सामान्य वर्ग के लिए जेआरएफ की आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं है।
ये भी पढ़ें - यूजीसी नेट एग्जाम पैटर्न
यूजीसी नेट 2025 उम्र में छूट (UGC NET 2025 age relaxation) से जुड़ी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है -
श्रेणी | उम्र में छूट |
उम्मीदवार जो एलएलएम डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं | 3 वर्ष |
पूर्व सैन्य कर्मी | 5 वर्ष |
एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/महिला/ट्रांसजेंडर | 5 वर्ष |
रिसर्च उम्मीदवार (केवल उपयुक्त अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र पेश करने पर) | 5 वर्ष |
उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा 2025 (UGC NET exam 2025 in hindi) के लिए पात्र होने हेतु कुछ शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होता है। यूजीसी नेट 2025 शैक्षणिक योग्यता (UGC NET 2025 educational qualifications) से संबंधित जानकारी निम्नलिखित है -
ओपन/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को मास्टर्स (एमए, एमएससी, एमटेक, एमबीए आदि) या फिर इसके समकक्ष की डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त हों।
ओबीसी/एससी/एसटी/दिव्यांगजन/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को भी अपने मास्टर्स या इसके समकक्ष डिग्री में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
वे उम्मीदवार जो अपनी मास्टर्स डिग्री के फाइनल ईयर में हैं, वे भी यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा के लिए पात्रता रखते हैं, बशर्ते कि वे उपर्युक्त शैक्षणिक योग्यताओं को दो साल के अंदर पूरा कर लें।
जिन उम्मीदवारों ने 4 वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम उत्तीर्ण किया है, उनका प्रतिशत 75% होना चाहिए। पिछड़ी जातियों (एससी/एसटी/ओबीसी) के लिए 5% अंक या इसके समकक्ष की छूट दी जा सकती है।
जो उम्मीदवार अभी भी अपनी 4 साल की स्नातक की डिग्री हासिल कर रहे हैं, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, कुछ आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवारों को जेआरएफ/पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा।
जो उम्मीदवार अपनी स्नातक की डिग्री कर रहे हैं, वे नेट परीक्षा में अपनी पसंद का विषय चुन सकते हैं, जिस विषय में वे अपनी पीएचडी करना चाहते हैं।
उम्मीदवार जिनके पास किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय अथवा संस्थान का पोस्ट ग्रेजुएशन का डिप्लोमा/प्रमाणपत्र हो या फिर जिन्होंने डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र किसी विदेशी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से प्राप्त किया हो, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी मास्टर्स की डिग्री एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU), नई दिल्ली (aiu.ac.in) से मान्यता प्राप्त हो।
यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन करते वक़्त उम्मीदवारों को इस चीज का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वे उन्हीं विषयों का परीक्षा हेतु चयन करें जिनकी पढ़ाई उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की में की थी। यदि उम्मीदवार का विषय एनटीए द्वारा दी गई सूची में नहीं दिया गया है, तो उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार सूची से संबंधित विषय चुन सकते हैं।
इन्हें भी देखें -
जो उम्मीदवार जेआरएफ पद के लिए परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं वे सहायक प्रोफेसर और फेलोशिप, दोनों ही पदों के लिए पात्र हैं। जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त करने वाला उम्मीदवार भी व्याख्याता पद के लिए योग्य माना जाएगा। हालांकि यदि कोई उम्मीदवार व्याख्याता के लिए योग्य माना जाता है, तो उसे जेआरएफ के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। इस परिस्थिति में उम्मीदवार को सिर्फ व्याख्याता के लिए ही पात्र माना जाएगा। विस्तृत रूप से पात्रा मानदंड सहित अन्य मुख्य जानकारियों के लिए एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
वे उम्मीदवार जो सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए नेट/सेट/स्लेट में उत्तीर्ण होना होगा। इस परिस्थिति में छूट (नेट/सेट/स्लेट में उपस्थित होने से) यूजीसी के नियमों और समय-समय पर भारत के राजपत्र में अधिसूचित संशोधनों द्वारा शासित होगी।
जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 1990 से पहले यूजीसी/सीएसआईआर जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET exam) के लिए उपस्थित होने से छूट दी जाती है।
जिन उम्मीदवारों ने राज्य पात्रता परीक्षा (एसईटी) 1 जून, 2002 से पहले उत्तीर्ण कर लिया हैं, उन्हें भी यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET exam) के लिए उपस्थित होने से छूट दी गई है। हालांकि ऐसे उम्मीदवारों को उस राज्य के विश्वविद्यालय/कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद हेतु आवेदन देना होगा जिसकी सेट परीक्षा (SET exam in hindi) उन्होंने उत्तीर्ण की है।
