आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 (RPSC RAS Salary 2024) - पोस्ट वाइज वेतनमान, जॉब प्रोफाइल और कॅरियर ग्रोथ

आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 (RPSC RAS Salary 2024) - पोस्ट वाइज वेतनमान, जॉब प्रोफाइल और कॅरियर ग्रोथ

Edited By Nitin | Updated on Sep 19, 2024 06:04 PM IST | #RPSC RAS
Upcoming Event
RPSC RAS  Exam Date : 02 Feb' 2025 - 02 Feb' 2025
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 (RPSC RAS Salary 2024 in hindi) - राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागाें के सुचारू संचालन के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा प्रशासनिक पदों पर प्रशासनिक अधिकारियों की भर्तियां की जाती हैं। अपनी सेवाओं के बदले में ये आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 (RPSC RAS Salary 2024 in hindi) के हकदार होते हैं। आरपीएससी आरएएस 2024 वेतन (RPSC RAS Salary 2024 in hindi) की गणना 7वें वेतन आयोग के अनुसार एक फॉर्मूले के आधार पर की जाती है। आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 के अलावा उम्मीदवारों को कई अन्य लाभ और सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। आरपीएससी आरएएस परीक्षा आयोजित करने वाला प्राधिकरण आरपीएससी है। आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर फाइनल आरपीएससी आरएएस परिणाम सूची में जारी किए जाते हैं।

आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 (RPSC RAS Salary 2024) - पोस्ट वाइज वेतनमान, जॉब प्रोफाइल और कॅरियर ग्रोथ
आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 (RPSC RAS Salary 2024) - पोस्ट वाइज वेतनमान, जॉब प्रोफाइल और कॅरियर ग्रोथ

आरपीएससी आरएएस 2024 भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए आरपीएससी वेतन भी निर्धारित किया जाता है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक आरएएस अधिसूचना के जरिए आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 (RPSC RAS Salary 2024 in hindi) और मिलने वाले विभिन्न भत्तों के विवरण देख सकते हैं। आरपीएससी आरएएस 2024 वेतन (RPSC RAS 2024 Salary in hindi) के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

अन्य संबंधित लेख

आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 (RPSC RAS Salary 2024 in hindi) - पोस्टवाइज सैलरी

आरपीएससी आरएएस सैलरी 33,500 रुपये से 66,000 रुपये तक होती है। पोस्ट अनुसार आरएएस सैलरी (ras ki salary) का ब्रेक अप जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें-

आरपीएससी आरएएस वेतन ब्रेकअप पोस्ट वार (RPSC RAS Salary Breakup Post Wise)

पद

वेतनमान

आरपीएससी आरएएस वेतन (लगभग)

  • राजस्थान प्रशासनिक सेवाएं

  • राजस्थान ग्रामीण विकास सेवाएं

  • राजस्थान लेखा सेवा

  • राजस्थान पुलिस सेवा

  • राजस्थान बीमा सेवा

  • राजस्थान महिला एवं बाल विकास सेवा

15600-39100 रुपये

ग्रेड पे 5400 रुपये (L14)

61000-66000 रुपये

  • राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा

  • राजस्थान पर्यटन सेवा

  • राजस्थान उद्योग सेवा

  • राजस्थान जेल सेवा

  • राजस्थान परिवहन सेवा

  • राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवाएं

  • राजस्थान देवस्थान सेवा

  • राजस्थान सहकारी सेवा

  • राजस्थान नियोजन कार्यालय सेवा

  • राजस्थान श्रम कल्याण सेवा

  • राजस्थान उत्पाद शुल्क (सामान्य) सेवाएं

  • राजस्थान आबकारी (रोकथाम अधिकारी) सेवाएं

  • राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता सेवा

9300-34800 रुपये
ग्रेड पे 4800 रुपये (L12)

40000-45500 रुपये

  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कराग्रह कल्याण अधिकारी)

  • राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी)

  • राजस्थान तहसीलदार सेवा

  • राजस्थान रोजगार अधीनस्थ सेवा

  • राजस्थान महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ सेवा

  • राजस्थान अल्पसंख्याक मामलात सेवा

9300-34800 रुपये

ग्रेड पे 4200 रुपये (L11)

35500-42500 रुपये

  • राजस्थान अधीनस्थ देवस्थान सेवा

  • राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा

  • राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा

  • राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधीनस्थ सेवाएं

  • राजस्थान अधीनस्थ सेवा (नियोजन)

  • राजस्थान सहकारी अधीनस्थ सेवा

  • राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा

9300-34800 रुपये
ग्रेड पे 3600 रुपये (L10)

33500-38500 रुपये

आरपीएससी आरएएस वेतन गणना फॉर्मूला

कुल वेतन = मूल वेतन + ग्रेड पे + डीए (महंगाई भत्ता) + अन्य भत्ते

अन्य सरकारी पदों के वेतन जिनमें उम्मीदवारों में रुचि हो सकती है-

आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 - भत्ते (RPSC RAS Salary Calculation Formula)

चयनित आवेदक को आरपीएससी आरएएस वेतन के साथ कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं। आवेदकों द्वारा प्राप्त विभिन्न भत्ते इस प्रकार हैं।

