यूजीसी नेट आंसर की 2025 (UGC NET Answer Key 2025 in Hindi) - डाउनलोड लिंक, स्टेप्स, चैलेंज @ugcnet.nta.ac.in
  • लेख
  • यूजीसी नेट आंसर की 2025 (UGC NET Answer Key 2025 in Hindi) - डाउनलोड लिंक, स्टेप्स, चैलेंज @ugcnet.nta.ac.in

यूजीसी नेट आंसर की 2025 (UGC NET Answer Key 2025 in Hindi) - डाउनलोड लिंक, स्टेप्स, चैलेंज @ugcnet.nta.ac.in

Switch toEnglish IconHindi Icon
Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 08 Jan 2026, 01:01 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

यूजीसी नेट आंसर की 2025 (UGC NET Answer Key 2025 in Hindi) - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर दिसंबर 2025 सेशन के लिए यूजीसी नेट आंसर की कुछ दिन में जारी की जा सकती है। एनटीए रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाओं (रिस्पॉन्स शीट) के साथ प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (provisional UGC NET answer key pdf in hindi) और प्रश्न पत्र जारी करता है। आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगइन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होता है। उम्मीदवार को यूजीसी नेट आंसर की 2025 की मदद से अपने नेट 2025 स्कोर (UGC NET 2025 score in hindi) का अनुमान लगाने में मदद मिलती है। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 7 जनवरी 2026 को समाप्त हो गई। नेट दिसंबर 2025 का आयोजन 31 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ था।
यूजीसी नेट कटऑफ

This Story also Contains

  1. यूजीसी नेट 2025 आंसर की और महत्वपूर्ण तिथियां (UGC NET 2025 Answer Key and Important Dates in hindi)
  2. यूजीसी नेट 2025 आंसर की जांच के स्टेप्स (Steps to check UGC NET 2025 Answer Key in hindi)
  3. यूजीसी नेट आंसर की 2025 की गणना कैसे करें? (How to Calculate UGC NET Answer Key 2025? in hindi)
  4. यूजीसी नेट फाइनल आंसर की 2025 (UGC NET Final Answer Key 2025 in hindi)
  5. यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 (UGC NET Result 2025 in hindi)
  6. यूजीसी नेट कटऑफ 2025 (UGC NET Cutoff 2025 in hindi)
  7. यूजीसी नेट आंसर की 2025 हाईलाइट्स (UGC NET Answer Key 2025 Highlights)
यूजीसी नेट आंसर की 2025 (UGC NET Answer Key 2025 in Hindi) - डाउनलोड लिंक, स्टेप्स, चैलेंज @ugcnet.nta.ac.in
यूजीसी नेट आंसर की - डाउनलोड लिंक, स्टेप्स, चैलेंज

दिसंबर सेशन के लिए एनटीए यूजीसी नेट आंसर की दो चरणों में जारी की जाएगी। पहले, प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की जारी की जाएगी जिस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी। आंसर की पर मिली आपत्तियों पर सुनवाई के बाद, यूजीसी नेट दिसंबर फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर प्रोविजनल यूजीसी नेट 2025 आंसर की (provisional UGC NET 2025 answer key) को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होता है। यदि यूजीसी नेट आंसर की (UGC NET 2025 answer key) की चुनौती समीक्षा के बाद सही पाई जाती है, तो उम्मीदवारों को शुल्क वापस मिल सकता है।

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2025 (UGC NET exam December 2025 in hindi) आंसर की को आपत्ति दर्ज करने की अधिसूचना के साथ जारी किया जाएगायूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2025 (UGC NET exam December 2025 in hindi) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नेट आंसर की यूजीसी नेट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया की तरह ही आंसर की रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए नेट 2025 आंसर की (NTA NET 2025 answer key) के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
यूजीसी नेट जून फाइनल आंसर की , कटऑफ के लिए लिंक पर जाएं

यूजीसी नेट 2025 आंसर की और महत्वपूर्ण तिथियां (UGC NET 2025 Answer Key and Important Dates in hindi)

एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा के लिए यूजीसी नेट की महत्वपूर्ण तिथियां जारी करती है। यूजीसी नेट उत्तर कुंजी तिथियां 2025 जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।

यूजीसी नेट आंसर की 2025 तिथियां (UGC NET Answer Key 2025 Dates in hindi)

यूजीसी नेट इवेंट्स

नेट जून 2025 तिथियांनेट दिसंबर 2025 तिथियां

यूजीसी नेट परीक्षा तिथि

25 जून से 29 जून 2025 तक31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026

यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की

6 जुलाई 2025सूचित किया जाएगा

यूजीसी नेट आंसर की चैलेंज

6 से 8 जुलाई 2025सूचित किया जाएगा

यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर की

21 जुलाई 2025सूचित किया जाएगा

यूजीसी नेट रिजल्ट 2025

21 जुलाई 2025सूचित किया जाएगा

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से बीते वर्ष के आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

यूजीसी नेट 2024 आंसर की (UGC NET June 2024 Answer Key)

पेपर

जून 2024 प्रश्न पत्र

आंसर की लिंक

पेपर 1

प्रश्न पत्र डाउनलोड करें

यूजीसी नेट 2024 फाइनल आंसर की का लिंक

पेपर 2

जल्द अपडेट किया जाएगा

आधिकारिक लिंक पर जाएं

यूजीसी नेट 2025 आंसर की जांच के स्टेप्स (Steps to check UGC NET 2025 Answer Key in hindi)

यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (UGC NET answer key 2025 PDF in hindi) प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। फाइनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (UGC NET answer key 2025 pdf in hindi) का डायरेक्ट लिंक इस लेख में उपलब्ध कराया जाएगा। यूजीसी नेट 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं :

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

  • यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।

  • स्क्रीन पर एक नई यूजीसी नेट आंसर की 2025 लॉगइन विंडो नजर आएगी।

  • लॉगइन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।

  • विवरण दर्ज करें।

  • यूजीसी नेट 2025 आंसर की पीडीएफ (UGC NET 2025 answer key PDF in hindi) स्क्रीन पर दिख जाएगी।

  • भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजकर रखें।

यूजीसी नेट आंसर की 2025 की गणना कैसे करें? (How to Calculate UGC NET Answer Key 2025? in hindi)

यूजीसी नेट परीक्षा दो पेपरों, पेपर I और II के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें पेपर I 100 अंकों जबकि पेपर II कुल 200 अंकों का होगा। चूंकि नकारात्मक अंकन नहीं होता है, इसलिए आवेदक उनको मिलने वाले अंकों को दिए गए सही उत्तरों की संख्या के आधार पर माप सकेंगे।

यूजीसी नेट स्कोर: गणना सूत्र (UGC NET scores: Calculation formulae)

कुल प्राप्त अंक = सही उत्तरों की संख्या * प्रति प्रश्न अंक

यूजीसी नेट 2025 अंकन योजना (UGC NET 2025 Marking Scheme in hindi)

अंकों की गणना करने के लिए, यूजीसी नेट 2025 की अंकन योजना को जानना महत्वपूर्ण है। उम्मीदवार यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 answer key in hindi) अंकन योजना की जांच कर सकते हैं:

  • पेपर 1 में 2 अंक के 50 प्रश्न होंगे।

  • पेपर 2 का भी प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।

  • गलत उत्तर/अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

एनटीए यूजीसी नेट आंसर की 2025 में कोई विसंगति मिलने पर क्या करें

प्रोविजनल यूजीसी नेट 2025 आंसर की (Provisional UGC NET 2025 Answer Key in hindi) में विसंगति होने पर उम्मीदवार परीक्षा प्राधिकरण द्वारा आपत्ति दर्ज करने के लिए आवंटित समयसीमा के अंदर यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) को चुनौती दे सकते हैं। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए ₹200/- प्रति प्रश्न का भुगतान करना होता है। इसके बाद अधिकारियों द्वारा प्रोविजनल आंसर की की समीक्षा की जाती है।

