TOEFL ® Registrations 2025
ApplyAccepted by 13,000 universities worldwide | Offered in 200+ countries | 40 million people have taken TOEFL Test
यूजीसी नेट आंसर की 2025 (UGC NET Answer Key 2025 in Hindi) - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजीसी नेट आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। एजेंसी जून सत्र के लिए प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 (Provisional UGC NET answer key 2025 in hindi) ऑनलाइन मोड में ugcnet.nta.ac.in पर जारी करेगी। यूजीसी नेट आंसर की 2025 से असंतुष्ट उम्मीदवारों के लिए नेट आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो की सुविधा भी दी जाएगी। इसके बाद फाइनल नेट आंसर की जारी होगा। यूजीसी नेट परीक्षा 2025 (UGC NET exam 2025 in hindi) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने फाइनल आंसर की यूजीसी नेट रिजल्ट साइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजीसी नेट रिजल्ट (UGC NET result 2025 in hindi) भी जारी किया जाएगा।
यूजीसी नेट 2024 दिसंबर रिजल्ट यहां से डाउनलोड करें
एनटीए रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाओं (रिस्पॉन्स शीट) के साथ प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (provisional UGC NET answer key pdf in hindi) और प्रश्न पत्र जारी करता है। आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया की तरह ही अपने लॉगइन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार को यूजीसी नेट आंसर की दिसंबर 2025 की मदद से अपने नेट 2025 स्कोर (UGC NET 2025 score in hindi) का अनुमान लगाने में मदद मिलती है।
यूजीसी नेट कटऑफ जानें |
वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर प्रोविजनल यूजीसी नेट 2025 आंसर की (provisional UGC NET 2025 answer key) डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार निर्धारित समय तक यूजीसी नेट आंसर की 2025 (UGC NET answer key) पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। एनटीए यूजीसी नेट 2025 आंसर की (NTA UGC NET 2025answer key in hindi) को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होगा। यदि यूजीसी नेट आंसर की (UGC NET 2025 answer key) की चुनौती समीक्षा के बाद सही पाई जाती है, तो उम्मीदवारों को शुल्क वापस मिल सकता है। एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट के साथ यूजीसी नेट फाइनल आंसर की (UGC NET final answer key 2025 in hindi) जारी करेगी।
उम्मीदवार यहां छात्रों की प्रतिक्रिया के आधार पर यूजीसी नेट आंसर की के साथ कुछ स्मृति-आधारित प्रश्नों की भी जांच कर सकते हैं। एनटीए नेट 2025 आंसर की (NTA NET 2025 answer key) के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।-
इन्हें भी पढ़ें-
यूजीसी नेट आंसर की पीडीएफ 2025 (UGC NET Answer Key PDF 2025 in hindi) पेपर I और II दोनों के लिए अलग-अलग जारी होगी।
उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2025 आंसर की डाउनलोड (UGC NET 2025 Answer Key Download in hindi) करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 की समीक्षा करने के बाद, एनटीए फाइनल आंसर की जारी करता है।
यूजीसी नेट आंसर की 2025 में निम्न विवरण होते हैं-
परीक्षा का नाम
परीक्षा की तिथि
विषय आईडी
परीक्षा की शिफ्ट
प्रश्न आईडी
सही विकल्प आईडी
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा के लिए यूजीसी नेट की महत्वपूर्ण तिथियां जारी करती है। यूजीसी नेट उत्तर कुंजी तिथियां 2025 जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।
यूजीसी नेट इवेंट्स | नेट जून 2025 तिथियां |
यूजीसी नेट परीक्षा तिथि | सूचित किया जाएगा |
यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की | सूचित किया जाएगा |
यूजीसी नेट आंसर की चैलेंज | सूचित किया जाएगा |
यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर की | सूचित किया जाएगा |
यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 | सूचित किया जाएगा |
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से बीते वर्ष के आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
पेपर | जून 2024 प्रश्न पत्र | आंसर की लिंक |
पेपर 1 | ||
पेपर 2 | जल्द अपडेट किया जाएगा |
यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (UGC NET answer key 2025 PDF in hindi) प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। फाइनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (UGC NET answer key 2025 pdf in hindi) का डायरेक्ट लिंक इस लेख में उपलब्ध कराया जाएगा। यूजीसी नेट 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं :
यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नई यूजीसी नेट आंसर की 2025 लॉगइन विंडो नजर आएगी।
लॉगइन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
विवरण दर्ज करें।
यूजीसी नेट 2025 आंसर की पीडीएफ (UGC NET 2025 answer key PDF in hindi) स्क्रीन पर दिख जाएगी।
भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजकर रखें।
यूजीसी नेट परीक्षा दो पेपरों, पेपर I और II के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें पेपर I 100 अंकों जबकि पेपर II कुल 200 अंकों का होगा। चूंकि नकारात्मक अंकन नहीं होता है, इसलिए आवेदक उनको मिलने वाले अंकों को दिए गए सही उत्तरों की संख्या के आधार पर माप सकेंगे।
यूजीसी नेट स्कोर: गणना सूत्र (UGC NET scores: Calculation formulae)
कुल प्राप्त अंक = सही उत्तरों की संख्या * प्रति प्रश्न अंक |
अंकों की गणना करने के लिए, यूजीसी नेट 2025 की अंकन योजना को जानना महत्वपूर्ण है। उम्मीदवार यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 answer key in hindi) अंकन योजना की जांच कर सकते हैं:
पेपर 1 में 2 अंक के 50 प्रश्न होंगे।
पेपर 2 का भी प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
गलत उत्तर/अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
प्रोविजनल यूजीसी नेट 2025 आंसर की (Provisional UGC NET 2025 Answer Key in hindi) में विसंगति होने पर उम्मीदवार परीक्षा प्राधिकरण द्वारा आपत्ति दर्ज करने के लिए आवंटित समयसीमा के अंदर यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) को चुनौती दे सकते हैं। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए ₹200/- प्रति प्रश्न का भुगतान करना होता है। इसके बाद अधिकारियों द्वारा प्रोविजनल आंसर की की समीक्षा की जाती है।
यूजीसी नेट आंसर की चुनौती शुल्क के अनुसार, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर चुनौती देने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि दर्ज कराई गई आपत्तियां सही हैं तो उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2025 आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों के लिए सीधे बैंक खाते में रिफंड मिलता है।
आधिकारिक यूजीसी नेट आंसर की (Official UGC NET Answer Key in hindi) को चुनौती देने लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आंसर की चुनौती पृष्ठ (answer key challenge page) पर क्लिक करना होगा और 200 रुपए प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ओएमआर शीट, दर्ज उत्तरों, उत्तर कुंजी और दी गई चुनौतियों का प्रिंटआउट ले लें। यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) को चुनौती देने के लिए नीचे दिए गए चरणों को देखें-
UGC NET answer key in hindi को चैलेंज करने के लिए सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यूजीसी नेट 2025 आंसर की (UGC NET 2025 Answer Key in hindi) के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
किसी एक लिंक पर क्लिक करें: आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से
साइन इन करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्म तिथि तथा सुरक्षा पिन दर्ज करें।
आंसर की को चुनौती देने के लिंक (challenge Answer Key link) पर क्लिक करें।
जिस प्रश्न आईडी के लिए चुनौती दी जानी है उसके लिए सही उत्तर विकल्प आईडी चुनें।
अपने दावे वाले उत्तर के पक्ष में दस्तावेज अपलोड करें।
"सेव योर क्लेम एंड पे फी" बटन पर क्लिक करें।
ऑनलाइन मोड में प्रति प्रश्न ₹200/- का भुगतान करें।
यूजीसी नेट 2025 की फाइनल आंसर की (UGC NET 2025 Final Answer Key in hindi) उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद जारी की जाती है। फाइनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (Final UGC NET Answer Key 2025 PDF in hindi) में प्रश्न आईडी और सही विकल्प आईडी दी होती है। अधिकारी यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर की (UGC NET 2025 Final Answer Key in hindi) के आधार पर फाइनल रिजल्ट की घोषणा करते हैं।
ये भी पढ़ें -
एनटीए द्वारा दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। यूजीसी नेट 2025 परिणाम (UGC NET 2025 result in hindi) की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड (UGC NET admit card) में दर्ज अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड का उपयोग करना होगा। यूजीसी नेट परिणाम 2025 में रोल नंबर द्वारा प्राप्त अंक, प्राप्त अंक और उम्मीदवार की योग्यता स्थिति शामिल है। केवल वे उम्मीदवार जो कट ऑफ स्कोर के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें पात्र माना जाएगा।