  • मकान किराय भत्ता

  • नौकर

  • गार्ड

  • चालक के साथ आधिकारिक सरकारी वाहन

  • इंटरनेट

  • राज्य द्वारा भुगतान किया गया टेलीफोन/मोबाइल/ब्रॉडबैंड कनेक्शन और बिजली बिल

  • अध्ययन अवकाश

  • पेंशन

  • और भी कई फायदे

इन्हें भी पढ़ें-

आरपीएससी एडमिट कार्ड

आरपीएससी आरएएस परीक्षा पैटर्न

आरपीएससी आरएएस सिलेबस

आरपीएससी आरएएस आंसर की

आरपीएससी आरएएस वेतन 2024 (RPSC RAS Salary 2024 in hindi) – जॉब प्रोफाइल

आरपीएससी आरएएस 2024 भर्ती प्रक्रिया के जरिए आरएएस अधिसूचना के तहत जारी विभिन्न पदों के लिए केवल पात्र आवेदकों का चयन किया जाता है। आरपीएससी आरएएस भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है। इन सभी चरणों में सफलता पाने वाले आवेदकों की भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में की जाती है। आरपीएससी आरएएस में उपलब्ध विभिन्न पदों में से कुछ का उल्लेख नीचे दी गई तालिका में किया गया है।

आरपीएससी आरएएस पोस्ट

राजस्थान प्रशासनिक सेवाएं

राजस्थान ग्रामीण विकास सेवाएं

राजस्थान लेखा सेवा

राजस्थान पुलिस सेवा

राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा

राजस्थान पर्यटन सेवा

राजस्थान जेल सेवा

राजस्थान परिवहन सेवा

राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता सेवा

राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता सेवा

राजस्थान रोजगार अधीनस्थ सेवा

राजस्थान अल्पसंख्याक मामलात सेवा

राजस्थान अधीनस्थ देवस्थान सेवा

राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधीनस्थ सेवाएं

आरपीएससी आरएएस 2024 – जॉब प्रोफाइल

उम्मीदवारों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण होगा कि राजस्थान में आरएएस के लिए चयनित होने के बाद उनको किन कर्तव्यों का पालन करना होगा। आरपीएससी आरएएस की नौकरी की जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं-

  1. संबंधित विभागों का पर्यवेक्षण

  2. कानून के शासन का प्रवर्तन

  3. सभी को न्याय सुनिश्चित करना

  4. सरकारी संपदा का प्रबंधन

  5. विभिन्न चीजों का आकलन, आदि।

आरपीएससी आरएएस 2024 - कॅरियर ग्रोथ

आरपीएससी आरएएस अधिकारी का वेतन पदोन्नति, पद और कई अन्य कारकों के साथ भी बढ़ता है। पदोन्नति की समयावधि राज्य सरकार द्वारा इस मामले में राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है। पहली पदोन्नति 9 से 10 साल की सेवा के बाद की जाती है।

इन्हें भी देखें

यूपीएससी आईएएस एग्जाम पैटर्न

यूपीएससी आईएएस एग्जाम

राजस्थान में आरएएस का वेतन (ras ki salary in rajasthan)

प्रशासनिक पदों का अपना अलग ही आकर्षण होता है। आरएएस यानी राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, हिंदी में इसे राजस्थान प्रशासनिक सेवा भी कहा जाता है। प्रशासनिक पद होने के कारण आरएएस की सैलरी कितनी होती है (ras ki salary kitni hoti hai) इस सवाल का जवाब लोग जानना चाहते हैं। प्रशासनिक पदों पर आम तौर पर बेहतर वेतन मिलता है, इसके चलते आरएएस का वेतन (ras ki salary) भी अच्छा होता है। राजस्थान तहसीलदार ग्रेड पे (tehsildar grade pay in rajasthan) 4200 रुपये है। आरएएस में कौन से पद होते हैं (ras me konsi post hoti h) इसका उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए रिक्त पदों की सूची की मदद ले सकते हैं।1695996613879

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. आरपीएससी आरएएस परीक्षा के विभिन्न चरण क्या हैं?

आरपीएससी आरएएस परीक्षा के तीन चरण हैं – प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार।

2. आरपीएससी आरएएस परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है या ऑफलाइन?

चयन प्रक्रिया के सभी चरणों के लिए आरपीएससी आरएएस परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है।

3. आरपीएससी आरएएस रिजल्ट की जांच कैसे की जा सकती है?

रिजल्ट जारी कर दिए जाने पर आवेदक आरपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आरपीएससी आरएएस परिणाम की जांच कर सकते हैं।

4. आरपीएससी आरएएस फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

सामान्य आवेदकों के लिए आरपीएससी आरएएस आवेदन शुल्क 350 रुपये है।

Articles

Upcoming Competition Exams

Application Date:01 December,2024 - 30 December,2024

Application Date:16 December,2024 - 15 January,2025

Admit Card Date:26 December,2024 - 20 January,2025

View All Competition Exams

Certifications By Top Providers

Access to Justice
Via National Law University, New Delhi
Understanding Gender and Law
Via Indira Gandhi National Open University, New Delhi
Human Rights Law and Criminal Justice
Via LMS Law College, Imphal
Library Science
Via Ramakrishna Sarada Mission Vivekananda Vidyabhavan Girls' College, Kolkata
Media Law
Via New York University, New York
Swayam
 203 courses
Edx
 198 courses
LawSikho
 127 courses
Futurelearn
 89 courses
Coursera
 76 courses
Udemy
 63 courses

Explore Top Universities Across Globe

Questions related to RPSC RAS

Have a question related to RPSC RAS ?

Hello,

Clear basics means the basic and normal thing about any topic. Like if you are Science stream students so you can study about the chemistry, biology, physics and mathematics. So if anyone ask you what's the difference between virus and bacteria and you don't know it then your basic is not clear. This is a small example for basic knowledge.

Whenever you have to study try to understand the topic and clear the basic things. Then you can go depth in the chapter.

All the best.

I will recommend SPRING BOARD COACHING INSTITUTE, JAIPUR

and GEETANJALI COACHING INSTITUTE, JAIPUR

and if you want other then Jaipur city others are following

UTKARSH CLSSSES , JODHPUR

SARTHI CLASSES , UDAIPUR

View All
Back to top