एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2026 (SSC GD Constable Syllabus 2026 in hindi) - कर्मचारी चयन आयोग ने 1 दिसंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 आवेदन पत्र जारी कर दिया है। एसएससी जीडी आवेदन पत्र को एसएससी जीडी अधिसूचना (SSC GD notification in Hindi) के साथ जारी किया गया है। आयोग आधिकारिक अधिसूचना में आवेदन तिथि, पात्रता के साथ एसएससी जीडी सिलेबस (SSC GD syllabus in hindi) जारी करता है। परीक्षा में सफलता के लिए, उम्मीदवारों को एसएससी जीडी सिलेबस 2026 के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 परीक्षा
25 हजार से अधिक पदों पर जीडी कॉन्स्टेबल की बंपर वैकेंसी निकल गई है। Ssc gd ka form 2025 में 1 दिसंबर को जारी हुआ है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। आधिकारिक वेबसाइट @ssc.gov.in पर आवेदन शुरू हो गया है। उम्मीदवार ऑनलाइन Ssc gd ka form भर कर 31 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।
एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न के अनुसार, तीन चरण होते हैं और एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में आयोजित किया जाता है। एसएससी जीडी 2026 के कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में चार खंड होंगे - सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि और तर्क, प्रारंभिक गणित तथा अंग्रेजी/हिंदी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के चरणों, अनुभागों और विषयों के बारे में जानने के लिए विस्तृत एसएससी जीडी सिलेबस 2026 को अवश्य पढ़ना चाहिए एसएससी जीडी 2026 सिलेबस (SSC GD 2026 Syllabus in hindi) के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की समझ होनी बहुत जरूरी है। एसएससी जीडी भी इसका अपवाद नहीं है। एसएससी जीडी का सिलेबस को समझ लेने से उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा को आसानी से कवर करके अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर सकता है। एसएससी जीडी गणित पाठ्यक्रम (ssc gd math syllabus in hindi), एसएससी जीडी सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम (ssc gd gk syllabus in hindi), एसएससी जीडी अंग्रेजी सिलेबस (ssc gd english syllabus), एसएससी जीडी रीजनिंग पाठ्यक्रम (ssc gd reasoning syllabus in hindi) की जानकारी इस लेख में दी गई है। एसएससी जीडी सिलेबस पीडीएफ (ssc gd syllabus in hindi pdf) सूचना विवरणिका से प्राप्त किया जा सकता है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया के लिए सिलेबस के अनुसार, परीक्षा का पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। इसके बाद फिजिकल एफिएंसी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होता है। इन चरणों में चयनित उम्मीदवारों के लिए मेडिकल एग्जाम आयोजित किया जाता है।
चरण 1 - कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test)
चरण 2 - शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
चरण 3 - शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
चरण 4 - विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (Detailed Medical Examination)
एसएससी जीडी रीजनिंग सिलेबस (ssc gd reasoning syllabus in hindi) में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें कौन से टॉपिक कवर किए जाते हैं और कितने प्रश्न पूछे जाते हैं इसकी जानकारी इस लेख में मिलेगी। संभावित टॉपिक वाइज वेटेज की तालिका से एसएससी जीडी रीजनिंग सिलेबस (ssc gd reasoning syllabus in hindi) किस टॉपिक को अधिक अच्छे से तैयार करने की जरूरत होगी यह भी समझने में सहूलियत होगी।
सादृश्यता (Analogies) | समानताएं (Similarities) |
अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series) | भिन्नता (Differences) |
संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि (Coding and decoding) | स्पेसिअल विजुअलाइजेशन (Spatial visualization) |
