सीटेट आवेदन तिथि 2026 (CTET Application Date 2026 in Hindi) - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 27 नवंबर 2025 को विस्तृत सीटीईटी 2026 अधिसूचना और सीटेट आवेदन पत्र (CTET application form in Hindi) आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया। सीटेट में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकरिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सीटेट आवेदन लिंक के माध्यम से सीटेट फरवरी 2026 आवेदन पत्र भर कर जमा कर सकते हैं। सीटेट फरवरी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 है। इससे पहले, 24 अक्टूबर 2025 को सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा 2026 की तारीख की घोषणा की गई थी। सीटेट 2026 परीक्षा तिथि के अनुसार, सीटेट 2026 का आयोजन 8 फरवरी, 2026 को होगा। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के माध्यम से सीटेट आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीटेट 2026 आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक पर जाएं सीटेट फॉर्म 2026 कैसे भरें
सीटेट आवेदन - लिंक, पंजीकरण, प्रक्रिया
सीटेट आवेदन फॉर्म लास्ट डेट (ctet application form last date in hindi) सहित सभी महत्वपूर्ण सीटेट तिथियां केवल आधिकारिक सीटेट अधिसूचना में दी जाएंगी। सीटेट आवेदन पत्र की तिथियों में किसी भी प्रकार की देरी या स्थगन की सूचना उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।
सीटेट 2026 आवेदन पत्र भरने में गलतियों से बचने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन से पहले ब्रोशर में या वेबसाइट पर बताई गई आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से देख लेना चाहिए। साथ ही सीटेट पात्रता मानदंड को भी जरूर पढ़ लेना चाहिए। सीटेट की महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई तालिका में दी गई हैं।
अभ्यर्थियों को सीटीईटी आवेदन पत्र (ctet application form in hindi) समय सीमा के भीतर जमा करना आवश्यक है। सीटेट आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार या संशोधन के लिए सीटेट आवेदन सुधार विंडो की सुविधा भी दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
सीटेट एप्लिकेशन फॉर्म डेट्स
उम्मीदवारों को सीटेट फॉर्म 2026 की तारीखों से अवगत रहना बेहद आवश्यक है। यदि वे किसी भी महत्वपूर्ण तारीख से चूक जाते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को सीटेट तारीखों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। सीटेट अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से सभी महत्वपूर्ण तारीखों की जांच कर सकेंगे।
मुख्य इवेट
तिथि
सीटेट अधिसूचना
27 नवंबर 2025
सीटीईटी 2026 एप्लिकेशन फॉर्म डेट
27 नवंबर 2025
सीटेट एप्लिकेशन फॉर्म 2026 लास्ट डेट
18 दिसंबर 2025
सीटेट एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो
सूचित किया जाएगा
सीटेट एग्जाम डेट 2026
8 फरवरी 2026
सीटेट फरवरी आवेदन पत्र 2026 भरने के चरण (Steps to fill CTET Feb 2026 Application Form in Hindi)
सीटीईटी एप्लिकेशन फॉर्म एक बार जमा हो जाने के बाद वापस नहीं लिया जा सकता या संशोधित नहीं किया जा सकता। आवेदन पत्र भरने से पहले, उम्मीदवारों को सीटेट पात्रता मानदंड 2026 को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे एक से अधिक सीटेट फॉर्म जमा करने से बचें। सीटीईटी आवेदन पत्र 2026 (CTET application form 2026 in hindi) जमा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों की जांच करें -
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर सीटेट आवेदन पत्र भरने का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए कहा जा सकता है। बुनियादी विवरण प्रदान करके पंजीकरण करें।
सीटेट पंजीकरण विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें।
आवेदन पत्र भरें। निम्नलिखित विवरण दर्ज करने होंगे -
व्यक्तिगत विवरण.
संपर्क विवरण.
शिक्षा विवरण.
माता-पिता का विवरण.
भाषा.
परीक्षा केंद्र वरीयता.
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जैसे स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें.
शुल्क भुगतान करें
एक बार भुगतान सफलतापूर्वक हो जाने पर, उम्मीदवार सीटीईटी जुलाई आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
भविष्य के संदर्भ के लिए सीटेट आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
How to crack CTET Exam?
Know all about the analysis and preparation tips to crack the CTET exam without any difficulty.
सीटीईटी आवेदन पत्र सुधार विंडो (CTET Application Form Correction Window in hindi)
बोर्ड एक निश्चित अवधि के लिए सीटेट आवेदन पत्र सुधार सुविधा प्रदान करता है। जो उम्मीदवार अपने सीटेट 2026 आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते हैं तो इस दौरान कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए सीटेट आवेदन पत्र में सुधार के लिए 3-4 दिनों के लिए सुधार विंडो खोली जाएगी।
सीटेट आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र जमा करने का अंतिम चरण सीटेट आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। अभ्यर्थियों को सीटीईटी शुल्क भुगतान का तरीका पहले से तय करना होगा। उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके सीटेट आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। नीचे दी गई तालिका विभिन्न श्रेणियों के लिए सीटेट 2026 आवेदन शुल्क दर्शाती है -
Only a B.Tech degree is not enough to appear for CTET Paper 2. In order to become eligible you should enroll in a B.ED degree or D.EL.ED Degree. Even if you are in the first year of the required degree, you become eligible for the CTET Paper 2.
The CTET 2024 Level 2 (Paper 2) Sanskrit question paper and answer key for the December session are available for download. The exam was conducted on December 14, 2024.
As per the Careers360 page you provided, the provisional answer key was released on December 31, 2024. You can use the
If you have qualified CTET under the OBC-NCL category but applied for the EMRS TGT post as a General category candidate, your candidature is generally not rejected only because the categories are different. What matters for EMRS recruitment is the category you selected at the time of filling the EMRS