यूजीसी नेट कट ऑफ (UGC NET Cutoff in hindi) सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ दोनों के लिए परीक्षा अधिकारियों द्वारा अलग-अलग जारी किया जाता है। परीक्षा प्राधिकरण यूजीसी नेट कट ऑफ (UGC NET Cutoff in hindi) आवेदकों की संख्या, परीक्षा की जटिलता के स्तर और रिक्तियों की कुल संख्या के आधार पर जारी करेगा। कट ऑफ स्कोर प्राप्त करने से पहले आवेदकों को परीक्षा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक भी प्राप्त करने होंगे। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट योग्यता के अनुसार परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।
परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर यूजीसी नेट आंसर की में शामिल होते हैं। परीक्षा तिथि, बदलाव, विषय का नाम, विषय कोड, प्रश्न आईडी और सही विकल्प आईडी जैसी जानकारी रिस्पॉन्स की मौजूद होती हैं।
एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने पंजीकृत खाते में लॉग इन करके, आप प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 को देख सकते हैं।
यूजीसी नेट 2025 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां अपेक्षित शुल्क का भुगतान करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में उठाई जा सकती हैं।
यूजीसी नेट आंसर की 2025 दो चरणों में जारी की जाती है - अनंतिम और अंतिम (प्रोविजनल और फाइनल)।
यूजीसी नेट एनटीए आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है।
उम्मीदवार यूजीसी नेट आंसर की 2025 ugcnet.nta.ac.in पर देख सकेंगे। अन्यथा, इस लेख में ऊपर दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
Others:05 September,2024 - 31 May,2025
Application Date:22 April,2025 - 21 May,2025
Hello there,
Here’s a simple strategy to prepare for UGC NET in Social Work:
Know the syllabus
: Cover both Paper 1 (teaching & research aptitude) and Paper 2 (Social Work topics like theories, methods, policies, etc.).
Use standard books
: Refer to authors like U. Ghai, Sanjay Bhattacharya, and IGNOU materials for Paper 2.
Make short notes : Summarize each topic for quick revision.
Practice MCQs : Solve previous years' papers and mock tests regularly.
Revise often : Set a revision schedule weekly to retain concepts.
Follow current affairs : Focus on social policies, government schemes, and recent developments in social work.
Stay consistent with 4–5 hours of study daily, and focus on understanding rather than memorizing.
I hope this answer helps you. If you have more queries, feel free to share your questions with us, and we will be happy to assist you.
Thank you, and I wish you all the best in your bright future.
Hi aspirant.
If you're looking to download the CSIR UGC NET question papers, you can follow this method for easy access:
You can also download it from the Career360 website
Yes, you can still be eligible for the UGC NET exam, as it primarily requires a master’s degree with at least 55% marks (50% for reserved categories).
Your two-year gap after Class 10 will not affect your UGC NET eligibility, as the exam considers postgraduate qualifications, not the gap between 10th and 12th.
Hello,
Yes, you can appear for GATE XH (Humanities & Social Sciences) in Psychology if the institute you are applying to accepts GATE XH scores for PhD admissions in Organizational Behavior and Human Resource Management (OBHRM) .
However, most IITs and IIMs prefer CAT, GMAT, GRE, UGC-NET/JRF or their own entrance tests for PhD admissions in OBHRM. Some IITs might accept GATE scores , but it's best to check the specific admission requirements of the IITs/IIMs where you want to apply.
Hope it helps !
Hello,
Clearing the UGC-NET (Law) exam requires a well-planned strategy. Here’s a simple guide to help you prepare:
Understand the Exam: Two papers – Paper 1 (General Aptitude) & Paper 2 (Law), no negative marking.
Know the Syllabus: Focus on Jurisprudence, Constitutional Law, IPC, CrPC, Contracts, etc.
Study Material: Use Trueman’s for Paper 1, S.K. Kapoor & Avtar Singh for Paper 2.
Practice & Revision: Solve previous papers, take mock tests, make short notes.
Daily Routine: Study 4-5 hours, revise weekly, stay updated with legal developments.
Hope it helps !
Accepted by 13,000 universities worldwide | Offered in 200+ countries | 40 million people have taken TOEFL Test
Apply for Online M.Com from Manipal University