यूटीईटी 2025 (UTET 2025 in hindi) - रिजल्ट (घोषित), आंसर की जारी, कटऑफ देखें
  • लेख
  • यूटीईटी 2025 (UTET 2025 in hindi) - रिजल्ट (घोषित), आंसर की जारी, कटऑफ देखें

यूटीईटी 2025 (UTET 2025 in hindi) - रिजल्ट (घोषित), आंसर की जारी, कटऑफ देखें

Nitin SaxenaUpdated on 12 Nov 2025, 04:31 PM IST

यूटीईटी 2025 (UTET 2025 in hindi)- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट ukutet.com पर जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) का आयोजन 27 सितंबर 2025 को हुआ था। त्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 4 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर यूटीईटी 2025 आंसर की (UTET Answer key 2025) जारी कर आपत्ति मांगी गई थी। आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल यूटीईटी आंसर की जारी करने के बाद यूटीईटी रिजल्ट 2025 जारी किया गया है। उम्मीदवारों को अपना स्कोर और परिणाम उत्तराखंड यूटीईटी 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
यूकेटीईटी रिजल्ट 2025 देखें

यूटीईटी 2025 (UTET 2025 in hindi) - रिजल्ट (घोषित), आंसर की जारी, कटऑफ देखें
यूटीईटी 2025 (UTET 2025 in hindi)- आवेदन, पात्रता, परीक्षा तिथि जानें

बोर्ड द्वारा 27 सितंबर को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पात्रता प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। 13 सितंबर को उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था। यूबीएसई की ओर से यह परीक्षा कक्षा पहली से पांचवीं और कक्षा छठी से लेकर आठवीं शिक्षकों हेतु आयोजित कराई जाती है। यूटीईटी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए यूटीईटी रजिस्ट्रेशन करना होता है।

यूटीईटी परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के रूप में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा दो पेपरों - पेपर I और II के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें पेपर I उन लोगों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं, जबकि पेपर II उन लोगों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। UTET 2025 परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।

यूटीईटी 2025 अवलोकन (UTET 2025 Overview)

विवरण

सूचना

परीक्षा का नाम

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी)

यूटीईटी परीक्षा की तिथि

27 सितंबर 2025

संचालन प्राधिकरण

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड

परीक्षा श्रेणी

राज्य

परीक्षा स्तर

स्नातक

परीक्षा मोड

ऑफलाइन

पद

कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक

पेपर

2

यूटीईटी प्रमाणपत्र की वैधता

आजीवन

यूटीईटी परीक्षा तिथियां 2025 (UTET Exam Dates 2025)

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूटीईटी 2025 की परीक्षा तिथियों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं।

यूटीईटी डेट्स 2025

इवेंट

तिथियां

यूटीईटी 2025 आवेदन पत्र

10 जुलाई 2025

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

5 अगस्त 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

7 अगस्त, 2025

कुछ विवरणों में ऑनलाइन सुधार करने की तिथि

9 से 12 अगस्त, 2025

यूटीईटी 2025 एडमिट कार्ड

13 सितंबर 2025

यूटीईटी 2025 परीक्षा तिथियां

27 सितंबर 2025

यूटीईटी 2025 आंसर की (प्रोविज़नल)

29 सितंबर 2025

यूटीईटी 2025 आंसर की (फ़ाइनल)

11 नवंबर 2025

यूटीईटी 2025 रिजल्ट

11 नवंबर 2025

यूटीईटी पात्रता मानदंड 2025 (UTET Eligibility Criteria 2025)

यूबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूटीईटी 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड प्रदान करता है। पात्रता मानदंड उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता के आधार पर निर्धारित किए जाएँगे। यूटीईटी 2025 परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता नीचे देखें।

पेपर I के लिए यूटीईटी पात्रता मानदंड - कक्षा I से V (प्राथमिक कक्षा)

1752239592432


यूटीईटी पात्रता मानदंड 2025 पेपर II के लिए - कक्षा VI से VIII (प्राथमिक कक्षा)

1752239592316

1752239592110

यूटीईटी आवेदन पत्र 2025 (UTET Application Form 2025)

यूबीएसई ने 10 जुलाई, 2025 को यूटीईटी 2025 का ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिया है। यूटीईटी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों ने यूटीईटी आवेदन पत्र 2025 को 5 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन मोड में भर सकते है और वे 7 अगस्त 2025 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। यूटीईटी 2025 आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी, स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे और ऑनलाइन मोड में आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा। यूटीईटी 2025 आवेदन शुल्क नीचे दी गई तालिका में दिया गया है।

यूटीईटी 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी

केवल एक परीक्षा (UTET I या UTET II) के लिए शुल्क

दोनों परीक्षाओं (UTET I एवं UTET II) के लिए शुल्क

सामान्य / ओबीसी

600 रुपये

1000 रुपये

एससी / एसटी / दिव्यांग (पीएच)

300 रुपये

500 रुपये


यूटीईटी एडमिट कार्ड 2025 (UTET Admit Card 2025)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से 13 सितंबर को उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यूटीईटी 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाना होगा। यूटीईटी 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों और परीक्षा केंद्र से संबंधित विवरण जैसे पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, परीक्षा की तिथि और समय और परीक्षा केंद्र का विवरण शामिल होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र पर निर्धारित फोटो पहचान पत्र - आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक, दो रंगीन पासपोर्ट आकार की तस्वीर (यदि आवेदन पत्र पर लगी तस्वीर दिखाई न दे रही हो) और एक नीला/काला पॉइंट पेन साथ लाना होगा।

