एसएससी सीएचएसएल प्रश्न पत्र (SSC CHSL Question Papers in Hindi) - कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा एसएससी सीएचएसएल प्रश्न पत्र 2025 परीक्षा के बाद ऑनलाइन जारी किया जाएगा। एसएससी सीएचएसएल प्रश्न पत्र टियर 1 अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले और भविष्य में एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा देने की योजना बना रहे अभ्यर्थी परीक्षा के कठिनाई स्तर, पेपर पैटर्न और एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार जानने के लिए एसएससी सीएचएसएल प्रश्न पत्र डाउनलोड (ssc chsl question paper download in hindi) कर सकते हैं।
This Story also Contains
पिछले वर्ष के एसएससी सीएचएसएल प्रश्न पत्रों (chsl ka previous year question paper in hindi) के नियमित अभ्यास से उम्मीदवार अपनी सटीकता, तैयारी स्तर को बढ़ाने और अपने समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार करने में सक्षम होंगे। विभिन्न कोचिंग संस्थानों के द्वारा मेमोरी-आधारित प्रश्न पत्र भी जारी किए जाते हैं जो एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से जुटाए जाते हैं। एसएससी सीएचएसएल के प्रीवियस ईयर हिंदी पेपर (ssc chsl previous year paper in hindi) के इस लेख में, हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए पिछले वर्ष के कुछ सीएचएएसएल पेपर पीडीएफ (CHSL previous year paper pdf in Hindi) साझा किए हैं।
उम्मीदवार पिछले एसएससी सीएचएसएल प्रश्न पत्र (ssc chsl previous year paper in hindi) से संबंधित सभी जानकारी के साथ ही तैयारी टिप्स, आंसर की और अन्य विषयों पर अधिक जानने के लिए लेख की मदद ले सकते हैं।
वर्ष | जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग |
2017 | |
2016 |
वर्ष | सामान्य जागरूकता |
2017 | |
2016 |
वर्ष | क्वॉंटिटेटिव एप्टीट्यूड |
2017 | |
2016 |
वर्ष | इंग्लिश |
2017 | |
2016 |
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके आधिकारिक एसएससी सीएचएसएल 2025 प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
विषय | प्रश्न पत्र |
अंग्रेजी समझ | डाउनलोड करें |
सामान्य बुद्धि और तर्क | डाउनलोड करें |
सामान्य जागरूकता | डाउनलोड करें |
सामान्य जागरूकता | डाउनलोड करें |
इन्हें भी देखें
हिंदी में एसएससी सीएचएसएल पुराने प्रश्न पत्र पीडीएफ (ssc chsl previous year paper pdf in hindi) को हल करके, उम्मीदवार अपनी सटीकता और समय प्रबंधन कौशल को बढ़ाने में सक्षम होंगे।
ssc chsl previous year paper pdf hindi का जितना अधिक अभ्यास किया जाएगा उम्मीदवारों की दक्षता उतनी ही बेहतर होती जाएगी।
एसएससी सीएचएसएल पुराने प्रश्न पत्र पीडीएफ (ssc chsl previous year paper pdf in hindi) से तैयारी करने के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवार तैयार होने के साथ ही आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे।
यह अभ्यर्थियों को तैयारी को सुधारने में काफी मदद करेगा।
एसएससी सीएचएसएल प्रीवियस ईयर पेपर (ssc chsl previous year paper in hindi) हल करने से उम्मीदवारों को अपने मजबूत और कमजोर पहलुओं को जानने में मदद मिलेगी।
अंततः एसएससी सीएचएसएल प्रीवियस ईयर पेपर (ssc chsl previous year paper in hindi) से उन्हें अपनी पढ़ाई की योजना बनाने में मदद मिलेगी।
पुराने एसएससी सीएचएसएल प्रश्न पत्रों (ssc chsl previous year paper hindi) से अभ्यास करने के साथ ही उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल 2025 उत्तर कुंजी के बारे में पता होना चाहिए। एसएससी एसएससी सीएचएसएल आंसर की दो चरणों में जारी की जाती है - प्रोविजनल और फाइनल। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपनी रिस्पांस शीट/उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे। अनंतिम एसएससी उत्तर कुंजी में दिए गए उत्तरों को चुनौती देने का मौका उम्मीदवारों को दिया जाता है। उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाती है। उत्तर कुंजी की सहायता से अभ्यर्थी परीक्षा में मिलने वाले अंकों का पता लगा सकते हैं।
अन्य संबंधित लिंक - एसएससी सीएचएसएल आवेदन पत्र
पिछले वर्षों के एसएससी प्रश्न पत्रों (ssc chsl previous year paper in hindi) से अभ्यास करने के साथ ही, उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल 2025 पाठ्यक्रम की भी जांच करनी चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीएचएसएल पाठ्यक्रम 2025 निर्धारित करता है और आधिकारिक अधिसूचना में इसका उल्लेख करता है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण के लिए एसएससी सीएचएसएल 2025 पाठ्यक्रम अलग से निर्धारित किया जाता है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा की दृष्टि से जरूरी अनुभागों, विषयों और टॉपिक्स को समझने के लिए पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं, इन्हीं के आधार पर एसएससी सीएचएसएल प्रश्न पत्र आधारित होता है। जिन विषयों को पाठ्यक्रम में जगह दी जाती है वे हैं - अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धिमत्ता, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरूकता।
एसएससी सीएचएसएल प्रश्न पत्र 2025 जानने के साथ-साथ, उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न भी जांचना चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक अधिसूचना में एसएससी सीएचएसएल के परीक्षा पैटर्न का उल्लेख किया है। परीक्षा पैटर्न परीक्षा के सभी दो स्तरों के लिए निर्धारित है। परीक्षा पैटर्न उम्मीदवारों को परीक्षा के तरीके, अंकन योजना और पूछे गए प्रश्नों की संख्या जैसी जानकारी प्रदान करता है। परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सीएचएसएल टियर 1 और 2 परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है।
