एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल प्रश्न पत्र 2026 (SSC GD Constable Question Papers 2026 in Hindi) - कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाता है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आयोजित होने के बाद आयोग द्वारा एसएससी जीडी 2026 प्रश्न पत्र (SSC GD Constable 2026 question papers in hindi) और आंसर की जारी किया जाएगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर और प्रकार के बारे में जानने के लिए हमेशा पिछले एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्रों (SSC GD Previous Year Papers in Hindi) को पढ़ना चाहिए।
This Story also Contains
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार, पिछले वर्ष के एसएससी जीडी पेपर (SSC GD Paper in hindi) आधिकारिक वेबसाइट या इस लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार एसएससी जीडी मॉडल पेपर पीडीएफ (SSC GD Model Papers PDF in Hindi) भी देख सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल पेपर 2026 (SSC GD Constable 2026 question papers in hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लेख की मदद ले सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों (ssc gd previous year question paper) को हल करने से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बहुत लाभ होता है-
पिछले वर्ष के एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र 2026 (SSC GD Constable question papers 2026 in hindi) को हल करने से उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार के बारे में पता चलता है। एसएससी जीडी सॉल्व्ड पेपर (SSC GD Solved Papers in Hindi) से उम्मीदवार प्रश्नों के सटीक उत्तर के साथ अपनी तैयारी को तेज कर सकते हैं।
उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा (SSC GD Constable exam) के कठिनाई स्तर से भी अवगत हो जाते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों और प्रश्नों के बारे में जान सकेंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्रों को हल करने से उम्मीदवारों की प्रश्न हल करने की क्षमता, समय प्रबंधन कौशल और उम्मीदवारों की तैयारी के स्तर के बारे में जानकर तैयारी में अपेक्षित सुधार कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को अपने कमजोर और मजबूत पक्ष के बारे में भी पता चलता है जिससे एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी में मदद मिलती है।
इससे उम्मीदवारों को आत्म-मूल्यांकन में मदद होती है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों (previous year question papers SSC GD Constable in hindi) को हल करने से उम्मीदवारों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
इससे उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा (ssc gd previous year paper) का समग्र परिचय मिलता है।
उम्मीदवार आगे दी गई तालिका से एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 पेपर डाउनलोड लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल के पिछले प्रश्न पत्र (ssc gd previous year question paper) डाउनलोड कर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनकी मदद से अभ्यास कर सकते हैं। एसएससी जीडी प्रश्न पत्र पीडीएफ फ्री डाउनलोड (SSC GD Question Paper PDF Free Download in Hindi) विकल्प के साथ मौजूद है। कई उम्मीदवार विषय आधारित जैसे एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल मैथ्स प्रश्न पत्र (ssc gd constable maths question paper in hindi) की भी तलाश करते हैं।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा तिथि
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 प्रश्न पत्र आंसर के साथ (SSC GD Constable Previous Year Question Papers with Answers in Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल के प्रश्न पत्र जारी होने पर SSC GD Constable Questions and Answers in Hindi PDF डाउनलोड का सीधा लिंक इस लेख में भी प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.gov.in पर जाएं।
'एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी' टैब पर क्लिक करें।
पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें और "सबमिट" पर क्लिक करें।
उत्तर कुंजी के साथ एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र 2026 (SSC GD Constable Question Paper 2026 with answer key) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र पीडीएफ प्रारूप में भी डाउनलोड किए जा सकेंगे।
एसएससी जीडी पिछले वर्ष के पेपर डाउनलोड करें
निम्नलिखित तालिका से उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल की अंकन योजना की जांच कर सकते हैं। यह अंकन योजना एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के पहले चरण के लिए है, जो कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2026 (SSC GD Constable Exam Pattern 2026)
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | प्रति प्रश्न अंक | अवधि |
जनरल इंटेलिजेंस और तर्कशक्ति | 25 | 25 | 01 | 90 मिनट |
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता | 25 | 25 | 01 | |
