एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 (SSC CHSL Selection Process in Hindi) - पैटर्न, प्रक्रिया, तारीख, किताबें

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 (SSC CHSL Selection Process in Hindi) - पैटर्न, प्रक्रिया, तारीख, किताबें

Edited By Nitin Saxena | Updated on Jun 24, 2025 10:18 AM IST | #SSC CHSL
Ongoing Event
SSC CHSL  Application Date : 23 Jun' 2025 - 18 Jul' 2025
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 (SSC CHSL Selection Process in Hindi) - कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया (SSC CHSL selection process in hindi) का उल्लेख आधिकारिक अधिसूचना में किया गया है। एसएससी सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल) चयन प्रक्रिया के दो चरण - टियर 1 (ऑब्जेक्टिव टाइप), टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टाइप/स्किल/टाइपिंग टेस्ट) हैं। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2025 परीक्षा में एसएससी सीएचएसएल टियर 1 और टियर 2 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं हैं।
एसएससी सीएचएसएल 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करें

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 (SSC CHSL Selection Process in Hindi) - पैटर्न, प्रक्रिया, तारीख, किताबें
एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 (SSC CHSL Selection Process in Hindi) - पैटर्न, प्रक्रिया, तारीख, किताबें

उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एसएससी सीएचएसएल के दोनों टियर के कटऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया (SSC CHSL selection process in hindi) के टियर 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा की पात्रता प्राप्त कर लेंगे। एसएससीएच सीएचएसएल टियर I परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है क्योंकि इसमें पूछे गए प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं। एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

एसएससी सीएचएसएल 2025 अवलोकन (SSC CHSL 2025 - Overview in hindi)

परीक्षा का नाम

एसएससी कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा

लोकप्रिय नाम

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा

परीक्षा संचालन प्राधिकरण

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)

आधिकारिक वेबसाइट

ssc.nic.in

परीक्षा स्तर

राष्ट्रीय

शैक्षणिक योग्यता

12वीं पास

उम्र सीमा

18 से 27 साल

परीक्षा के चरण

  • टियर-I

  • टियर-II

परीक्षा का माध्यम

ऑनलाइन और ऑफलाइन

आवेदन शुल्क

100 रुपए

एसएससी सीएचएसएल 2025 चयन प्रक्रिया (SSC CHSL 2025 Selection Process in hindi) - चरण

निम्नलिखित तालिका को देखकर आप एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया (SSC CHSL selection process in hindi) के विभिन्न चरणों को समझ सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया स्टेज (SSC CHSL selection process stages)

टियर

प्रकार

मोड

टियर – I

बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव प्रश्न

कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन)

टियर – II

वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी/कौशल परीक्षा/कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा

ऑनलाइन/ऑफलाइन जिस पद के लिए लागू हो

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 - एसएससी सीएचएसएल टियर 1

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 (SSC CHSL selection process 2025 in hindi) की टियर 1 परीक्षा एक पेपर की होती है जो कि कंप्यूटर आधारित होती है। इस पेपर में चार खंड होते हैं जिसमें अंग्रेजी भाषा, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस के साथ-साथ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। एसएससी सीएचएसएल टियर I पेपर में कुल 100 प्रश्न होते हैं। यह 200 अंकों का होता है। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने के लिए एसएससी सीएचएसएल टियर I कटऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होते हैं। निम्नलिखित तालिका को देखकर उम्मीदवार टियर I परीक्षा में एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न और अंकन योजना को समझ सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा पैटर्न 2025 (SSC CHSL tier I exam pattern 2025)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

अवधि

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

25

50

60 मिनट

अंग्रेजी

25

50

जनरल अवेयरनेस

25

50

जनरल इंटेलिजेंस

25

50

कुल

100

200

एसएससी सीएचएसएल अंकन योजना (SSC CHSL marking scheme)

ब्योरा

प्राप्तांक

सही उत्तर

+2

गलत उत्तर

-¼ या -0.50

कोई उत्तर नहीं दिया गया

कोई अंक नहीं

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 - एसएससी सीएचएसएल टियर 2

  • एसएससी सीएचएसएल टियर II में दो भाग होंगे, जो उम्मीदवार टियर 1 में अर्हता प्राप्त करते हैं, वे टियर 2 में उपस्थित होने के पात्र होते हैं। एसएससी सीएचएसएल के टियर 2 में तीन भाग होंगे जिनमें से प्रत्येक में दो मॉड्यूल होंगे।

  • एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा एक ही दिन दो सत्रों सत्र 1 और सत्र 2 में आयोजित की जाएगी। सत्र-I में खंड-I, खंड II और खंड III के मॉड्यूल-I का संचालन शामिल होगा। सत्र II में खंड III (कौशल परीक्षा/टंकण परीक्षा) का मॉड्यूल II आयोजित करना शामिल होगा।

