सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (CTET Application Form 2026 in Hindi) - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा। सीटेट फरवरी 2026 आवेदन की तिथि 27 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 थी। हालांकि बाद में बोर्ड ने सीटेट फरवरी 2026 (CTET Feb 2026 in Hindi) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले करीब 1.61 लाख उम्मीदवारों के लिए 27 से 30 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवारों को अधूरे सीटेट आवेदन पूरा करने के लिए एक मौका दिया। यह सुविधा ctet.nic.in पर सीटेट एप्लीकेशन वन टाइम फैसिलिटी लिंक के माध्यम से 27 दिसंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से दी गई थी।
This Story also Contains
सीटेट फरवरी 2026 आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा भी 23 दिसंबर से शुरू की गई थी। सीटेट 2026 आवेदन सुधार की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 थी। सीटेट आवेदन करने वाले उम्मीदवार सीटेट फरवरी 2026 लिंक के माध्यम से सीटेट आवेदन में सुधार कर सकते थे। सीटेट फरवरी 2026 आवेदन तिथि 27 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 थी। सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन मोड में 27 नवंबर 2025 को सीटेट अधिसूचना के साथ सीटेट 2026 आवेदन जारी किया गया था। सीटेट में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सीटेट आवेदन लिंक के माध्यम से सीटेट फरवरी 2026 आवेदन पत्र भर कर जमा कर सकते थे
इससे पहले, 24 अक्टूबर 2025 को सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा 2025 की तारीख की घोषणा की गई थी। सीटेट 2025 परीक्षा तिथि के अनुसार, सीटेट 2025 का आयोजन 8 फरवरी, 2026 को होगा। परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए दो शिफ्ट में होगी।
सीटेट 2025 आवेदन पत्र (CTET 2025 application in hindi) भरने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होता है। पंजीकरण से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड देख लेना चाहिए। सीटेट 2025 पंजीकरण प्रक्रिया (CTET 2025 registration process in Hindi) पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर सीटेट आवेदन शुल्क (CTET application fees) का भुगतान करने के अलावा संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, संपर्क और शैक्षणिक विवरण जैसे सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने होते हैं। अभ्यर्थियों को सीटेट ऑनलाइन फॉर्म जमा करते समय हस्ताक्षर के साथ फोटोग्राफ की स्कैन की हुई प्रति भी अपलोड करनी होती है। सीटेट 2025 के दोनों पेपरों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। सीटेट परीक्षा के आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक जमा करने वाले उम्मीदवारों को सीटेट आवेदन पत्र 2025 में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी।

सीटेट दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाता है। पेपर 1 कक्षा I-V की भर्ती के लिए लागू होता है और पेपर 2 कक्षा VI-VIII के लिए आयोजित किया जाता है। सीटेट 2025 आवेदन पत्र, आवेदन सुधार और अन्य जानकारी के लिए, पूरा लेख पढ़ें।
सीटेट के अन्य महत्वपूर्ण लेख :
| सीटेट 2026 आवेदन शीर्षक | ब्योरा |
|---|---|
परीक्षा का नाम | केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) |
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) |
सीटेट 2026 सत्र | सीटेट फरवरी 2026 सत्र सीटेट दिसंबर 2026 सत्र |
सीटेट आवेदन 2026 का तरीका | ऑनलाइन मोड |
सीटेट 2026 आवेदन शुल्क | सामान्य/ओबीसी (एनसीएल):
एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्ति:
|
परीक्षा स्तर | राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ctet.nic.in |
सीटेट आवेदन पत्र से संबंधित इवेंट | सीटेट आवेदन तिथि |
|---|---|
जुलाई सत्र के लिए सीटेट आवेदन पत्र 2026 | 27 नवंबर 2025 |
सीटेट आवेदन की अंतिम तिथि | 18 दिसंबर 2025 |
सीटेट आवेदन शुल्क (CTET Application fee) जमा करने की अंतिम तिथि (ctet form fees) | 18 दिसंबर 2025 |
सीटेट 2025 आवेदन पत्र सुधार सुविधा (CTET 2025 application form correction facility) | 23 से 26 दिसंबर 2025 |
| सीटेट आवेदन 2026 विंडो री-ओपन | 27 - 30 दिसंबर 2026 (आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए) |
सीटेट प्रवेश पत्र 2025 (CTET admit card 2025) | सूचित किया जाएगा |
सीटेट 2025 परीक्षा तिथि (CTET 2025 exam date) | 8 फरवरी 2026 |
इन्हें भी देखें-
सीटेट 2026 आवेदन पत्र (CTET 2026 application form in hindi) को भरते वक्त आवेदकों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा।
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आप सीटेट आवेदन पत्र 2026 (CTET application form 2026 in hindi) को भरने के बाद उसकी एक प्रति और साथ ही ई-चलान की एक प्रति भविष्य के संदर्भों के लिए जरूर रख लें।
परीक्षा आयोजन निकाय ऑफलाइन मोड में फॉर्म में सुधार करने की सुविधा नहीं देता है। सीबीएसई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म में ऑनलाइन सुधार की सुविधा शुरू करने पर आवेदक सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे।