प्रारंभिक गणित | 25 | 25 | 01 | |
अंग्रेजी/हिन्दी | 25 | 25 | 01 |
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी से जुड़ी किताबों के बारे में जानने के लिए वीडियो देखें
समय प्रबंधन न सिर्फ एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा, बल्कि किसी भी परीक्षा की सफल तैयारी की कुंजी है। उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के प्रत्येक खंड को बराबर समय देना चाहिए और उनका निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए ताकि समय पर वे पूरे हो जाएँ।
एसएससी जीडी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को बारीकी से जरूर देखें ताकि जरूरी विषयों और टॉपिक पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जा सके।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल प्रश्न पत्र का अभ्यास करें ताकि आपके कमजोर विषयों के बारे में आपको जानकारी हो सके और आप उसपर ध्यान दे सकें।
करेंट अफेयर्स की जानकारी रखें, इसके लिए दैनिक अखबार और पत्रिकाओं की मदद लें।
तैयारी के स्तर को मापने के लिए समय-समय पर एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल मॉक टेस्ट से अभ्यास करते रहें।
पिछले वर्ष के एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र (SSC GD Constable question papers 2026) को रोजाना हल करें। इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी।
तैयारी के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की सर्वश्रेष्ठ किताबों को ही चुनें।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लिंक -
महत्वपूर्ण प्रश्न
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा तिथि क्या है?
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2026 का आयोजन जनवरी-फरवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा।
एसएससी जीडी का पेपर कितने नंबर का होता है?
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का पेपर 160 अंकों का होगा। इसमें 80 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा और एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न के अनुसार, हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। पेपर की समय अवधि 60 मिनट होगी।
अन्य सरकारी परीक्षाओं के बारे में जानें -
Frequently Asked Questions (FAQs)
हां, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के पहले चरण की परीक्षा यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए एक-चाैथाई अंक काटे जाते हैं।
एसएससी जीडी लिखित परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी, दोनों ही भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के पहले चरण में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।
एसएससी जीडी फिजिकल एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का एक चरण है। उम्मीदवार जो सीबीटी 1 में योग्यता अंक प्राप्त कर लेते हैं, वे स्वतः ही एसएससी जीडी फिजिकल में सम्मिलित होने की पात्रता प्राप्त कर लेते हैं जहां उन्हें उत्तीर्ण होने के लिए शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता संबंधित परीक्षा देनी होती है।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का बेसिक पे 21700 रुपये होता है जबकि इन हैंड सैलरी 23,257 रुपये होती है।
एसएससी जीडी का फुलफॉर्म स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी होता है।
On Question asked by student community
Hey there! Thanks for reaching out to Careers360 about applying for the SSC GD Constable form.
It sounds like you're having some trouble with the application process, specifically with the Aadhar Card, mobile number, and Gmail ID fields. That can be pretty frustrating, I know.
Just to make sure I
Hi there,
Hope you are doing well.
The schedule for the release of SSC GD vacancies is generally announced by the SSC through its official notifications and updates. Generally, SSC GD vacancy notifications are released annually or biennially and they detail the number of available positions, eligibility criteria, and application
Hy aspirant,
Here is a list of books that you may refer for SSC GD :-
SSC GD Constable Guide by Arihant Publications
SSC GD Constable Exam Guide by RPH Editorial Board
SSC GD Constable Recruitment Exam Guide by R. Gupta
SSC GD Constable Practice Work Book by Kiran Prakashan
Hello There,
Humanities\ Arts is a very well-branched stream. It offers various career options that are not talked about widely. So, humanities is a good stream to explore various spheres of life and to make a career out of it. Here are some demanding job profiles for a humanities student.
Yes. The Exam has started. Staff Selection Commission of India is conducting the SSC GD Constable Exam with the purpose of recruiting candidates for the General Duty posts of Constables (GD) in BSF, CISF, ITBP, CRPF and Rifleman in AR. Commission has released its SSC GD Constable 2021 Notification for
Apply for Online M.Com from Manipal University