यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2025 (UGC NET Question Paper 2025 in Hindi) : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) यूजीसी नेट प्रश्न पत्र को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर रिकॉरेडेट रेस्पॉन्स के साथ जारी किया जाता है। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट प्रश्न पत्र दो भागों, पेपर I और II में जारी किया जाता है। यूजीसी नेट 2025 पेपर I सभी के लिए सामान्य है, जबकि पेपर II उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होता है। यूजीसी नेट की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट सैंपल पेपर (UGC NET Sample Papers in hindi) या पिछले वर्ष के यूजीसी नेट पेपर जरूर हल करना चाहिए। बीते जून सत्र के लिए यूजीसी नेट 2025 प्रश्न पत्र को प्रोविजनल यूजीसी नेट 2025 आंसर की के साथ ऑनलाइन मोड में जारी किया गया था।
ये भी पढ़ें- यूजीसी नेट मॉक टेस्ट से करें अपनी तैयारी का आकलन
This Story also Contains
यूजीसी नेट प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा जिसे परीक्षा में शामिल उम्मीदवार रेस्पॉन्स शीट के साथ देख सकते हैं। यूजीसी नेट 2025 के प्रश्न पत्र (UGC NET 2025 Sample Papers in hindi) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2025 के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिया गया लेख पढ़ें।
यूजीसी नेट पात्रता मानदंड को देखें
यूजीसी नेट दिसंबर प्रश्न पत्र में यूजीसी नेट के नवीनतम सिलेबस के अनुसार पर प्रत्येक विषय के हर टॉपिक के प्रश्न शामिल होंगे। यूजीसी नेट प्रश्न पत्र उम्मीदवारों को तैयारी के लिए काफी मदद करता है। यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
यूजीसी नेट प्रश्न पत्र (UGC NET Question Paper in hindi) के लिंक पर क्लिक करें
यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2025 के लॉगइन विंडो का लिंक खुल जाएगा।
यूजीसी नेट प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए, आवेदन संख्या/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्क्रीन पर प्रश्न पत्र का विकल्प चुनें।
इसके बाद यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
यूजीसी नेट क्वेरी पेपर डाउनलोड करें और इसे भविष्य में प्रयोग के लिए सेव कर लें।
अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट के प्रश्न पत्र से निम्नलिखित तरीकों से लाभ मिल सकता है:
पिछले वर्षों के यूजीसी नेट प्रश्न पत्रों की मदद से उम्मीदवार अपनी जानकारी के स्तर को सुधार सकते हैं।
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के माध्यम से उम्मीदवारों को वास्तविक यूजीसी नेट एग्जाम पैटर्न का पता लगता है।
उम्मीदवार नियमित अभ्यास से यूजीसी नेट प्रश्न पत्रों को सही हल करने की अच्छी गति विकसित कर सकते हैं।
पहली बार यूजीसी नेट के लिए आने वाले उम्मीदवार नर्वस हो सकते हैं पर यूजीसी नेट के प्रश्न पत्रों से अभ्यास करने से उनको आत्मविश्वास विकसित करने में मदद मिलेगी।
पिछले वर्षों के यूजीसी नेट प्रश्न पत्रों को हल करने के साथ ही आवेदकों को अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। यूजीसी नेट मॉक टेस्ट प्राधिकारियों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी मुफ्त ऑनलाइन टेस्ट हैं। परीक्षा जैसे माहौल में यूजीसी नेट मॉक परीक्षा देकर उम्मीदवार परीक्षा के दबाव का विश्लेषण कर सकते हैं, और जान सकते हैं कि उन्होंने परीक्षा के लिए कितनी अच्छी तैयारी की है। उम्मीदवार यूजीसी नेट मॉक परीक्षा के अंत में उनको मिले अंकों को भी जान पाएंगे। इस तरह वे यह भी जान जाएंगे कि उन्हें और अधिक तैयारी की आवश्यकता है या नहीं। पहली बार परीक्षा देने वाले उम्मीदवार चिंतित होने के बजाय मॉक टेस्ट देकर विश्वास हासिल कर पाएंगे।
एनटीए यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2025 जून सत्र के साथ ही यूजीसी नेट 2025 जून आंसर की (UGC NET 2025 June Answer Key) भी जारी करेगा। यूजीसी नेट आंसर की में प्रत्येक प्रश्न के सभी सही उत्तर शामिल होते हैं। प्राधिकरण पहले एक प्रोविजनल आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी करता है। उम्मीदवार यूजीसी नेट 2025 की प्रोविजनल आंसर की में दिए गए उत्तरों को चुनौती दे सकते हैं। यूजीसी नेट 2025 की फाइनल आंसर की आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी होगी।
यूजीसी नेट के लिए यूजीसी नेट प्रश्न पत्र राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजीसी नेट आंसर की के साथ ऑनलाइन मोड में जारी किया जाता है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के स्तर का अंदाजा लगाने के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
| यूजीसी नेट प्रश्न पत्र | डाउनलोड लिंक |
| एनटीए यूजीसी नेट बीते वर्षों के प्रश्न पत्र | एनटीए यूजीसी नेट वर्ष 2012 से 2018 |
| यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2018 दिसंबर पेपर 2 अंग्रेजी | यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2018 दिसंबर पेपर 2 अंग्रेजी डाउनलोड करें |
| यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2018 दिसंबर पेपर 2 राजनीति विज्ञान | यूजीसी नेट प्रश्न पत्र 2018 दिसंबर पेपर 2 राजनीति विज्ञान डाउनलोड करें |
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा शिक्षण योग्यता का एक महत्वपूर्ण पहलू है?