अन्य सरकारी परीक्षाओं की सूची के लिए यहां क्लिक करें -
यूजीसी नेट में भारत सरकार की आरक्षण नीति लागू होती है जिसके अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों में सीट का आरक्षण निम्नलिखित प्रकार से होगा -
15% सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए
7.5% सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए
27% सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नॉन क्रीमी लेयर (एनसीएल) के उम्मीदवारों के लिए
10% सामान्य (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए
उपर्युक्त वर्ग में से 5% सीटें 40 प्रतिशत या उससे अधिक शारीरिक रूप से अक्षम (PwD) उम्मीदवारों के लिए
यूजीसी एनईटी पात्रता मानदंड 2025 (UGC NET Eligibility Criteria 2025 in hindi) से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी नेट इन्फॉर्मेशन ब्रोंशर डाउनलोड करें।
एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी नेट 2025 आवेदन पत्र (UGC NET 2025 application form) जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी नेट 2025 के लिए अंतिम तिथि को या उससे पहले आवेदन कर दें। यूजीसी नेट 2025 आवेदन पत्र (UGC NET 2025 application form) केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगा। यूजीसी नेट 2025 आवेदन पत्र की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को स्कैन किए हुए फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करने के साथ-साथ इसकी फीस का भी भुगतान करना होगा।
Frequently Asked Questions (FAQs)
जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है जबकि सहायक प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।
नहीं, उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रोजगार की गारंटी नहीं दी जाती है। यह परीक्षा जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर पद के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजमेन आवेदन देने हेतु महज पात्रता जाँचने के लिए ली जाती है
हां, हाल में हुए पात्रता मानदंड नियमों में बदलाव के अनुसार, चार वर्षीय ग्रेजुएशन करने वाले फाइनल ईयर/सेमेस्टर के छात्र भी यूजीसी नेट आवेदन कर सकतेे हैं। जो कैंडिडेट चार वर्षीय ग्रेजुएशन कर रहे हैं, उन्हें ये छूट दी जाएगी कि वे किसी भी विषय में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि कैंडिडेट को नेट परीक्षा विषय में से वह विषय चुनना होगा जिसमें वह आगे पीएचडी करना चाहते हैं।
यूजीसी नेट 2025 पात्रता मानदंड (UGC NET 2025 Eligibility Criteria in Hindi) के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र संबंधी छूट मिलेगी।
On Question asked by student community
Hi dear candidate,
You can find the complete syllabus for Paper 1 and 2 along with marking scheme for UGC NET at our official website in PDF format. Kindly refer to the link attached below:
UGC NET Syllabus 2025 - Download UGC NET Subject-wise Syllabus PDF
BEST REGARDS
If your MBA (Finance) is from an accredited university and you have at least 55% of the possible points (or 50% for reserved categories), you can take the UGC NET in Commerce.
Your MBA in finance is relevant because UGC NET Commerce covers business, accounting, finance, economics, and management topics.
If you are well-versed in the fundamentals of commerce, pick commerce.
As an alternative, you can choose UGC NET Management, which is closely related to MBA courses.
Your subject-matter expertise and career objectives should guide your decision.
Hello,
Here are some links where you can access UGC NET study materials :
Hope it helps !
Hii,
Yes, you can still appear for the UGC NET in Geography, but there's a small change. UGC prefers candidates to write NET in the subject of their post-graduation. However, if your Rural Development MA had strong overlaps with geography topics like environment, population studies, etc., and you feel confident with Geography concepts, you can go for it. Just be ready to justify your choice if asked during verification. Otherwise, another option is to appear for UGC NET in Rural Development if that’s more aligned with your MA.
Thank you for reaching out and all the best for your exam !
Hello,
If you get the EWS certificate after filling the UGC NET form , then it will not be valid for this attempt.
EWS certificate must be valid and available at the time of form submission. You cannot claim EWS benefit later after the form is submitted.
Hope it helps !
Apply for an Online MBA from Amity Online.
Apply for Online M.Com from Manipal University