एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 (SSC CGL Answer Key) - टियर 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी
एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 - कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने टियर 2 के लिए टेंटेटिव एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2021 को आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड में 11 फरवरी को अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार अब 17 फरवरी, 2022 शाम 6 बजे तक अपने अकाउंट में लॉग इन करके टियर 2 एसएससी सीजीएल 2021 आंसर की को चैलेंज कर सकते हैं। जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए थे, वे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एसएससी सीजीएल आंसर की पीडीएफ की जांच कर सकते हैं।
Latest: एसएससी सीजीएल 2020 टियर 2 फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए - यहाँ क्लिक करें
Latest Updates for SSC CGL
- 08 Apr 2022:
एसएससी सीजीएल 2019 फाइनल रिजल्ट 8 अप्रैल, 2022 को जारी कर दिया गया है।
- 01 Apr 2022:
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 टियर 1 परीक्षा के लिए जारी कर दिए गए हैं, डाउनलोड करें।

एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी टियर I और टियर II के लिए अलग से जारी की जाती है। एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 (SSC CGL Answer Key) में एसएससी सीजीएल प्रश्न पत्रों के प्रत्येक सेट के सभी सही उत्तर शामिल हैं। विसंगति के मामले में परीक्षा प्राधिकरण एसएससी सीजीएल आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठाने की सुविधा प्रदान करता है। एसएससी सीजीएल की फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2021 के अपेक्षित कट ऑफ के बारे में भी पता कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2021 के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
एसएससी सीजीएल आंसर की डेट
परीक्षा प्राधिकरण एसएससी सीजीएल 2021 की अधिसूचना के साथ ही एसएससी सीजीएल 2021 एग्जाम डेट जारी किया जाता है। उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है ताकि एसएससी सीजीएल 2021 की कोई प्रमुख समय सीमा न छूटने पाए। नीचे दी गई तालिका में एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों की जाँच करें।
एसएससी सीजीएल 2021 महत्वपूर्ण तारीखें (Important dates of SSC CGL 2021)
ईवेंट | डेट |
एसएससी सीजीएल 2021 | 13 से 24 अगस्त 2021 |
एसएससी सीजीएल 2021 प्रोविजनल आंसर की | 2 सितंबर, 2021 |
टियर 1 एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर की 2021 | 9 दिसंबर, 2021 को जारी |
टियर 1 एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2021 | 26 नवंबर, 2021 |
टियर 2 एसएससी सीजीएल 2021 प्रोविजनल आंसर की | 11 फरवरी, 2022 (जारी) |
टियर 2 एसएससी सीजीएल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की तारीख | 17 फरवरी, 2022 शाम 6 बजे तक |
एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 के चरण क्या हैं? (What are the stages of SSC CGL Answer Key 2021?)
कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के लिए SSC द्वारा एसएससी सीजीएल 2021 आंसर की (SSC CGL Answer 2021 Key) जारी कर दी गई है। एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 दोनों परीक्षाओं के लिए दो बार: प्रोविजनल और संशोधित/फाइनल आंसर की प्रकाशित करती है। चूंकि एसएससी सीजीएल टियर- III एक वर्णनात्मक परीक्षा है, इसलिए परीक्षा के इस चरण के लिए कोई उत्तर कुंजी उपलब्ध नहीं होती है। निम्नलिखित चरण हैं जिनमें एसएससी सीजीएल रिस्पांस की जारी की जाएगी:
- एसएससी सीजीएल टियर- I प्रोविजनल आंसर की
- टियर- I फाइनल एसएससी सीजीएल आंसर की
- एसएससी सीजीएल टियर- II प्रोविजनल आंसर की
- एसएससी सीजीएल टियर- II फाइनल आंसर की
Quick Links:
एसएससी सीजीएल आंसर की 2021: डाउनलोड करने के चरण (SSC CGL Answer Key 2021: Steps to download)
उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2021 उत्तर कुंजी की जांच और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं -
आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जाएं।
एसएससी सीजीएल आंसर की के लिए होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें
एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
पीडीएफ फाइल में नीचे दिए गए SSC CGL 2021 answer key link पर क्लिक करें।
खुलने वाली लॉगिन विंडो में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
एसएससी सीजीएल आंसर की पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। अभ्यर्थी उसी फ़ाइल में अपने उत्तर भी देख सकते हैं
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए सुरक्षित रख लें।
एसएससी सीजीएल आंसर की लॉगिन विंडो का नमूना चित्र
एसएससी सीजीएल आंसर की 2021: चुनौती देने के कदम
विसंगति के मामले में SSC प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने की सुविधा देता है। वे आधिकारिक वेबसाइट पर आपत्तियां उठा सकते हैं। एसएससी सीजीएल 2021 की अनंतिम उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए नीचे दिए गए चरणों की जाँच करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
प्रतिक्रिया पत्रक, अस्थायी उत्तर कुंजी के लिए उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
उन सवालों का चयन करें जिन्हें आप चुनौती देना चाहते हैं।
जो जवाब सही लगते हैं उनको चिह्नित कर लें।
आपत्ति के समर्थन में दस्तावेज अपलोड करें।
अपेक्षित शुल्क का भुगतान करें (प्रति प्रश्न 100 रुपये) और सबमिट करें।
Related Exam:
एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 स्कोर की गणना कैसे करें? (How to Calculate Score Using SSC CGL Answer Key 2021?)