यूजीसी नेट आंसर की चुनौती शुल्क (UGC NET answer key challenge fee)

यूजीसी नेट आंसर की चुनौती शुल्क के अनुसार, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर चुनौती देने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि दर्ज कराई गई आपत्तियां सही हैं तो उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2025 आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों के लिए सीधे बैंक खाते में रिफंड मिलता है।

यूजीसी नेट 2025 आंसर की को कैसे चुनौती दें? - स्टेप्स (How to challenge UGC NET 2025 Answer Key? - stapes in hindi)

आधिकारिक यूजीसी नेट आंसर की (Official UGC NET Answer Key in hindi) को चुनौती देने लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आंसर की चुनौती पृष्ठ (answer key challenge page) पर क्लिक करना होगा और 200 रुपए प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ओएमआर शीट, दर्ज उत्तरों, उत्तर कुंजी और दी गई चुनौतियों का प्रिंटआउट ले लें। यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) को चुनौती देने के लिए नीचे दिए गए चरणों को देखें-

  • UGC NET answer key in hindi को चैलेंज करने के लिए सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।

  • किसी एक लिंक पर क्लिक करें: आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से

  • साइन इन करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि तथा सुरक्षा पिन दर्ज करें।

  • आंसर की को चुनौती देने के लिंक (challenge Answer Key link) पर क्लिक करें।

  • जिस प्रश्न आईडी के लिए चुनौती दी जानी है उसके लिए सही उत्तर विकल्प आईडी चुनें।

  • अपने दावे वाले उत्तर के पक्ष में दस्तावेज अपलोड करें।

  • "सेव योर क्लेम एंड पे फी" बटन पर क्लिक करें।

  • ऑनलाइन मोड में प्रति प्रश्न ₹200/- का भुगतान करें।

यूजीसी नेट फाइनल आंसर की 2025 (UGC NET Final Answer Key 2025 in hindi)

यूजीसी नेट 2025 की फाइनल आंसर की (UGC NET 2025 Final Answer Key in hindi) उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद जारी की जाती है। फाइनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (Final UGC NET Answer Key 2025 PDF in hindi) में प्रश्न आईडी और सही विकल्प आईडी दी होती है। अधिकारी यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर की (UGC NET 2025 Final Answer Key in hindi) के आधार पर फाइनल रिजल्ट की घोषणा करते हैं।

ये भी पढ़ें -

यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 (UGC NET Result 2025 in hindi)

एनटीए द्वारा दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। यूजीसी नेट 2025 परिणाम (UGC NET 2025 result in hindi) की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड (UGC NET admit card) में दर्ज अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड का उपयोग करना होगा। यूजीसी नेट परिणाम 2025 में रोल नंबर द्वारा प्राप्त अंक, प्राप्त अंक और उम्मीदवार की योग्यता स्थिति शामिल है। केवल वे उम्मीदवार जो कट ऑफ स्कोर के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें पात्र माना जाएगा।

यूजीसी नेट कटऑफ 2025 (UGC NET Cutoff 2025 in hindi)

यूजीसी नेट कट ऑफ (UGC NET Cutoff in hindi) सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ दोनों के लिए परीक्षा अधिकारियों द्वारा अलग-अलग जारी किया जाता है। परीक्षा प्राधिकरण यूजीसी नेट कट ऑफ (UGC NET Cutoff in hindi) आवेदकों की संख्या, परीक्षा की जटिलता के स्तर और रिक्तियों की कुल संख्या के आधार पर जारी करेगा। कट ऑफ स्कोर प्राप्त करने से पहले आवेदकों को परीक्षा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक भी प्राप्त करने होंगे। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट योग्यता के अनुसार परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।

यूजीसी नेट आंसर की 2025 हाईलाइट्स (UGC NET Answer Key 2025 Highlights)

  • यूजीसी नेट आंसर की पीडीएफ 2025 (UGC NET Answer Key PDF 2025 in hindi) पेपर I और II दोनों के लिए अलग-अलग जारी होगी।

  • उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2025 आंसर की डाउनलोड (UGC NET 2025 Answer Key Download in hindi) करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

  • प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 की समीक्षा करने के बाद, एनटीए फाइनल आंसर की जारी करता है।

यूजीसी नेट आंसर की 2025 में निम्न विवरण होते हैं-

  • परीक्षा का नाम

  • परीक्षा की तिथि

  • विषय आईडी

  • परीक्षा की शिफ्ट

  • प्रश्न आईडी

  • सही विकल्प आईडी

इन्हें भी पढ़ें-

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: यूजीसी नेट आंसर की में क्या जानकारी दी गई है?
A:

परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर यूजीसी नेट आंसर की में शामिल होते हैं। परीक्षा तिथि, बदलाव, विषय का नाम, विषय कोड, प्रश्न आईडी और सही विकल्प आईडी जैसी जानकारी रिस्पॉन्स की मौजूद होती हैं।

Q: मैं यूजीसी नेट 2025 प्रोविजनल आंसर की कैसे देख सकता हूं?
A:

एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने पंजीकृत आईडी में लॉग इन करके, आप प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 को देख सकते हैं।

Q: मैं यूजीसी नेट आंसर की 2025 को कैसे चुनौती दे सकता हूं?
A:

यूजीसी नेट 2025 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां अपेक्षित शुल्क का भुगतान करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में उठाई जा सकती हैं।

Q: यूजीसी नेट आंसर की 2025 के कितने चरण हैं?
A:

यूजीसी नेट आंसर की दो चरणों में जारी की जाती है - अनंतिम और अंतिम (प्रोविजनल और फाइनल)।

Q: यूजीसी नेट एनटीए आंसर की किस मोड में जारी की गई?
A:

यूजीसी नेट एनटीए आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है।

Q: यूजीसी नेट आंसर की कैसे जांचें?
A:

उम्मीदवार यूजीसी नेट आंसर की 2025 ugcnet.nta.ac.in पर देख सकेंगे। अन्यथा, इस लेख में ऊपर दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

Articles
|
Upcoming Competition Exams
Ongoing Dates
APS CSB Score Card Date

8 Oct'25 - 31 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
KVS Recruitment Examination Choice of Exam City

26 Dec'25 - 11 Jan'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Study from Still Life
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Online Course of Indian Constitution
Via NALSAR University of Law, Hyderabad
Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Sports Psychology
Via Indian Institute of Technology Madras
Research Ethics
Via Central University of Himachal Pradesh, Dharamshala
Criminal Justice Administration
Via National Law University, New Delhi
Swayam
 220 courses
Edx
 201 courses
LawSikho
 127 courses
NPTEL
 92 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to UGC NET

On Question asked by student community

Have a question related to UGC NET ?

If you filled the UGC NET form under EWS but you don’t have a valid EWS certificate, then forget using the EWS category. They won’t accept it. You’ll automatically be treated as General category during document verification.


And no, this won’t make your form “invalid” or “illegal.” It just means

Hello,

If you have entered the wrong annual income but belong to the OBC NCL category and have a valid certificate, it should not cause a problem during verification, as long as your certificate supports your category and income criteria.

Make sure:

  1. Your OBC NCL certificate is valid and matches

Hello,

Not clearing UGC NET is not a big problem unless you want to become an Assistant Professor or apply for a PhD with fellowship.

You can still apply for PhD without NET in many universities, but you may need to clear their entrance test. For teaching jobs in colleges

Steps to Download Syllabus PDF

  1. Visit the official UGC NET Syllabus page on the NTA portal. Look for the "Updated Syllabi of UGC-NET" section.
    (https://www.ugcnetonline.in/syllabus-new.php)

  2. Download the Paper 1 PDF , which covers topics like teaching and research aptitude, communication, reasoning, ICT, higher education system, and more.

  3. Also download the

If your MBA (Finance) is from an accredited university and you have at least 55% of the possible points (or 50% for reserved categories), you can take the UGC NET in Commerce.
Your MBA in finance is relevant because UGC NET Commerce covers business, accounting, finance, economics, and management topics.