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट जांचें
अब चूंकि उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल 2025 प्रश्न पत्र, उत्तर कुंजी, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में पता है, तो उनके लिए अपनी तैयारी शुरू करने का समय आ गया है। निम्नलिखित बिंदुओं से, उम्मीदवार अपनी पढ़ाई शुरू करने के लिए तैयारी युक्तियाँ देख सकते हैं-
आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न देखें और असत्यापित स्रोतों पर न जाएं।
बेहतर अभ्यास के लिए एसएससी सीएचएसएल 2025 के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड (chsl ka previous year question paper in hindi) करें और उन्हें नियमित आधार पर हल करें।
परीक्षा के रिवीजन के दौरान बेहतर तैयारी के लिए अच्छे से मॉक टेस्ट दें और हल करें।
एक प्रभावी अध्ययन योजना, समय सारणी बनाएं और उसका सख्ती से पालन करें।
छोटे नोट्स बनाएं और त्वरित संशोधन के लिए उन्हें संभाल कर रखें।
गहन ज्ञान प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम अध्ययन सामग्री देखें।
तनाव न लें, स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं और एकाग्रता स्तर बढ़ाने के लिए ध्यान करें।
सकारात्मक रहें और अफवाहों पर विश्वास करें।
ये भी पढ़ें - एसएससी सीएचएसएल कटऑफ
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी करने की योजना बना रहे उम्मीदवार सर्वोत्तम पुस्तकों का सहारा ले सकते हैं। SSC CHSL 2025 के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों का उल्लेख नीचे दी गई तालिका में किया गया है -
Wren & Martin – High School English Grammar and Composition | Wren & Martin |
A Mirror of Common Errors | Dr. Ashok Kumar Singh |
Perfect Competitive English | V.K. Sinha |
Fast Track Objective Arithmetic | Rajesh Verma |
Quantitative Aptitude | R.S Aggarwal |
Analytical Reasoning | M.K Pandey |
Verbal and Nonverbal Reasoning | R.S Aggarwal |
Manorama Yearbook | Mammen Mathew and Philip Mathew |
Current Affairs | Monthly Magazine and Newspaper |
एसएससी chsl पिछले वर्ष प्रश्न पत्र से अभ्यास करना छात्रों के लिए बहुत जरूरी है। ssc chsl question paper in hindi के माध्यम से छात्रों को वास्तविक परीक्षा का आभास होता है। छात्र जान पाते है कि उन्हें परीक्षा के लिए कितना कठिन परिश्रम करना होगा। इसके अलावा आप एसएससी chsl हिंदी में पिछले वर्ष पेपर पीडीएफ डाउनलोड करके तथा अभ्यास करके अपनी तैयारी का अनुमान लगा सकते है। छात्र अपने मजबूत विषयों तथा कमजोर विषयों को जान सकते हैं। छात्रों के लिए परीक्षा से पहले यह जानना होता है कि परीक्षा का कठिनाई स्तर क्या होता है। chsl previous year question in hindi से छात्र कठिनाई स्तर के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं।
अन्य जरूरी लिंक्स :
Frequently Asked Questions (FAQs)
SSC CHSL 2025 में 2 चरण होंगे - टियर 1 और टियर 2।
हिंदी में एसएससी सीएचएसएल प्रीवियस ईयर पेपर पीडीएफ लेख में ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
ssc chsl paper pdf में प्रश्नों का दुहराव कम होता है, कई बार एक ही प्रश्न हो सकता है अलग-अलग वर्ष पूछा गया हो पर इसकी संभावना कम ही होती है।
हां, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा उत्तीर्ण करना आसान है, लेकिन केवल पूर्ण समर्पण और दृढ़ता के साथ।
SSC CHSL में लगभग 10-12 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह संख्या पिछले वर्ष के फीडबैक और विश्लेषण पर आधारित है।
प्रश्न सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता (बुनियादी अंकगणित कौशल) और अंग्रेजी भाषा (बुनियादी ज्ञान) जैसे विषयों पर पूछे जाते हैं। कठिनाई स्तर 10+2 या स्नातक स्तर का होता है।
हां, SSC CHSL paper 2025 में नेगेटिव मार्किंग का पालन किया जाता है।
On Question asked by student community
Once the exam city center is chosen in the SSC EXAMINATION it cannot be changed in the later stages, hence it is always advised to choose the cities with extreme care.
The name and examination centre's address will be mentioned on the admit card that you get from the conducting body.
Hi dear candidate,
Although, the official dates for SSC CHSL exams are not yet released but it is highly expected that application will open around the end of June or first/second week of July in 2026.
Know the latest updates for SSC CHSL 2026 at:
https://competition.careers360.com/articles/ssc-chsl-2026
BEST REGARDS
Hello,
Yes, the SSC CHSL 2025 exam dates have been changed.
Initially scheduled from August 13 to August 30, 2025, the exam has been postponed.
The new dates are from September 8 to September 18, 2025.
This change is part of the revised SSC Exam Calendar 2025–26, which was released on May 9, 2025.
Hope it helps !
Hello Aspirant,
SSC CHSL 2025 Application Dates
The application period for SSC CHSL 2025 has already closed .
The forms opened on June 23, 2025 , and the last date to apply was July 18, 2025 .
You cannot fill out the form now. You'll have to wait for the next recruitment cycle.
Hello,
SSC CHSL exam is conducted in online mode (Computer-Based Test) for Tier 1. You have to go to the exam centre and take the test on a computer.
If you want any other details, please ask your question with proper explanation.
Hope it helps !
Apply for Online M.Com from Manipal University