एसएससी सीजीएल 2021 आंसर की का उपयोग करके अपने अंकों का पता करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा अंकन योजना को समझना होगा। SSC CGL 2021 Tier-I में 100 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है। उम्मीदवारों द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 पॉइंट की पेनाल्ट लगती है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिकाओं में टियर-I और टियर-II दोनों परीक्षाओं के अंकों की गणना करने के फॉर्मूले की जांच कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल आंसर की का उपयोग करके टियर-1 की परीक्षा के अंकों की गणना के लिए फॉर्मूला –(How to Calculate Score Using SSC CGL Answer Key 2021?)
कुल स्कोर = सही उत्तरों की संख्या x 2 – गलत उत्तरों की संख्या x 0.50 |
एसएससी सीजीएल आंसर की का उपयोग करके टियर-2 परीक्षा के अंकों की गणना के लिए फॉर्मूला (Formula to calculate the score of Tier-II papers using SSC CGL 2021 answer key) -
पेपर | प्रश्नों की संख्या (हर प्रश्न 2 अंक का होगा) | अंकन योजना | सूत्र |
पेपर I, III, IV – क्वांटिटेटिव एबिलिटी, स्टैटिस्टिक्स ऐंड इकोनॉमिक्स, गवर्नेंस, फाइनैंस ऐंड एकाउंट्स | कुल प्रश्न- 100 कुल अंक 200 = 100 X 2 | सही उत्तर: + 2 अंक गलत उत्तर: - 0.50 अंक | Marks obtained = 2 X number of correct answer – 0.50 X number of wrong answer |
पेपर II - English Language and Comprehension | कुल प्रश्न 200 कुल अंक 200 = 200 X 1 | सही उत्तर + 1 अंक गलत उत्तर: - 0.25 अंक | प्राप्तांक = 1 X सही उत्तरों की संख्या– 0.25 X गलत उत्तरों की संख्या |
एसएससी सीजीएल परिणाम 2021 (SSC CGL Result 2021)
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी सीजीएल परिणाम 2021 टियर 1 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में 26 नवंबर को जारी कर दिया गया। एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2021 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। एसएससी सीजीएल रिजल्ट में एसएससी सीजीएल परीक्षा 2021 में उपस्थित होने वाले छात्रों की पात्रता स्थिति का विवरण रहता है। शॉर्टलिस्ट किए जाने के लिए एसएससी सीजीएल 2021 कट ऑफ अंक से अधिक या उसके बराबर अंक लाना महत्वपूर्ण है। एसएससी सीजीएल परिणाम 2021 परीक्षा प्राधिकरण का अंतिम निर्णय होगा।
Other Important Exams:
Frequently Asked Question (FAQs) - एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 (SSC CGL Answer Key) - टियर 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी
प्रश्न: एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 कैसे डाउनलोड की जा सकती है?
उत्तर:
एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 को आधिकारिक वेबसाइट से यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रश्न: एसएससी सीजीएल 2021 आंसर की में कौन से विवरण दिए होते हैं?
उत्तर:
एसएससी सीजीएल 2021 आंसर की में प्रश्नों के प्रत्येक सेट के सभी सही उत्तर शामिल होते हैं।
प्रश्न: एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2021 कितने चरणों में उपलब्ध होगी?
उत्तर:
एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 टीयर I और टियर II दोनों के लिए दो चरणों- प्रोविजनल और फाइनल एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 के रूप में अलग-अलग जारी की गई है।
प्रश्न: क्या एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 को चुनौती दी जा सकती है?
उत्तर:
हां, उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2021 की अनंतिम उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं।
प्रश्न: एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2021 जारी होने के बाद क्या होगा?
उत्तर:
अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद एसएससी सीजीएल परिणाम और कट ऑफ की घोषणा की जाती है।
प्रश्न: एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 का उपयोग करके स्कोर कैसे पता कर सकते हैं?
उत्तर:
लेख में ऊपर वर्णित एसएससी सीजीएल अंकन योजना के माध्यम से आप स्कोर पता कर सकते हैं।
प्रश्न: क्या एसएससी सीजीएल आंसर की सही होती है?
उत्तर:
फाइनल एसएससी सीजीएल 2021 उत्तर कुंजी सही होती है क्योंकि यह विषय विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की समीक्षा के बाद तैयार की जाती है।
प्रश्न: एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2021 कब जारी होगी?
उत्तर:
पहले टियर के लिए 2 सितंबर को एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2021 जारी कर दी गई है। फाइनल एसएससी सीजीएल आंसर की 2021 (SSC CGL Answer Key) 9 दिसंबर को जारी की गई। दूसरे चरण के लिए एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 11 फरवरी को जारी की गई।