यूटीईटी रिजल्ट 2025: जानें कैसे और और कहां देखें?
  • लेख
  • यूटीईटी रिजल्ट 2025: जानें कैसे और और कहां देखें?

यूटीईटी रिजल्ट 2025: जानें कैसे और और कहां देखें?

Kunal solankiUpdated on 26 Sep 2025, 04:51 PM IST

यूटीईटी परिणाम 2025 (UTET Result 2025 in Hindi): उत्तराखंड अध्यापक परीक्षा पात्रता 2025 परिणाम, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) द्वारा जारी किया जाता है। यूटीईटी 2025 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाता है। यूटीईटी परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर नतीजो की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करना होगा। इसके बाद, नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

This Story also Contains

  1. यूटीईटी परिणाम 2025 (UTET Result 2025 in Hindi) में निम्नलिखित विवरण उल्लिखित होते हैं।
  2. यूटीईटी परिणाम 2025 देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें (utet result 2025 steps in Hindi)
  3. पिछले वर्ष के अनुसार यूटीईटी कट ऑफ 2025 (UTET Cut off 2025)
  4. यूटीईटी 2025 परिणाम में अंको की गणना कैसे करें? (how to calculate marks in utet 2025 result in hindi)
यूटीईटी रिजल्ट 2025: जानें कैसे और और कहां देखें?
यूटीईटी रिजल्ट 2025: जानें कैसे और और कहां देखें?

बता दें कि यूटीईटी परीक्षा हर साल आयोजित की जाने वाली एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इसका संचालन उत्तराखंड बोर्ड की ओर से किया जाता है। यूटीईटी परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा। जिसके बाद यूटीईटी 2025 प्रारंभिक आंसर की (utet Answer key 2025 in hindi) जारी की जाएगी। प्रथम चरण की आंसर की जारी होने के साथ आपत्ति विंडो की तिथि जारी की जाएगी और फिर अंतिम आंसर की जारी होने के साथ ही परिणाम भी घोषित हो कर दिए जाएंगे। फिलहाल बोर्ड द्वारा यूटीईटी परिणाम 2025 की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूटीईटी परीक्षा 2025 के बाद निरंतर आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहें ताकि किसी महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त करने से न चूकें।

यूटीईटी परिणाम 2025 (UTET Result 2025 in Hindi) कैसे जांच करें, परिणाम के बाद क्या करें इन सबके बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

यह भी देखें-

यूटीईटी परिणाम 2025 (UTET Result 2025 in Hindi) में निम्नलिखित विवरण उल्लिखित होते हैं।

  • उम्मीदवार का नाम

  • रोल नंबर

  • श्रेणी

  • प्राप्त अंक

  • योग्यता स्तिथि

  • कुल अंक

  • विषय या पेपर

यूटीईटी परिणाम 2025 देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें (utet result 2025 steps in Hindi)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,

  • लॉग इन विवरण दर्ज करें, लॉग इन विवरण में उम्मीदवार का पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा,

  • अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रिन पर प्रदर्शित हो जाएगा,

  • उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लि रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Exclusive Careers360 Premium Content
Get education, career guidance; live webinars; learning resources and more
Subscribe Now

पिछले वर्ष के अनुसार यूटीईटी कट ऑफ 2025 (UTET Cut off 2025)

यूबीएसई यूटीईटी (UBSE UTET) द्वारा परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ यूटीईटी परीक्षा के लिए श्रेणीवार कट ऑफ अंक भी जारी कि जाएंगे। उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार न्यूनतम योग्यता अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। नीचे दी गई तालिका में पिछले वर्ष के आधार पर न्यूनतम यूटीईटी 2025 कट ऑफ दी गई है जो उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त की जानी चाहिए।

यूटीईटी योग्यता अंक

श्रेणी

न्यूनतम योग्यता प्रतिशत

सामान्य

60%

एससी/एसटी

40%

ओबीसी/पीडबल्यूडी

50%


यूटीईटी 2025 परिणाम में अंको की गणना कैसे करें? (how to calculate marks in utet 2025 result in hindi)

यूटीईटी 2025 परिणाम में अंकन योजना को लेकर यूबीएसई द्वारा विवरण आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से किया जाता है। पिछले वर्ष की यूटीईटी अंकन योजना के आधार पर, उम्मीदवार परीक्षा में अपने अपेक्षित स्कोर की गणना कर सकते हैं। इस प्रकार गणना किए गए अंक केवल सांकेतिक होंगे और अंतिम चयन यूबीएसई द्वारा घोषित यूटीईटी परिणाम के आधार पर होगा। इस आधार पर उम्मीदवार अपने अंको की गणना का अंदाजा लगा सकते है। यूटीईटी 2025 पेपर 1 और पेपर 2 (UTET Paper 1 and 2) दोने परीक्षाओं की अंकन योजना नीचे दी गई है।

यूटीईटी 2025 पेपर 1 -

पेपर I में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (MCQ) शामिल हैं, जिनके कुल अंक 150 हैं।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा।

गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

यूटीईटी 2025 पेपर 2-

पेपर 2 में भी 150 अंकों के 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (MCQ) शामिल हैं।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 1 अंक दिया जाएगा।

गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

यूटीईटी परिणाम 2025 देखते समय इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें (UTET result 2025 important in hindi)

  • रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड पता होना चाहिए।

  • रिजल्ट की जांच करते समय उल्लिखित सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट अवश्य निकालें।

  • यूटीईटी परिणाम 2025 अंतिम आंसर की (utet 2025 Final Answer Key) भी आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध होती है।

यूटीईटी 2025 परिणाम के बाद आगे क्या? (What to do after UTET 2025 result in Hindi)

यूटीईटी परिणाम 2025 घोषित होने के बाद, उम्मीदवार अपना यूटीईटी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूटीईटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में संबंधित शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में संबंधित शिक्षण पदों के बारे में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट की निरंतर जांच करते रहें।



Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: मैं यूटीईटी 2025 परिणाम कैसे देख सकता हूं?
A:

यूटीईटी 2025 परिणाम  देखने के चरणवार प्रक्रिया उपर्युक्त लेख में बताई गई है।

Q: यूटीईटी 2025 परिणाम कब घोषित होगा?
A:

यूटीईटी 2025 परिणाम  की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी।

Articles
|
Upcoming Competition Exams
Certifications By Top Providers
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Online BA Punjabi
Via Guru Nanak Dev University Directorate of Online Studies
Constitution Law and Public Administration in India
Via National Law School of India University, Bangalore
Sociology in India
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Online MA English
Via Centre for Distance and Online Education, Bangalore University
Swayam
 220 courses
Edx
 201 courses
LawSikho
 127 courses
NPTEL
 92 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Explore Top Universities Across Globe