एचटेट आवेदन पत्र 2025: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने 24 दिसंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर HTET आवेदन फॉर्म 2025 जारी कर दिया है। एचटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक bseh.org.in पर उपलब्ध है। एचटेट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने उम्मीदवारों के लिए HTET एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
This Story also Contains
HTET 2026 Notification के अनुसार एचटेट उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वहीं बोर्ड द्वारा एचटेट आवेदन सुधार का भी मौका दिया जा रहा है। उम्मीदवार 4 से 5 जनवरी 2026 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। हरियाणा टीईटी एग्जाम 17 और 18 जनवरी, 2026 (संभावित) को आयोजन होगा।

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 का आयोजन प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता जांचने के लिए किया जाता है। एचटीईटी परीक्षा कुल तीन स्तरों में आयोजित होती है, लेवल 1 (PRT), लेवल 2 (TGT) और लेवल 3 (PGT)।
एचटीईटी लेवल 1 परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहते हैं, एचटीईटी लेवल 2 कक्षा 6 से 8 तक के लिए होती है, जबकि HTET लेवल 3 पीजीटी/लेक्चरर पद के लिए आयोजित की जाती है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार HTET आवेदन फॉर्म से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए लेख देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-
एचटेट आवेदन पत्र 2025 आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किया जाता है, जिसमें पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, आवश्यक विवरण भरना, दस्तावेज़ अपलोड करना और शुल्क जमा करना शामिल होता है। परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे सारणी में दी गई है।
इवेंट | विवरण |
परीक्षा का नाम | एचटीईटी |
परीक्षा का पूरा नाम | हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा |
परीक्षा आयोजित करने वाला प्राधिकरण | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड – हरियाणा (बीएसईएच) |
परीक्षा स्तर | राज्य स्तर |
आवेदन का तरीका | एचटीईटी ऑनलाइन फॉर्म (स्तर 1, स्तर 2 और स्तर 3) |
परीक्षा का तरीका | ऑफलाइन |
भुगतान का तरीका | ऑनलाइन (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग) |
आधिकारिक वेबसाइट | bseh.org.in या htet.eapplynow.com |
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवारों के लिए बेहद आवश्यक है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) द्वारा आवेदन शुरू होने की तिथि, अंतिम तिथि, शुल्क जमा करने की समय-सीमा और अन्य संबंधित तिथियां आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है। समय पर आवेदन करने और किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम | तिथियां |
एचटीईटी आवेदन फॉर्म 2025 की तिथि | 24 दिसंबर, 2025 |
एचटीईटी 2025 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 4 जनवरी, 2026 |
एचटेट आवेदन शुल्क तिथि | 5 जनवरी 2026 |
एचटेट 2025 आवेदन संशोधन विंडो | 4 से 5 जनवरी, 2026 |
एचटेट एडमिट कार्ड 2025 | सूचित किया जाएगा |
एचटेट परीक्षा तिथि 2025 | 17-18 जनवरी, 2026 (संभावित) |
एचटेट परीक्षा परिणाम | सूचित किया जाएगा |
उम्मीदवारों ने इसे भी पढ़ा:-
HTET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझना आवश्यक है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा एचटेट आवेदन पत्र 2025 ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाता है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी निर्देशों का सही तरीके से पालन करना चाहिए। नीचे HTET 2025 आवेदन फॉर्म भरने की चरणबद्ध प्रक्रिया दी गई है—
सबसे पहले एचटेट की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध HTET आवेदन पत्र 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
शर्तों और नियमों को स्वीकार करने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
New HTET Registration विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद HTET का आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
मांगी गई सभी जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
पर्सनल डिटेल्स:
आधार नंबर
कैंडिडेट का नाम
पिता का नाम
माता का नाम
जन्म तिथि
कैटेगरी
सब-कैटेगरी
लिंग
राष्ट्रीयता
संपर्क नंबर
ईमेल आईडी