अशाब्दिक श्रृंखला (Non-verbal series) | स्पेसिअल ओरिएन्टेशन (Spatial orientation) |
दृश्य स्मृति (Visual memory) | आंकड़ा वर्गीकरण (Figural classification) |
विभेदन क्षमता (Discrimination) | अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning) |
पर्यवेक्षण (Observation) | संबंध अवधारणा (Relationship concepts) |
भिन्न (Fractions) | दशमलव (Decimals) | संपूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers) | संख्या पद्धति से संबंधित सवाल (Problems relating to Number Systems) |
संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between Numbers) | मौलिक अंकगणितीय कार्य (Fundamental arithmetical operations) | अनुपात और समय (Ratio and Time) | अनुपात-समानुपात (Ratio and Proportion) |
समय और दूरी | छूट (Discount) | कार्य और समय | प्रतिशत (Percentages) |
क्षेत्रमिति (Mensuration) | औसत, ब्याज (Averages, Interest) | लाभ और हानि (Profit and Loss) |
इतिहास (History) | संस्कृति (Culture) | सामान्य राजनीति (General Polity) |
खेल (Sports) | भूगोल (Geography) | भारतीय संविधान (Indian Constitution) |
भारत और उसके पड़ोसी देश (India and its neighbouring countries) | आर्थिक दृश्य (Economic Scene) | वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) |
त्रुटियाँ (Error Spotting) | वाक्यांश अर्थ और मुहावरे (Phrase and idioms meaning) | अनेक शब्द के लिए एक शब्द (One Word Substitution) |
खाली स्थान को भरना (Fill in the Blanks) | पर्यायवाची एवं विपरीतार्थक (Synonyms & Antonyms) | वर्तनी (Spellings) |
वाक्यांश प्रतिस्थापन (Phrase replacements) | क्लोज टेस्ट (Cloze test) | पाठ-बोधन (Reading comprehension) |
एसएससी जीडी कांस्टेबल के पहले चरण में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। पीईटी एसएससी जीडी कांस्टेबल दक्षता परीक्षा में एक दौड़ होती है जिसे पुरुष और महिला उम्मीदवारों को एक निश्चित समय में पूरा करना होता है। निम्नलिखित बिंदुओं से, उम्मीदवार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2026 शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) पीईटी में अहर्ता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मानदंड की जांच कर सकते हैं :
पुरुष उम्मीदवारों के लिए: दौड़ 5 किलोमीटर 24 मिनट में
महिला उम्मीदवारों के लिए: 8 ½ मिनट में 1.6 कि.मी.
लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों को दौड़ परिक्षण के लिए निम्न मानदंडों का पालन करने की आवश्यकता है।
पुरुष: 1 मील की दौड़ 6 ½ मिनट में
महिला: 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़
एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी PDF (SSC GD Syllabus in Hindi PDF) के अलावा, उम्मीदवारों को शारीरिक मानक आवश्यकताओं के बारे में भी जानना चाहिए। ये शारीरिक मानक एसएससी जीडी कांस्टेबल पात्रता मानदंड का एक हिस्सा हैं, और जो उम्मीदवार इन मानकों को पूरा नहीं करते हैं उन्हें परीक्षा के अगले चरण में जाने से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। नीचे विस्तृत एसएससी जीडी कांस्टेबल शारीरिक मानकों की जांच करें।
शारीरिक मानक | श्रेणी | पुरुष (सेंटीमीटर में) | महिला |
ऊंचाई | सामान्य, ओबीसी एवं एससी | 170 | 157 |
सीना | सामान्य, एससी एवं ओबीसी | 80/5 | – |
वजन | – | चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात | चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात |
सीबीई (CBE) में शॉर्टलिस्ट किए गए पूर्व सैनिकों को केवल छाती, ऊंचाई और वजन की माप के लिए पीएसटी चरण में उपस्थित होने की आवश्यकता है। पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को पीईटी में उपस्थित होने से छूट दी गई है। हालांकि, उन्हें एक विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) में क्वालीफाई करना होगा।