उत्तर. ज्ञान, प्रभावी संचार कौशल और कक्षा प्रबंधन।
प्रश्न. शिक्षण योग्यता के संदर्भ में शिक्षाशास्त्र का क्या अर्थ है?
उत्तर. शिक्षण की कला और विज्ञान
प्रश्न. गुणात्मक अनुसंधान उदाहरण?
उत्तर. केस स्टडी
प्रश्न. अभ्यर्थियों के लिए शोध वापस लेने के नैतिक सिद्धांत?
उत्तर. स्वैच्छिक भागीदारी
प्रश्न. यदि अतुल 4 घंटे तक 15 किमी/घंटा की गति से चलता है और एक निश्चित दूरी तय करता है। समान दूरी को 1⅔ घंटे में तय करने के लिए अतुल को किस गति से यात्रा करनी होगी?
उत्तर. 36 किमी/प्रति घंटा
प्रश्न. A किसी कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकता है और B उसी कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकता है। B ने 15 दिनों तक काम किया और नौकरी छोड़ दी। A अकेले शेष कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
उत्तर. 6 दिन।
प्रश्न. प्रभावी संचार नहीं?
उत्तर. अस्पष्टता।
प्रश्न. मौखिक और गैर-मौखिक संचार के बीच अंतर?
उत्तर. मौखिक संचार शब्दों का उपयोग करता है जबकि गैर-मौखिक संचार शारीरिक भाषा का उपयोग करता है।
प्रश्न. मानवजनित गतिविधि का उदाहरण?
उत्तर. वनों की कटाई.
प्रश्न. कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदाहरण?
उत्तर. सार्वजनिक भाषण पर एक कार्यशाला.
Frequently Asked Questions (FAQs)
प्रश्न क्षेत्रीय भाषा में भी उपलब्ध हैं। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। इसलिए आपको सही विकल्प पर ही टिक करना होगा।
नहीं, कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। उम्मीदवार जितना संभव हो उतने प्रयास कर सकते हैं।
नहीं, उम्मीदवारों को पेपर और श्रेणी के आधार पर यूजीसी नेट 2025 कट ऑफ अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता है।
यूजीसी नेट पिछले वर्ष के पेपर से परीक्षा और प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मददगार होते हैं। यूजीसी नेट पेपर हल करने से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।
लेख में ऊपर दिए गए लिंक से यूजीसी नेट पेपर डाउनलोड किए जा सकते हैं।
On Question asked by student community
Hello,
If you have entered the wrong annual income but belong to the OBC NCL category and have a valid certificate, it should not cause a problem during verification, as long as your certificate supports your category and income criteria.
Make sure:
Your OBC NCL certificate is valid and matches the name on your application.
You carry the correct income details during document verification. You may have to explain or correct the income information at that stage.
The important thing is to be honest and provide supporting documents during verification. Mistakes in the application can usually be corrected at the time of document check if you have proof.
Hope it helps !
Hello,
Not clearing UGC NET is not a big problem unless you want to become an Assistant Professor or apply for a PhD with fellowship.
You can still apply for PhD without NET in many universities, but you may need to clear their entrance test. For teaching jobs in colleges and universities, NET is usually compulsory.
So, it depends on your career goals. If you plan for research or teaching, you should try to clear it.
Hope it helps !
Visit the
official UGC NET Syllabus page
on the NTA portal. Look for the "Updated Syllabi of UGC-NET" section.
(https://www.ugcnetonline.in/syllabus-new.php)
Download the Paper 1 PDF , which covers topics like teaching and research aptitude, communication, reasoning, ICT, higher education system, and more.
Also download the Paper 2 PDF for your chosen subject—choose from 85+ disciplines listed.
If your MBA (Finance) is from an accredited university and you have at least 55% of the possible points (or 50% for reserved categories), you can take the UGC NET in Commerce.
Your MBA in finance is relevant because UGC NET Commerce covers business, accounting, finance, economics, and management topics.
If you are well-versed in the fundamentals of commerce, pick commerce.
As an alternative, you can choose UGC NET Management, which is closely related to MBA courses.
Your subject-matter expertise and career objectives should guide your decision.
Hello,
Here are some links where you can access UGC NET study materials :
Hope it helps !
Apply for Online M.Com from Manipal University