सीटीईटी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2026 application form in hindi) के लिए आवेदक के द्वारा एक बार भुगतान की गई राशि को किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
ये भी जरूर पढ़ें :
सीटेट 2026 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है। आवेदकों को सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2026 application form in hindi) भरने से पहले शैक्षिक विवरण, फोटो की स्कैन कॉपी आदि जैसे दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए। सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2026 application form in hindi) से पहले पंजीकरण के लिए आवश्यक सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है -
वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
पहचान पत्र का विवरण - पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड इत्यादि
निर्दिष्ट प्रारूप के अनुसार आवेदकों के फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर
कक्षा 10 और 12 का शैक्षणिक विवरण
डेबिट या क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग का विवरण
दस्तावेज़ | आयाम | साइज |
पासपोर्ट फोटो | 3.5 cm (चौड़ाई) x 4.5 cm (लंबाई) | 10 kb से 100 kb तक |
आवेदक का हस्ताक्षर | 3.5 cm (लंबाई) x 1.5 cm (ऊंचाई) | 3 kb से 30 kb तक |
चरण 1: सीटेट आवेदन पत्र 2026 भरने के लिए सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएँ।
चरण 2: सीटेट 2026 पंजीकरण करना।
चरण 3: सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म भरना।
चरण 4: स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटो और हस्ताक्षर) को अपलोड करना।
चरण 5: सीटेट के आवेदन शुल्क का भुगतान करना।
चरण 6: रसीद की प्रतिलिपि (प्रिंटआउट)।
सीटेट 2026 की परीक्षा के आवेदन के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया (Step by Step Guide to apply for CTET 2026 Exam)
चरण 1: पंजीकरण पत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म)
सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं और होम स्क्रीन पर CTET 2026 Application Form (सीटेट 2026 आवेदन पत्र) के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद New Candidate Registration (नया आवेदक पंजीकरण) के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर महत्त्वपूर्ण जानकारी दिखाई जाएगी। ध्यानपूर्वक इस जानकारी को पढ़ें और उसके नीचे स्थित बॉक्स पर टिक करें।
अब Click to Proceed (आगे बढ़ें) के लिंक पर क्लिक करें। आवेदक इसके बाद स्वतः ही एप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे।
चरण 2: सीटेट पासवर्ड सेट करना
पासवर्ड की लंबाई 8 से लेकर 13 वर्णों/अंकों/चिह्नों के बीच होनी चाहिए।
सीटेट 2026 पासवर्ड में कम से कम एक अपर केस, एक लोअर केस और एक अंक के साथ-साथ एक विशेष चिह्न (#$%&*_) जरूर होना चाहिए।
यदि जरूरत हो, तो लॉग इन करने के बाद आवेदकों को अपना पासवर्ड बदलने की अनुमति होती है।
सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म (Step by Step Guide to apply for CTET 2026 Exam) का नया पासवर्ड, उपयोग किए गए पिछले तीन पासवर्ड्स से अलग होना चाहिए।
पासवर्ड किसी के साथ साझा ना करें क्योंकि यदि पासवर्ड का गलत इस्तेमाल होता है, तो इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
चरण 3: सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरना
मांगा गया विवरण भरें, सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 को पूरा करें और पासवर्ड सेट करें।
इस प्रकार के विवरण दर्ज करें:
निजी जानकारी - आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, पहचान का प्रकार, पहचान नंबर
संपर्क विवरण - पता, राज्य, जिला, पिन कोड, ईमेल आईडी, फोन नंबर
आम विवरण - राष्ट्रीयता, श्रेणी, भाषा वरीयता, शैक्षणिक योग्यता, पसंदीदा परीक्षा केंद्र, एम्प्लॉई स्टेटस और योग्यता संबंधी विवरण
जानकारी को भरने के बाद, आपको एक पंजीकरण संख्या/आवेदन संख्या प्राप्त होगी। पंजीकरण/आवेदन संख्या को नोट कर लें। अगली बार जब आप लॉग इन करेंगे तब आपको इस पंजीकरण/आवेदन संख्या और सेट किए गए पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
चरण 4: स्कैन किए गए दस्तावेज को अपलोड करें
स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना जरूरी है।
स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर का फॉर्मेट JPG/JPEG होना चाहिए।
स्कैन की गई फोटो कम से कम 10kb और ज्यादा से ज्यादा 100kb की हो सकती है और इसकी चौड़ाई व ऊँचाई क्रमशः 3.5 सेमी और 4.5 सेमी होनी चाहिए।
स्कैन किए गए हस्ताक्षर का साइज 3kb से लेकर 30kb तक हो सकता है और इसका आयाम 3.5 सेमी (लंबाई) x 1.5 सेमी (ऊँचाई) होना चाहिए।
चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान
आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान दोनों ही तरह (ऑनलाइन और ऑफलाइन) से कर सकते हैं। आवेदक सीटेट के परीक्षा शुल्क खाते में ई-चालान के जरिए बैंक में भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग का उपयोग करते हुए भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
श्रेणी | केवल पेपर-1 या पेपर-2 | दोनों के लिए (पेपर-1 और पेपर-2) |
जनरल/ओबीसी (नॉनक्रीमी लेयर) | 1,000 | 1,200 |
एससी/एसटी/दिव्यांगजन | 500 | 600 |