पत्राचार का पता
स्थायी पता
PRT (कक्षा 1-6)
TGT (कक्षा 6-8)
PGT (कक्षा 9-12)
परीक्षा केंद्र का चुनाव
HTET रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन नंबर भेजा जाएगा।
साइन इन बटन पर क्लिक करें।
दिए गए बॉक्स में, एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालें।
लॉग इन करने के बाद, कंप्यूटर पर उम्मीदवारों की सुविधा वाले ऑप्शन के साथ एक नया टैब खुलेगा।
उम्मीदवारों को तय फॉर्मेट में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
तस्वीर | माप | आयाम | फ़ाइल फ़ारमैट |
हस्ताक्षर | 10-20 kb | 3.5x1.5cm | jpg/jpeg |
फोटोग्राफ | 12=50 kb | 3.5x4.5cm | jpg/jpeg |
अंगूठा निशान | 10-30 kb | - | jpg/jpeg |
इमेज और सिग्नेचर अपलोड होने के बाद, फीस पेमेंट लिंक एक्टिव हो जाएगा। परीक्षा फीस देने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर जाएं:

कैंडिडेट्स से HTET 2025 एप्लीकेशन फीस देना अनिवार्य है।
पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड (Rupay/Visa/MasterCard/Maestro) और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
HTET फॉर्म फीस का पेमेंट होने के बाद एक ई-रिसिप्ट जेनरेट होती है।
शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवारों को एचटेट 2025 आवेदन पत्र का प्रीव्यू ध्यानपूर्वक देखना चाहिए और उसमें भरी गई सभी जानकारियों की अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए। एचटेट आवेदन पत्र 2025 को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी विवरण सही होना सुनिश्चित करें। भविष्य में उपयोग के लिए उम्मीदवार HTET 2025 आवेदन पत्र और कन्फर्मेशन पेज दोनों का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।
एचटेट आवेदन पत्र 2025 को बिना किसी समस्या के भरने के लिए अपडेटेड वेब ब्राउज़र का उपयोग करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की रुकावट से बचने के लिए तेज़ और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। उम्मीदवार Internet Explorer, Firefox और Safari जैसे वेब ब्राउज़र का उपयोग करके एचटेट आवेदन पत्र 2025 भर सकते हैं।
उम्मीदवार अपना नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम और अन्य विवरण कक्षा 10 की उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार ही भरें।
HTET आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों की सही तरीके से जांच अवश्य करें।
अंतिम सबमिशन से पहले HTET 2025 आवेदन पत्र में दर्ज सभी विवरणों को दोबारा रिव्यू करना अनिवार्य है।
जो उम्मीदवार एक से अधिक विषय/स्तर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक HTET 2025 आवेदन फॉर्म अलग-अलग भरना होगा और प्रत्येक के लिए अलग शुल्क जमा करना होगा।
HTET 2025 आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
एचटीईटी 2025 आवेदन प्रक्रिया को आसान और बिना किसी परेशानी के पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने चाहिए। आवेदन फॉर्म भरने से पहले नीचे दी गई सूची अवश्य देख लें—
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग (PwD) या EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आवेदन शुल्क भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग विवरण
एक वैध ई-मेल आईडी और संपर्क नंबर
अपडेटेड वेब ब्राउज़र और तेज़ और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था उम्मीदवारों को HTET 2025 के परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराती है। उम्मीदवार अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। HTET परीक्षा केंद्र 2025 का निर्धारण बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) द्वारा हरियाणा राज्य के भीतर या हरियाणा के बाहर भी किया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि उम्मीदवार को उसके गृह जिले में ही HTET परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाए।
इसे भी पढ़ें:-
HTET 2025 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाता है। यदि उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि सुधारना चाहते हैं, तो परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था उन्हें एक बार सुधार करने की सुविधा प्रदान करती है। इस HTET सुधार सुविधा की अवधि 4 से 5 जनवरी 2026 तक है, जिसमें आवश्यक बदलाव किए जा सकते हैं। केवल HTET ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को यह 2-दिन की सुधार सुविधा उपलब्ध होती है।
HTET सुधार विंडो में सुधार विवरण:
सुधार योग्य विवरण | सुधार नहीं किए जा सकने वाले विवरण |
जन्म तिथि (Date of Birth) | परीक्षा स्तर (Exam Level) |
उम्मीदवार का नाम (Candidate’s Name) | पहचान संख्या और पहचान प्रमाण (Identification number and proof) |
माता का नाम (Mother’s Name) | विषयों का चयन (Subjects opted for) |
पिता का नाम (Father’s Name) | — |
शारीरिक रूप से अक्षम विकल्प (Physically Challenged option) | — |
जाति/श्रेणी (Caste/Category) | — |
HTET 2025 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करना बेहद आवश्यक है, ताकि बाद में किसी असुविधा या आवेदन रिजेक्शन से बचा जा सके। HTET पात्रता मानदंड में मुख्य रूप से उम्मीदवार की आयु, राष्ट्रीयता और शैक्षिक योग्यता शामिल हैं। उम्मीदवार जिस पद और विषय के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके अनुसार शैक्षिक योग्यता की आवश्यकताएं भिन्न हो सकती हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता और टीईटी कट-ऑफ अंक में रियायत दी जाती है।
इसके अलावा, उम्मीदवार का शैक्षणिक रिकॉर्ड, संबंधित विषय में दक्षता और किसी भी अन्य आधिकारिक प्रमाण-पत्रों की उपलब्धता भी पात्रता तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस प्रकार, आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी मानदंडों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि वे HTET 2025 के लिए पूरी तरह पात्र हैं।
On Question asked by student community
1. HTET 2024 form started in November 2024
2. Last date to fill form was 15 November 2024
3. Board gave correction chance on 16 and 17 November
4. Again form reopened in June 2025 for few days
5. Permission letter or admit card comes in July 2025 before exam
https://competition.careers360.com/articles/htet-2024
Hello aspirant,
To download the previous year's question papers of HTET TGT,
Or you can visit careers360 website, which also provides the question papers,
https://competition.careers360.com/articles/htet-question-paper
Best of luck for your preparation.
Hello aspirant,
The Haryana Board of School Education (BSEH) has made the HTET previous year question papers from 2011 to 2022 available. Candidates preparing for the HTET Exam can download these papers in PDF format from the BSEH website.
To get the question papers, you can visit our website by clicking on the link given below:
https://competition.careers360.com/articles/htet-question-paper
Thank you
Hope this information helps you.
Hello,
It is a bit difficult to say as you have not mentioned your board for 12th standard. I assume if the subject was not in your best of 5 or 4 based on your board then no I do not think it would affect you because generally it doesn't . Moreover even if you failed they would conduct a supplementary examination within a month which you can give and improve yourself. And as for the teaching exam it also depends on which subject you are giving your test if it has no connection to the subject you failed in then I do not think it would affect you.
Hope it helps.
Good luck.
hey,
the syllabus of HTET 2020 for level 1(PRT - primary teacher)
1. child development
2. languages
3. quantitative aptitude , reasoning and general awareness
4. mathematics
5. environmental studies
syllabus of HTET exam level 2 (TGT - trained graduate teacher)
1.child development and pedagogy
2. language
3. general studies
4. specific subjects
5. hindi
6. english
7. punjabi
8. sanskrit
9. urdu
10. home science
11. physical education
12. art
13. music
14. mathematics
15. science
16. social science
syllabus of HTET for level 3 (PGT - post graduate teacher)
1. child development and pedagogy
2. language
3. general studies
4. sociology
5. general studies (reasoning ability)
6. hindi
7. english
8. psychology
9. sanskrit
10. physical education
11. commerce
12. economics
13. music
14. subject specific
15. history
16. geopgraphy
17. computer science
18. biology
19. physics
20. chemistry
21. political science
22. mathematics
23. fine arts
hope this helps!
Apply for Online M.Com from Manipal University