यूटीईटी 2025 - एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

  • यूटीईटी 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

  • आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी

  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए ओएमआर आवेदन संख्या दर्ज करें

  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका यूटीईटी 2025 एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट ले लें।

Exclusive Careers360 Premium Content
Get education, career guidance; live webinars; learning resources and more
Subscribe Now

यूटीईटी परीक्षा केंद्र 2025 (UTET Exam Centres 2025)

यूटीईटी आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा यूटीईटी 2025 परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा। यूटीईटी 2025 के परीक्षा केंद्रों की सूची अधिकारियों द्वारा अधिसूचना पीडीएफ के साथ जारी की गयी है। परीक्षा का आयोजन 29 शहरों में किया जाना है। परीक्षा केंद्र आवंटन की सूचना उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी। नीचे दी गई तालिका में यूटीईटी 2025 परीक्षा केंद्रों की सूची दी गई है।

यूटीईटी परीक्षा केंद्र सूची

क्रम संख्या

जनपद का नाम

सिटी कोड

शहर

1

हरिद्वार

01

हरिद्वार

02

रुड़की

2

देहरादून

03

देहरादून

04

ऋषिकेश

3

उत्तरकाशी

05

उत्तरकाशी

06

बड़कोट

4

टिहरी गड़वाल

07

नई टिहरी

08

नरेंद्रनगर

5

पौड़ी गड़वाल

09

पौड़ी

10

श्रीनगर

6

चमौली

11

कोटद्वार

12

गोपेश्वर

7

रुद्रप्रयाग

13

कर्णप्रयाग

14

रुद्रप्रयाग

15

अगस्त्यमुनि

8

पिथौरागढ़

16

पिथौरागढ़

17

बेरीनाग

9

चम्पावत

18

डिडिहाट

19

चम्पावत

20

टनकपुर

10

अल्मोड़ा

21

अल्मोड़ा

22

रानीखेत

11

बागेश्वर

23

बागेश्वर

24

गरुड

12

नैनीताल

25

नैनीताल

26

हल्द्वानी

27

रामनगर

13

उधमसिंह नगर

28

रुद्रपुर

29

काशीपुर

यूटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025

यूटीईटी तैयारी शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को यूटीईटी परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए। यूटीईटी 2025 के परीक्षा पैटर्न को देखकर, उम्मीदवार उन सेक्शन के बारे में जान पाएंगे जहाँ से प्रश्न पूछे जाएँगे, प्रश्नों की संख्या, कुल अंक, अवधि आदि। यूटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025, पेपर I और II दोनों के लिए अलग-अलग होगा।

पेपर I के लिए UTET परीक्षा पैटर्न 2025 (UTET Exam Pattern 2025 For Paper I)

अनुभाग

कुल प्रश्न

कुल अंक

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

30

30

प्रथम भाषा

30

30

द्वितीय भाषा

30

30

गणित

30

30

पर्यावरण अध्ययन

30

30

कुल

150

150

पेपर II के लिए यूटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025 (UTET Exam Pattern 2025 For Paper II)

अनुभाग

कुल प्रश्न

कुल अंक

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

30

30

प्रथम भाषा

30

30

द्वितीय भाषा

30

30

गणित और विज्ञान या

सामाजिक अध्ययन

60

60

कुल

150

150


यूटीईटी परिणाम 2025 (UTETResult 2025)

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में यूटीईटी परीक्षा का परिणाम परीक्षा के बाद देख सकेंगे। यूटीईटी 2025 का परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन विंडो में अपनी ओएमआर शीट संख्या का उपयोग करना होगा। अधिकारियों ने परिणाम के साथ उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड/मार्कशीट भी जारी की जाएगी। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड और मार्कशीट की हार्ड कॉपी भी भेजेगी।

यूटीईटी कट ऑफ 2025 (UTET Cut off 2025)

यूबीएसई यूटीईटी परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ यूटीईटी परीक्षा के लिए श्रेणीवार कट ऑफ अंक भी जारी करेगा। उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार न्यूनतम योग्यता अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। नीचे दी गई तालिका में न्यूनतम यूटीईटी 2025 कट ऑफ दी गई है जो उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त की जानी चाहिए।

यूटीईटी योग्यता अंक

श्रेणी

न्यूनतम योग्यता प्रतिशत

सामान्य

60%

एससी/एसटी

40%

ओबीसी/पीडबल्यूडी

50%

यूटीईटी पात्रता प्रमाण पत्र (UTET Eligibility Certificate)

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को यूटीईटी पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा जो आजीवन मान्य होगा। उम्मीदवार उत्तराखंड के विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के शिक्षकों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Articles
|
Upcoming Competition Exams
Certifications By Top Providers
Study from Still Life
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Criminal Justice Administration
Via National Law University, New Delhi
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Intellectual Property Rights and Competition Law
Via Indian Institute of Technology Kharagpur
Online MA Political Science
Via Centre for Distance and Online Education Bharathidasan University, Tiruchirappalli
Swayam
 220 courses
Edx
 201 courses
LawSikho
 127 courses
NPTEL
 92 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Explore Top Universities Across Globe