RRB Group D Exam Date:17 Nov' 25 - 31 Dec' 25
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 (Railway Apprentice Recruitment 2025): जयपुर रेलवे प्रकोष्ठ (आरआरसी) द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन (Railway Apprentice Application 2025 in Hindi) की तिथि 3 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 है। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं के साथ आईटीआई (ITI) की है वे इस पद लिए आवेदन कर सकते हैं। जयपुर रेलवे प्रकोष्ठ (आरआरसी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, उम्मीदवारों का चयन 10वी और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। आरआरसी (RRC) द्वारा जारी नॉटिफिकेशन में अप्रेंटिस के 2162 पदों पर भर्ती की सूचना दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन करने से पहले जारी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
ये भी देखें-
उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य मुख्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 महत्वपूर्ण तिथियां नीचे तालिका में दी गई हैं। राजस्थान ग्रुप डी वैकेंसी 2025
इवेंट | तिथियां |
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 कुल पद | 2162 |
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 आवेदन | 3 अक्टूबर 2025 |
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 आवेदन सुधार विंडो | सूचित किया जाएगा |
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि | 2 नवंबर 2025 |
रेलवे अप्रेंटिस वैकेंसी 2025 आवेदन शुल्क | सामान्य वर्ग - 100 रूपये एससी, एसटी, विकलांग, महिला- शून्य |
रेलवे अप्रेंटिस वैकेंसी 2025 मेरिट लिस्ट | सूचित किया जाएगा |
रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा 2025 अंतिम रिजल्ट | सूचित किया जाएगा |
जयपुर रेलवे प्रकोष्ठ (आरआरसी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 योग्यता (Railway Apprentice Eligibility 2025 in Hindi) में उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए और उसके पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) / राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
लोगो ने ये भी देखा-
जयपुर रेलवे प्रकोष्ठ (आरआरसी) द्वारा जारी अधिसूचना में रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 से जुड़ी आयु सीमा (Railway Apprentice Age limit 2025) की भी जानकारी दी गई। जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 02.11.2025 तक 15 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं।
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों लिए जयपुर रेलवे प्रकोष्ठ द्वारा आवेदन शुल्क (Railway Apprentice Application fees 2025) निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए निर्धारित किए गए हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं। नीचे दी गई तालिका में रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 आवेदन शुल्क की जानकारी दी गई है।
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 100 रुपए |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD), महिलाएं | - |
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन (Railway Apprentice Recruitment Apply 2025) करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ द्वारा अप्रेंटिस भर्ती 2025 (Apprentice Recruitment 2025) में आवेदन करने लिए उम्मीदवारों को आवेदित पद से जुड़े प्रमाण पत्र अपलोड करने अनिवार्य हैं। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती आवेदन 2025 से जुड़े जरूरी दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।
उम्मीदवारों को आवेदन करने लिए निर्धारित आकार में ही दस्तावेज अपलोड करने हैं। नीचे तालिका में आरआरसी द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के आकार बताए गए हैं।
दस्तावेज | आकार |
फोटो |
|
हस्ताक्षर |
|
जयपुर रेलवे प्रकोष्ठ (आरआरसी) द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा रिजल्ट (Railway Apprentice Exam Result 2025) जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद रिजल्ट देख पाएंगे। उम्मीदवरों अपने लॉग इन विवरण को दर्ज करके रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आरआरसी रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा रिजल्ट 2025 चरण:
आरआरसी द्वारा जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया (Railway Apprentice Vacancy Selection Process 2025 in Hindi) में उम्मिदवारों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है।
यदि दो अभ्यर्थियों के अंक समान हों, तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि जन्मतिथि भी समान हो, तो पहले मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी पर विचार किया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची डिवीजन/यूनिट वार, ट्रेड वार और समुदाय वार तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट की जांच जरूर करें। राजस्थान आईटीआई एडमिशन के लिए यहां क्लिक करें
Frequently Asked Questions (FAQs)
उपर्युक्त लेख में रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है।
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2025 है।
On Question asked by student community
Hello,
To prepare for the RRB Group D 2026 exam, study the mathematics, general science, general intelligence and reasoning, and general awareness sections using official syllabus resources and high school textbooks. Also, create a study plan, focus on your weak area, improve your basics, and practice with the mock test. Also, improve the fitness for the Physical Efficiency Test (PET).
I hope it will clear your query!!
Hello,
As of February 25, 2025, the Railway Recruitment Board (RRB) has not officially announced the exact date for the Group D examination in 2025 . However, based on available information, the following timeline is anticipated:
Hope you find it useful !
Hello
The RRB Group D exam has specific age requirements set by the Indian Railways.
Here are the details:
Minimum Age: 18 years Maximum Age: 33 years
Age Relaxation
OBC : 3 years
SC/ST : 5 years
PWD : 10 years
Age is calculated as of the notification date.
ALL THE BEST
The age criteria for the RRB Group D examination have varied in recent years. According to the latest information for the 2025 recruitment cycle, the age limit is set between 18 and 36 years as of July 1, 2025. However, previous cycles have seen upper age limits of 33 years. Therefore, it's crucial to refer to the official RRB notification for the specific recruitment year to confirm the applicable age criteria.
See RRB in general have a generalized pattern among all of it examinations. So if you prepare for RPF SI it would be more helpful for you to clear RRB Group D. I would recommend you to target the examination which is a level harder than what you target and believe me this increases the possibility.
Apply for Online M.Com from Manipal University