निम्न तालिका से, उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 परीक्षा पैटर्न (SSC GD constable 2026 exam pattern in hindi) की जांच कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को एसएससी जीडी सिलेबस 2026 (SSC GD Syllabus 2026 in Hindi) के साथ परीक्षा पैटर्न के बारे में भी जरूर पता होना चाहिए। साल 2025 से प्रश्नों की संख्या को 100 से घटाकर 80 कर दिया गया है। प्रत्येक प्रश्न अब दो अंक का होगा और परीक्षा अवधि 1 घंटा की होगी। परीक्षा पैटर्न में समय की अवधि, अधिकतम अंक और प्रश्नों की संख्या के साथ परीक्षा के चरण की विस्तृत जानकारी शामिल हैं।
चरण | खंड | प्रश्नों की कुल संख्या | अधिकतम अंक | अवधि |
पार्ट A | सामान्य बुद्धि और तर्क (ssc gd reasoning syllabus in hindi) | 20 | 40 | 1 घंटे |
पार्ट B | सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) | 20 | 40 | |
पार्ट C | प्राथमिक गणित (Elementary Mathematics) | 20 | 40 | |
पार्ट D | English/ हिंदी | 20 | 40 | |
एसएससी जीडी कुल अंक (ssc gd total marks) | 80 | 160 | ||
उम्मीदवारों को एसएससी जीडी सिलेबस हिंदी में पता होने के साथ-साथ एसएससी जीडी पाठ्यक्रम 2026 के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की भी जानकारी होनी चाहिए। निम्न तालिका से, उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों के वेटेज की जांच कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल के कंप्यूटर आधारित टेस्ट में कुल 80 प्रश्न होते हैं। नीचे दी गई तालिका में वर्गों, विषयों और वेटेज की जानकारी उपलब्ध है।
खंड | टॉपिक | वेटेज |
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता | करेंट अफेयर्स (Current Affairs) सामान्य ज्ञान (Static G.K) | 8-10 13-15 |
English/ हिंदी | त्रुटि (Error Spotting) खाली स्थान भरना : लेख, पूर्वसर्ग इत्यादि (Fill in the Blanks: Articles, Prepositions etc.) वाक्यांश और मुहावरे अर्थ (Phrase and idioms meaning)अनेक शब्द के लिए एक शब्द (One Word Substitution) वाक्यांश प्रतिस्थापन (Phrase replacements)क्लोज टेस्ट (Cloze test) पर्यायवाची एवं विपरीतार्थक (Synonyms & Antonyms) वर्तनी (Spellings) पाठ-बोधन (Reading comprehension) | 3-5 5 3 5 6 3-4 3-4 3-4 5 |
सामान्य बुद्धिमता और तर्क (ssc gd reasoning syllabus in hindi) | समानता (Analogy) संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि (Coding-Decoding) श्रृंखला (Series) क्रम रैंकिंग (Order Ranking) वर्गीकरण (Classifications) दिशा और दूरी (Direction & Distances) वर्णमाला या शब्द परीक्षण (Alphabet or word test) वेन आरेख (Venn diagram) क्लोक और कैलेंडर (Cloak & calendar) पज़ल्स (Puzzles) युक्तिवाक्य (Syllogism) आकृति तर्क (Verbal reasoning) रक्त संबंध (Blood relations) गैर मौखिक तर्क (Non- verbal reasoning) | 2-3 2-3 1-2 1-2 2-3 1-2 0-1 2-3 2-3 2-3 1-2 2-3 1-2 1-2 |
मात्रात्मक योग्यता (ssc gd math syllabus in hindi) | अनुपात और समानुपात (Ratio Proportions) मिश्रण समस्याएं (Mixture Problems) संख्या पद्धति (Number Systems) लाभ और हानि (Profit and Loss) प्रतिशत (Percentage) औसत (Average) सरलीकरण (Simplification) बीजगणित (Algebra) समय और कार्य (Time and work) साधारण ब्याज (Simple Interest) आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretations) गति, समय और दुरी (Speed, Time and Distance) क्षेत्रमिति (Mensuration) | 1-2 2-3 1-2 3-4 4-5 4-5 1-2 1-2 1-2 1-2 1-2 2-3 4-5 |
एसएससी एसएससी जीडी उत्तर कुंजी के साथ एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र भी जारी करेगा। हालांकि, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी जीडी पिछले वर्ष के पेपर (SSC GD previous year paper in Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी पिछले वर्ष के पेपर (SSC GD previous year’s paper in hindi) से छात्रों को एसएससी जीडी 2026 परीक्षा (SSC GD 2026 Exam in hindi) में पूछे गए प्रश्नों के स्तर और प्रकार को समझने में मदद मिलेगी। साथ ही इसके माध्यम से उम्मीदवार एसएससी जीडी सिलेबस हिंदी में बेहतर तरीके से न सिर्फ समझ पाएंगे, बल्कि एसएससी जीडी परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी का आकलन भी कर सकेंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र देखें