  • एसएससी सीएचएसएल टियर-2 में खंड III के मॉड्यूल II को छोड़कर वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। खंड II में मॉड्यूल II (यानी अंग्रेजी भाषा और समझ मॉड्यूल) को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में सेट किए जाएंगे।

  • खंड-I, खंड II और खंड III के मॉड्यूल-I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

  • सत्र III का मॉड्यूल I यानी कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट अनिवार्य है, हालांकि यह क्वालिफाइंग नेचर का है।

  • सेक्शन III का मॉड्यूल II क्वालिफाइंग नेचर का होगा। स्किल टेस्ट में त्रुटियों की गणना 2 दशमलव स्थानों तक की जाएगी।

भाग ए: डीईओ / डीईओ ग्रेड 'ए' के लिए कौशल परीक्षा अनिवार्य है - कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8,000 (आठ हजार) की-डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड का आंकलन दिए गए पैसेज के अनुसार शब्दों/की-डिप्रेशन की सही प्रविष्टि के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 15 मिनट होगी और प्रत्येक उम्मीदवार को लगभग 2000-2200 की डिप्रेशन वाली अंग्रेजी में छपी हुई सामग्री दी जाएगी, जो उम्मीदवार को कंप्यूटर में दर्ज करनी होगी।

भाग बी: टाइपिंग टेस्ट एलडीसी / जेएसए सहित अन्य पदों के लिए है - टाइपिंग टेस्ट का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी होगा। अंग्रेजी माध्यम चुनने वाले उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) होनी चाहिए और हिंदी माध्यम चुनने वालों की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) होनी चाहिए। 35 w.p.m और 30 w.p.m क्रमशः लगभग 10500 की डिप्रेशन प्रति घंटे और लगभग 9000 की डिप्रेशन प्रति घंटे के अनुरूप हैं।

सत्र

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा अवधि

सत्र 1

खंड 1-

मॉड्यूल 1: गणित क्षमताएं

मॉड्यूल 2: रीज़निंग और जनरल इंटेलिजेंस।

30+30= 60

180 अंक


प्रत्येक खंड के लिए 1 घंटा। लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 1 घंटा 20 मिनट।

खंड 2-

मॉड्यूल 1: अंग्रेजी भाषा और समझ

मॉड्यूल 2: सामान्य जागरूकता

40+20= 60

180 अंक

खंड 3-

मॉड्यूल 1: कंप्यूटर ज्ञान मॉड्यूल

15

45 अंक


लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट या 20 मिनट

सत्र 2

खंड 3-

मॉड्यूल 1: स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट मॉड्यूल

भाग ए: डीईओ के लिए कौशल परीक्षा।

-


लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 15 मिनट या 20 मिनट


भाग बी: एलडीसी / जेएसए के लिए टाइपिंग टेस्ट।

-

लिपिक के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 10 मिनट या 15 मिनट

एसएससी सीएचएसएल निर्धारित कटऑफ मार्क्स (SSC CHSL Prescribed Cutoff Marks)

Tier

Cutoff marks

Tier II

33%

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 - एसएससी सीएचएसएल फाइनल मेरिट लिस्ट

एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2025 परीक्षा में उम्मीदवारों का अंतिम चुनाव एसएससी सीएचएसएल स्तर 1 और स्तर 2 की परीक्षा में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। वैसे उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के सभी चरण सफलतापूर्वक पार कर लेते हैं, वही फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब होते हैं। उम्मीदवारों के स्तर 1 और स्तर 2 के प्राप्तांक के आधार पर एसएससी सीएचएसएल की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। फाइनल सीएचएसएल मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों को पद आवंटित किए जाते हैं।

एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2025 - टाई होने पर (Resolution of Ties)

एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2025 में यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के नंबर (नतीजे) बराबर आते हैं, तो इसका समाधान निम्नलिखित चरणों व क्रमों का उपयोग करते हुए किया जाएगा।

  • उम्मीदवारों द्वारा एसएससी सीएचएसएल स्तर 2 में प्राप्तांक

  • जन्मतिथि - उम्रदराज उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

  • नाम का वर्णानुक्रमिक क्रम

How to crack SSC CHSL
Candidates can download this e-book to give a boost to thier preparation.
Download Now

एसएससी सीएचएसएएल 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें (Best books for SSC CHSL 2025)

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को क्वान्टेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस और जनरल इंटेलिजेंस विषय की तैयारी करने के लिए उचित पुस्तकों को ही चुनना चाहिए। उन्हें जरूरत से अधिक पुस्तकों और स्रोतों से संदर्भ लेने से बचना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से भविष्य में वे कनफ्यूज हो सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल 2025 के लिए बेस्ट किताब के बारे में नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल के लिए जरूरी किताबें (Best books for SSC CHSL)