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो आवेदक सीबीएसई सीटेट आवेदन पत्र (CBSE CTET application form) में सुधार करना चाहते हैं, वे 26 दिसंबर 2025 तक सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग इन कर बदलाव कर सकते हैं।
चरण 1: आवेदन पत्र में सुधार के लिए सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
चरण 2: सीटेट 2026 आवेदन लिंक पर क्लिक कर लॉगइन क्रेडेंशियल भरें।
चरण 3: सीटीईटी 2026 आवेदन पत्र (CTET 2025 application form) में सुधार के लिए दिए गए विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 4: दिए गए निर्देशों को पढ़ने के बाद सुधार के लिए दी गई अनुमति वाले कॉलम में जाकर सुधार करें।
चरण 5: सुधार करने के बाद, सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
चरण 6 : आपके द्वारा दी गई जानकारी की पुनः जांच करने के बाद इसे सबमिट कर दें और कन्फर्मेशन पेज यानी पुष्टीकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट ले लें।
सीटेट 2026 पात्रता मानदंड 'राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद' (NCTE) द्वारा निर्दिष्ट किए जाते हैं। पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग सीबीएसई सीटीईटी पात्रता मानदंड 2026 (CBSE CTET Eligibility Criteria 2026) हैं। सीटेट 2026 परीक्षा (CTET 2026 Exam) के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास भारत की राष्ट्रीयता होना आवश्यक है। सीटेट परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आवेदकों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। वहीं इस परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
सीटेट 2026 आवेदन पत्र (CTET 2026 application form) को भरने के दौरान आवेदकों को अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चुनाव करना होता है। ये परीक्षा केंद्र मुख्यतः शहरों के नाम होते हैं जहां सीटेट परीक्षा आयोजित होती है। जुलाई 2025 के लिए 132 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष सीटेट की परीक्षा 20 क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ देशभर के 136 शहरों में आयोजित की गई थी। सीटेट परीक्षा केंद्र 2026 की जानकारी सीटेट अधिसूचना 2026 में उपलब्ध कराई गई है।
सरकारी परीक्षाओं की सूची देखें
पता - संयुक्त सचिव (सीटीईटी), केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इकाई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पीएस 1-2, संस्थागत क्षेत्र, आईपी एक्सटैन्शन, पटपड़गंज, दिल्ली-110 092
संपर्क नंबर - 011-22235774, 22247176
फैक्स - 22235775
ईमेल - ctet@cbse.gov.in
यूपीएससी, एसएससी जैसी सरकारी परीक्षाओं की सूची देखें -
Frequently Asked Questions (FAQs)
नहीं, आवेदक सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 को सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकते हैं।
हाँ, आवेदक ऑनलाइन सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म सुधार सुविधा के माध्यम से निर्दिष्ट क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं।
सीटीईटी 2026 के आवेदकों के पास भारत की राष्ट्रीयता होनी आवश्यक है।
सीटीईटी 2026 परीक्षा में प्राथमिक चरण (पेपर-1) और माध्यमिक चरण (पेपर-2), दोनों के लिए 1-1 पेपर होते हैं, कुल मिलाकर सीटेट 2025 में 2 पेपर होंगे।
यदि आप CTET 2026 आवेदन संख्या भूल जाते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर बताई गई प्रक्रिया का पालन करके इसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
जुलाई सत्र के लिए सीटेट पंजीकरण प्रक्रिया की घोषणा जल्द की जाएंगी।
सीटेट की परीक्षा के लिए ऐसी कोई सीमा तय नहीं की गई है। यदि आवेदक पात्रता के सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं, तो वे जितनी बार चाहें, उतनी बार सीटेट की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीटीईटी सर्टिफिकेट आजीवन मान्य है।
On Question asked by student community
The CTET exam is conducted to recruit teachers for Classes I to VIII in the government schools.
Ji haan, aap 15 din mein CTET pass kar sakte hain. Lekin iske liye aapko CTET syllabus ke according kadi mehnat ke saath taiyari karni hogi. Sahi strategy, regular practice aur strong revision plan ke saath 15 din mein CTET clear karna possible hai. Aap hamare CTET syllabus article ke
Hello there,
Only a B.Tech degree is not enough to appear for CTET Paper 2. In order to become eligible you should enroll in a B.ED degree or D.EL.ED Degree. Even if you are in the first year of the required degree, you become eligible for the CTET Paper 2.
The CTET 2024 Level 2 (Paper 2) Sanskrit question paper and answer key for the December session are available for download. The exam was conducted on December 14, 2024.
As per the Careers360 page you provided, the provisional answer key was released on December 31, 2024. You can use the
Hello,
Central Board of Secondary Education (CBSE) releases the CTET 2026 mock test in online mode on the official website.
You can access the mock test from official website in following way :
Visit the CTET official website.
Look for the mock test link on the homepage or in the
Apply for Online M.Com from Manipal University