Frequently Asked Questions (FAQs)
हां, एसएससी जीडी सिलेबस सभी चरणों के लिए जारी किया जाता है और इसका आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ में उल्लेख किया जाता है।
हां, इससे छात्रों को एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 परीक्षा के विषयों को जानने में मदद मिलेगी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 सिलेबस को उचित समय प्रबंधन के साथ कवर करके कोई भी एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकता है।
हां, सभी प्रासंगिक विषय एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 सिलेबस में उपलब्ध होते हैं।
एसएससी जीडी टेस्ट में चार विषय होते हैं। पेपर को इन्हीं चार विषयों के अनुसार चार भाग - जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स और इंग्लिश/हिंदी में विभाजित किया जाता है। एसएससी जीडी के इन विषयों में कौन से टॉपिक से कितने प्र्श्न पूछे जाते हैं इसकी जानकारी लेख में उपलब्ध है।
एसएससी जीडी पाठ्यक्रम (SSC GD Syllabus in hindi) परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकारी - कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल का पे-स्केल 21,700 से 69,100 तक है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल का काम सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा, शांति व्यवस्था की गतिविधियों, वीआईपी लोगों की सुरक्षा आदि की देखभाल करनी होती है।
एसएससी जीडी पाठ्यक्रम (SSC GD Syllabus in Hindi) में वे विषय, सेक्शन और टॉपिक शामिल होते हैं जिन पर परीक्षा का प्रश्न पत्र आधारित होगा। एसएससी जीडी पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी लेख में देखी जा सकती है।
एसएससी जीडी आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना न्यूनतम आवश्यक पात्रता मानदंड है।
On Question asked by student community
Hey there! Thanks for reaching out to Careers360 about applying for the SSC GD Constable form.
It sounds like you're having some trouble with the application process, specifically with the Aadhar Card, mobile number, and Gmail ID fields. That can be pretty frustrating, I know.
Just to make sure I
Hi there,
Hope you are doing well.
The schedule for the release of SSC GD vacancies is generally announced by the SSC through its official notifications and updates. Generally, SSC GD vacancy notifications are released annually or biennially and they detail the number of available positions, eligibility criteria, and application
Hy aspirant,
Here is a list of books that you may refer for SSC GD :-
SSC GD Constable Guide by Arihant Publications
SSC GD Constable Exam Guide by RPH Editorial Board
SSC GD Constable Recruitment Exam Guide by R. Gupta
SSC GD Constable Practice Work Book by Kiran Prakashan
Hello There,
Humanities\ Arts is a very well-branched stream. It offers various career options that are not talked about widely. So, humanities is a good stream to explore various spheres of life and to make a career out of it. Here are some demanding job profiles for a humanities student.
Yes. The Exam has started. Staff Selection Commission of India is conducting the SSC GD Constable Exam with the purpose of recruiting candidates for the General Duty posts of Constables (GD) in BSF, CISF, ITBP, CRPF and Rifleman in AR. Commission has released its SSC GD Constable 2021 Notification for
Apply for Online M.Com from Manipal University