किताब

लेखक/प्रकाशन

क्विक लर्निंग ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश

आरएस अग्रवाल और विकास अग्रवाल

क्वान्टेटिव एप्टीट्यूड

आरएस अग्रवाल

वर्बल एंड नॉनवर्बल रिजनिंग

आरएस अग्रवाल

सामान्य ज्ञान

लुसेंट प्रकाशन

एसएससी सीएचएसएल 2025 की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for SSC CHSL 2025)

वैसे उम्मीदवार जो इस साल एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं उन्हें एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी से संबंधित कुछ सुझाव नीचे दिए गए हैं।

  • एसएससी सीएचएसएल की तैयारी करते वक्त सभी विषयों को उपयुक्त समय दें।

  • किसी भी टॉपिक की पढ़ाई करते वक्त उसके छोटे-छोटे नोट्स तैयार करें।

  • वैसे टॉपिक्स जो अधिक अंकों के लिए परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, उनपर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करें।

  • एसएससी सीएचएसएल की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ किताबों का ही संदर्भ लें।

  • पिछले साल के एसएससी सीएचएसएल प्रश्नपत्र और सेंपल हल करें।

  • एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया के दौरान स्वयं को नकारात्मक सोच से दूर रखें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. क्या एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में नकारात्मक अंकन है?

हां, एसएससी सीएचएसएल टियर I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।

2. एसएससी सीएचएसएल 2025 टियर I कब आयोजित होने वाली है?

एसएससी सीएचएसएल 2025 टियर I परीक्षा परीक्षा की तिथियां जारी की गई हैं। टियर 1 परीक्षा 8 से 18 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी।

3. एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया में कितने चरण होते हैं?

एसएससी सीएचएसएल की चयन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं।

टियर I - सीबीटी

टियर II - सीबीटी/कौशल/टाइपिंग टेस्ट

4. क्या एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) एसएससी सीएचएसएल कटऑफ जारी करता है?

हां, एसएससी अंतिम एसएससी सीएचएसएल परिणाम घोषित होने के बाद एसएससी सीएचएसएल कटऑफ जारी करेगा।

5. क्या एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) एसएससी सीएचएसएल कटऑफ जारी करता है?

हां, एसएससी अंतिम एसएससी सीएचएसएल परिणाम घोषित होने के बाद एसएससी सीएचएसएल कटऑफ जारी करेगा।

Articles

Certifications By Top Providers

Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Criminal Justice Administration
Via National Law University, New Delhi
Human Rights
Via National Law School of India University, Bangalore
BA
Via Kuvempu University, Shankaraghatta
Swayam
 220 courses
Edx
 201 courses
LawSikho
 127 courses
NPTEL
 92 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
University of Bristol, Bristol
 Beacon House, Queens Road, Bristol, BS8 1QU
University of Nottingham, Nottingham
 University Park, Nottingham NG7 2RD

Questions related to SSC CHSL

Have a question related to SSC CHSL ?

Hello,

Yes, your EWS certificate issued by the Rajasthan government will work for SSC CHSL 2025 , but it must be in the format prescribed by the Central Government .

So, if your current certificate follows the Central Government format , then it is fine.
If not, then you should get a fresh EWS certificate in Central format from the competent authority.

Make sure it is issued for the current financial year and clearly mentions that it is for employment under the Government of India .

Hope it helps !

HEY THERE!!!

  • Based on your date of birth—11th August 2007—you meet the eligibility criteria for SSC CHSL 2025. The specified age range is 2nd August 1998 to 1st August 2007, so you fall within the required window.
  • Please ensure you have completed your 12th standard (or its equivalent) from a recognized board by the time of document verification. With these criteria satisfied, you are eligible to apply for the SSC CHSL 2025 examination.

Good morning ,

I hope you are doing well. As per your mentioned query , No your sister is not eligible for SSC CHSL. As per the eligibility criteria for SSC CHSL 2025 candidate should be born on before August 1 , 2006 .

https://competition.careers360.com/exams/ssc-chsl

Good luck !

Good evening ,

I hope you are doing well. As per your mentioned query , the Staff Selection Commision will release the application form for SSC CHSL on 27 May, 2025 . You can get the form on their official website ssc.gov.in

Before applying for the exam check the eligibility criteria also.

To know more , kindly go through the given link :

https://competition.careers360.com/articles/ssc-chsl-application-form

All the best !

The application form for the SSC CHSL exam can be obtained directly from the official SSC website. It is usually available under the "Apply" section when the notification for the exam is released. Make sure to fill it out within the specified deadlines.

View All
Back to top